World History GK Quiz: World War General Knowledge Questions and Answers in Hindi

World War General Knowledge Questions and Answers in Hindi: World war 1 and World war 2 is a very important part of World History. So many questions related to the World war were asked in government examinations like UPSC, PSC, Bank Exams, Railway Exam (RRB NTPC), SSC, Eligibility Tests, State and Central Government Exams, etc. Here we prepare an objective-type quiz on World war 1 and World war 2, this MCQ included the most important gk questions with the answer key.

World History GK – World War Quiz Questions and Answers

Question: प्रथम विश्व युद्ध की शुरुवात किस वर्ष में हुई थी?

(A) 1912

(B) 1914

(C) 1916

(D) 1920

Answer- 1914

Question: पहला विश्व युद्ध किस वर्ष में समाप्त हुआ था?

(A) 1920

(B) 1925

(C) 1918

(D) 1916

Answer- 1918

Question: प्रथम विश्व युद्ध के समय भारत किस देश में कब्जे में था?

(A) यूएस

(B) ब्रिटेन

(C) फ़्रांस

(D) रूस

Answer- ब्रिटेन

Question: पहला विश्व युद्ध कितने वर्षों तक लड़ा गया?

(A) 6 वर्षों तक

(B) 4 वर्षों तक

(C) 2 वर्षों तक

(D) 5 वर्षों तक

Answer- 4 वर्षों तक

Question: दूसरे विश्व युद्ध की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी?

(A) 1918

(B) 1935

(C) 1939

(D) 1949

Answer- 1939

Question: दूसरे विश्व युद्ध का अंत किस वर्ष में हुआ था?

(A) 1939

(B) 1945

(C) 1950

(D) 1955

Answer- 1945

Question: दूसरे विश्व युद्ध का मुख्य कारण क्या था?

(A) जर्मनी का फ़्रांस पर हमला

(B) जर्मनी का पोलैंड पर हमला

(C) सर्बिया का जर्मनी पर हमला

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- जर्मनी का पोलैंड पर हमला

Question: म्यूनिख पैक्ट कब संपन्न हुआ?

(A) 1938

(B) 1945

(C) 1955

(D) 1940

Answer- 1938

Question: जर्मनी ने वर्साय की संधि कब तोड़ी?

(A) 1935

(B) 1940

(C) 1945

(D) 1950

Answer- 1935

Question: दूसरा विश्व युद्ध कितने वर्षों तक लड़ा गया?

(A) 6 वर्षों तक

(B) 4 वर्षों तक

(C) 2 वर्षों तक

(D) 5 वर्षों तक

Answer- 6 वर्षों तक

World War 2 Quiz Questions and Answers

Question: अमेरीका दूसरे विश्व युद्ध का हिस्सा कब बना?

(A) 1941

(B) 1939

(C) 1945

(D) 1944

Answer- 1941

Question: द्वितीय विश्वयुद्ध के समय अमेरिका का राष्ट्रपति कौन था?

(A) वूड्रो विल्सन

(B) फ्रैंकलिन डी. रुजवेल्ट

(C) जॉर्ज बुश

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- फ्रैंकलिन डी. रुजवेल्ट

Question: दूसरे विश्व युद्ध में जर्मनी किस देश की वजह से हारा था?

(A) फ़्रांस

(B) रूस

(C) यूएस

(D) इटली

Answer- रूस

Question: अमरीका ने जापान पर एटम बम कब फैंका था?

(A) 6 अगस्त 1945

(B) 8 सितम्बर 1939

(C) 6 अगस्त 1944

(D) 6 अगस्त 1939

Answer- 6 अगस्त 1945

Question: द्वितीय विश्वयुद्ध में मित्रराष्ट्रों के द्वारा पराजित होने वाला अंतिम देश कौन था?

(A) जर्मनी

(B) इटली

(C) फ़्रांस

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- जर्मनी

Question:  जापान के किन शहरों पर एटम बम गिराया गया था?

(A) ओसाका-टोक्यो

(B) हिरोशिमा और नागासाकी

(C) नारा-कोबे

(D) क्योटो-साप्पोरो

Answer- हिरोशिमा और नागासाकी

Question: प्रथम विश्व युद्ध में यूएस ने कब प्रवेश किया?

(A) 6 अप्रैल 1917

(B) 11 अगस्त 1916

(C) 15 अगस्त 1915

(D) 6 अप्रैल 1918

Answer- 6 अप्रैल 1917

Question: प्रथम विश्व युद्ध के समय यूएस का राष्ट्रपति कौन था?

(A) फ्रैंकलिन डी. रुजवेल्ट

(B) जॉर्ज बुश

(C) वूड्रो विल्सन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- वूड्रो विल्सन

Question: हिटलर ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किस देश पर आक्रमण को धर्मयुद्ध की संज्ञा दी थी?

(A) इंग्लैंड 

(B) सोवियत संघ

(C) पोलैंड

(D) फ़्रांस

Answer- सोवियत संघ

Question: द्वितीय विश्व युद्ध में कितने देशों ने भाग लिया था?

(A) 61

(B) 51

(C) 41

(D) 31

Answer- 61

World War 1 Multiple Choice Questions and Answers

Question: किसकी हत्या की वजह से प्रथम विश्व युद्ध शुरू हुआ था?

(A) हिटलर

(B) आर्चड्यूक फ़र्डिनेंड

(C) वूड्रो विल्सन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- आर्चड्यूक फ़र्डिनेंड

Question: प्रथम विश्व युद्ध में कितने देशों ने भाग लिया था?

(A) 35

(B) 40

(C) 25

(D) 37

Answer- 37

Question: पैरिस के शांति सम्मेलन की सबसे महत्वपूर्ण तथा विस्तृत संधि थी?

(A) न्यूली की संधि

(B) वर्साय की संधि

(C) लुसान की संधि

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- वर्साय की संधि

Question: कब जर्मनी ने पोलैंड पर अपना अधिकार स्थापित कर लिया था?

(A) 27 सितंबर 1939

(B) 15 अगस्त 1940

(C) 27 जनवरी 1941

(D) 27 जून 1939

Answer- 27 सितंबर 1939

Question: जर्मनी ने किस संधि का उल्लंघन किया था?

(A) न्यूली की संधि

(B) वर्साय की संधि

(C) ट्रीयानो की संधि

(D) लुसान की संधि

Answer- वर्साय की संधि

Question: किस संधि को आरोपित संधि के नाम से जाना जाता है?

(A) न्यूली की संधि

(B) वर्साय की संधि

(C) ट्रीयानो की संधि

(D) लुसान की संधि

Answer- वर्साय की संधि

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*