UPHESC Assistant Professor GK Questions from Previous question papers

UPHESC Assistant Professor Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, Assistant Professor पद के लिए 2002 भर्तियाँ करने जा रहा है। आयोग ने इस Recruitment का notification जारी कर उम्मीदवारों को जानकारी दी है। 27 फरवरी 2021 से UPHESC Assistant Professor पद के लिए online application की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, जो कि 26 मार्च 2021 तक चलेगी। उम्मीद करते हैं कि आप सभी ने इन पदों के लिए आवेदन कर अपनी तैयारी करना शुरू कर दिया होगा। जैसे कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की सही ढंग से तैयारी करने के लिए हमें उसके syllabus और old papers को देखना जरूरी होता है। इसलिए इस पोस्ट में हमने आप सभी उम्मीदवारों के लिए कुछ questions साझा किए हैं जो UPHESC Assistant Professor के Previous question papers में पूछे जा चुके हैं।

UPHESC Assistant Professor GK Questions

UPHESC Assistant Professor Previous question papers के बारे में बात करें तो इसे दो सेक्शन में बांटा गया है, पहले सेक्शन में general knowledge सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, वहीँ दूसरे सेक्शन में उस subject से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जो आपके द्वारा चुना गया है। पहले सेक्शन में 30 questions और दूसरे सेक्शन में 70 questions पूछे जाते हैं। हर एक question 2 नम्बर का होता है, यानी यह पूरा question paper 200 अंकों का होता है। नीचे पहले सेक्शन में आने वाले general knowledge सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं। इनमें कुछ प्रश्नों को UPHESC Assistant Professor Previous question papers से लिया गया है। इस Practice set को हल कर आप यह जांच कर सकते हैं कि आप इस परीक्षा के लिए कितने तैयार हैं।

UPHESC Assistant Professor Previous question papers (Practice Set)

Question: पोंगल किस राज्य का त्योहार है?

A. पंजाब

B. तमिलनाडु

C. मध्यप्रदेश

D. आंध्रप्रदेश

Answer- तमिलनाडु

Question: सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है?

A. मंगल

B. बुध

C. शुक्र

D. शनि

Answer- शुक्र 

Question: कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौनसा है?

A. सोना

B. चांदी

C. हीरा

D. एलुमिनियम

Answer- हीरा 

Question: भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ? 

A. 1850

B. 1855

C. 1860

D. 1853

Answer- 1853 

Question: संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले भारतीय कौन थे? 

A. जवहार लाल नेहरू

B. अटल बिहारी वाजपेयी

C. नरेंद्र मोदी

D. इनमें से कोई नहीं

Answer- अटल बिहारी वाजपेयी

UPHESC Assistant Professor GK Quiz

Question: धनराज पिल्ले किस खेल से सम्बंधित हैं?

(A) शतरंज

(B) क्रिकेट

(C) हॉकी

(D) टेनिस

Answer- हॉकी

Question: खरीफ की फसल कब कटती है?

(A) जनवरी-फ़रवरी

(B) जून-जुलाई

(C) सितम्बर-अक्टूबर

(D) नवम्बर दिसंबर

Answer- सितम्बर-अक्टूबर

Question: नाईट वाच मैन किस खेल से सम्बंधित है?

(A) हॉकी

(B) फुटबॉल

(C) स्विमिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- क्रिकेट

Question: जय-जवान, जय किसान का नारा किसने दिया?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) डॉ. भीमराव आम्बेडकर

(D) गाँधी जी

Answer- लाल बहादुर शास्त्री

Question: दिल्ली को भारत की राजधानी किस वर्ष बनाया गया?

(A) 1919

(B) 1920

(C) 1911

(D) 1947

Answer- 1911

Question: किस वर्ष ताजमहल को Seven wonders of the world में शामिल किया गया?

(A) 2001

(B) 2002

(C) 2005

(D) 2007

Answer- 2007

Question: सबसे ज्यादा नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?

(A) मध्यप्रदेश

(B) राजस्थान

(C) महाराष्ट्र

(D) आसम

Answer- मध्यप्रदेश

Question: भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौनसा है?

(A) आम

(B) बरगद

(C) ताड़

(D) केल

Answer- बरगद

Question: नर्मदा नदी का उद्गम स्थल किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) गुजरात

(C) मध्यप्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Answer- मध्यप्रदेश

Question: उत्तर प्रदेश राज्य एक्ट पर गवर्नर जनरल द्वारा कब हस्ताक्षर किए गए?

A. 10 मार्च 1948

B. 7 दिसम्बर 1947

C. 7 जनवरी 1947

D. 19 दिसम्बर 1948

Answer- 7 दिसम्बर 1947

Previous question papers PDF Download

Question: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर सबसे अधिक समय तक रहने वाले व्यक्ति का नाम बताइए ?

A. हेमवती नंदन बहुगुणा

B. श्री नारायण दत तिवारी

C. चौधारी चरण सिंह

D. हेमवती नंदन बहुगुणा

Answer- हेमवती नंदन बहुगुणा 

Question: रतौंदी किस विटामिन की कमी से होता है?

(A) विटामिन A

(B) विटामिन C

(C) विटामिन D

(D) विटामिन K

Answer- विटामिन A

Question: जलियांवाला बाग़ हत्याकांड कब हुआ था?

(A) 1914

(B) 1920

(C) 1919

(D) 1925

Answer- 1919

Question: लौह पुरुष किस महा-पुरुष को कहा जाता है?

(A) भगत सिंह

(B) सरदार पटेल

(C) सुखदेव

(D) लाल बहादुर शास्त्री

Answer- सरदार पटेल

Question: किसान मित्र योजना का प्रारंभ किस वर्ष में हुआ था?

A. 2012

B. 2002

C. 2000

D. 1998

Answer- 2002 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*