इस पोस्ट में आपके साथ UP Aided Assistant Teacher 2022 (Super TET) की भर्ती सम्बंधित जानकारी जैसे Uttar Pradesh (UP) Assistant Teacher Syllabus 2022 in Hindi, Online registration, exam pattern, UP Junior high school teacher Syllabus 2022 pdf download, Uttar Pradesh Aided Assistant Teacher & Principle vacancy information साझा की गई है।
UP Aided Assistant Teacher Detail in Hindi (Super TET2022
UP Aided Assistant Teacher Syllabus & Other Detail
Uttar Pradesh Examination Regulatory Authority ने जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की भर्ती के आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। UP Aided Assistant Teacher Exam 2022 का नोटिफिकेशन 25 फ़रवरी को जारी कर दिया गया था। इस परीक्षा के अंतर्गत प्रधानाध्यापक के 390 और सहायक अध्यापकों के 1504 पदों पर भर्ती की जावेगी। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अधिकारिक वेबसाइट https://updeled.gov.in/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तारीख 17 मार्च है।
UP Aided Assistant Teacher Application Form Fee
UP Aided Assistant Teacher Exam 2022 आवेदन शुल्क की बात करें तो यदि आप सहायक अध्यापक के पद के लिए आवेदन करते हैं तो सामान्य/अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 700/-, एससी-एसटी के लिए 500/- और दिव्यांग के लिए 300/- रुपए निर्धारित की गई है। वहीँ यदि आप प्रधानाध्यापक पद या दोनों पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सामान्य / अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 900/-, एससी-एसटी के लिए 700/- और दिव्यांग के लिए 400 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।
UP Aided Assistant Teacher Exam Pattern 2022
यदि आप सहायक अध्यापक के लिए आवेदन करते हैं तो आपको एक पेपर देना होगा, जबकि प्रधानाध्यापक पद के लिए आपको दो पेपर देने होंगे। सहायक अध्यापक (Assistant Teacher) के लिए सामान्य ज्ञान का पेपर देना अनिवार्य होगा। UP Aided Assistant Teacher Exam syllabus में भाषा (अंग्रेजी / हिंदी / संस्कृत) या सामान्य अध्ययन या विज्ञान और गणित शामिल हैं, जिनमें से किसी एक का चयन आपको करना होगा। प्रधानाध्यापक (Principal) पद के लिए होने वाला पहला पेपर 50 अंक और दूसरा पेपर 100 अंकों का होगा। पहले पेपर में कानून, नियम और सरकार के आदेशों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे, वहीँ दूसरे पेपर में स्नाकोत्तर स्तर का सामान्य प्रशासनिक क्षमता और अन्य विषयों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
UP Aided Assistant Teacher Exam Syllabus Download PDF
नीचे आपको अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, सामान्य अध्ययन, विज्ञान और गणित से संबंधित टॉपिक दिए गए हैं जो UP Aided Assistant Teacher Exam Syllabus का हिस्सा हैं। साथ ही इस पेज के नीचे आप Supar TET 2021 PDF download भी कर सकते हैं।
Hindi Language Syllabus
हिन्दी साहित्य एवं भाषा का इतिहास
व्याकरण
अपठित गद्यांश
प्रमुख लेखकों/कवियों का सामान्य परिचय एवं उनकी कृतियाँ
Sanskrit Language Syllabus
संस्कृत साहित्य एवं भाषा का इतिहास
व्याकरण
अपठित गद्यांश तथा पद्यांश
प्रमुख लेखकों/कवियों का सामान्य परिचय एवं उनकी कृतियाँ
English Language Syllabus
History of English Literature and Language
Unseen Passage
Grammar
Writers, General Introduction and their work
UP Aided Assistant Teacher Exam Science Syllabus
Science in Everyday Life, Discovery and invention, Anthropology and Technology
Fibres and Fabrics, Synthetic Fibres
Living things and non-living things
Microorganisms, Animals and Plants
Cell tissues and organ system
Adolescence and Disability
Nutrition and Food, Health and Hygiene
Water cycle, Nutrition cycle, Crop production
Measurement & Distance, Motion, Force, Magnetic Force
Light and Reflection, Sound, Energy
The states of Matter, Structure, and nature of Matter
Leave a Reply