Union Budget 2021-22 GK Questions and Answers In Hindi

Union Budget 2021-22 GK Questions- Every year, on 1 February union budget presented by the Indian finance minister. In the government exam papers, so many times asked questions about the Union Budget. Here we collected the most important objective type GK Question and Answer related to Union Budget 2021-22 and its history. This MCQ’s GK questions are important for top government examinations like UPSC, PSC, Bank Exams, Railway Exam (RRB NTPC), SSC, Eligibility Tests, State and Central Government Exams, etc.

Union Budget 2021-22 GK Questions and Answers In Hindi

Question: किस वर्ष में पहली बार पेपर रहित यूनियन बजट पेश किया गया था?

(A) वर्ष 2020

(B) वर्ष 2021

(C) वर्ष 2019

(D) वर्ष 2018

Answer- वर्ष 2021

Question: बजट 2021-22 में किस आयु वर्ग के सीनियर सिटीजन (जो केवल पेंशन और जमा से ब्याज पाते हैं ) को टैक्स में राहत दी गयी है?

(A) 60 वर्ष से ज्यादा

(B) 50 वर्ष से ज्यादा

(C) 70 वर्ष से ज्यादा

(D) 75 वर्ष से ज्यादा

Answer- 75 वर्ष से ज्यादा

Question: सरकार की विनिवेश रणनीति के एक हिस्से के रूप में 2021-22 में किस कंपनी का आईपीओ लॉन्च किया जाएगा?

(A) एयर इंडिया (Air India

(B) एलआईसी (Life Insurance Corporation)

(C) स्टैट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- एलआईसी (Life Insurance Corporation)

Question: बजट 2021-22 में भारतीय रेलवे के लिए कितनी राशि आवंटित की गयी है?

(A) 2,15,000 करोड़ रु.

(B) 1,41,000 करोड़ रु.

(C) 1,10,055 करोड़ रु.

(D) 3,05,984 करोड़ रु.

Answer- 1,10,055 करोड़ रु.

Question: बजट 2021 में बीमा क्षेत्र में FDI सीमा को 74% तक बढ़ा दिया गया है। पिछली FDI सीमा क्या थी?

(A) 62%

(B) 49%

(C) 55%

(D) 35%

Answer- 49%

Question: वित्त मंत्रालय ने बजट 2021-22 में COVID-19 वैक्सीन के लिए कितनी राशि प्रदान की है?

(A) 25,000 करोड़ रु.

(B) 45,000 करोड़ रु.

(C) 30,000 करोड़ रु.

(D) 35,000 करोड़ रु.

Answer- 35,000 करोड़ रु.

Question: केंद्र सरकार द्वारा उज्वला योजना किस वर्ष लॉन्च की गयी थी?

(A) वर्ष 2017

(B) वर्ष 2016

(C) वर्ष 2015

(D) वर्ष 2014

Answer- वर्ष 2015

Question: पेपर रहित यूनियन बजट के लिए कौन-सा एप लॉन्च किया गया था?

(A) योनो मोबाइल एप

(B) द बजट एप

(C) यूनियन बजट मोबाइल एप

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- यूनियन बजट मोबाइल एप

Question: यूनियन बजट मोबाइल एप में कितनी भाषाएं सम्मिलित की गयी थीं?

(A) एक (सिर्फ अंग्रेजी)

(B) दो (अंग्रेजी और हिंदी)

(C) तीन (अंग्रेजी, हिंदी और मराठी)

(D) चार (अंग्रेजी, हिंदी, मराठी और तमिल)

Answer- दो (अंग्रेजी और हिंदी)

Question: डिजिटली जनगणना की घोषणा किस वार्षिक बजट के दौरान की गई थी?

(A) 2019-20

(B) 2020-21

(C) 2021-22

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- 2021-22

Question: यूनियन बजट मोबाइल एप किसने बनाया?

(A) इंफोसिस

(B) टेक महिंद्रा

(C) टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस

(D) राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) 

Answer-  राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) 

Question: रेल बजट को केंद्रीय बजट में कब सम्मिलित किया गया था?

(A) वर्ष 2021

(B) वर्ष 2019

(C) वर्ष 2016

(D) वर्ष 2018

Answer- वर्ष 2016

Question: सरकार कब तक ‘क्षय रोग’ (Tuberculosis) को खत्म करना चाहती है?

(A) 2025

(B) 2030

(C) 2027

(D) 2022

Answer- 2025


Question: बजट ड्राफ्ट पेपर किस रंग का होता है?

(A) पीला रंग

(B) लाल रंग

(C) नीला रंग

(D) सफ़ेद रंग

नीला रंग

Question: किस वित्त मंत्री ने यूनियन बजट 2021-22 पेश किया था?

(A) राजनाथसिंह

(B) अनुराग ठाकुर

(C) निर्मला सीतारमण

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-  निर्मला सीतारमण

Question: किस वित्त मंत्री ने सबसे ज्यादा 10 बजट पेश किये थे?

(A) निर्मला सीतारमण

(B) मोरारजी देसाई

(C) अरुण जेटली

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- मोरारजी देसाई


Question: वर्ष 2014 में सबसे लंबा बजट भाषण किस वित्त मंत्री के द्वारा दिया गया था?

(A) पी चिदंबरम

(B) मोरारजी देसाई

(C) अरुण जेटली

(D) निर्मला सीतारमण

Answer- अरुण जेटली

Union Budget 2021-22 MCQ in Hindi

Question: वार्षिक बजट पेश करने वाली देश की प्रथम महिला कौन थीं?

(A) निर्मला सीतारमण

(B) इंदिरा गाँधी

(C) सोनिया गाँधी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-  इंदिरा गाँधी

Question: भारत में पहला बजट किसने पेश किया था?

(A) आरके शनमुखन चेट्टी

(B) जेम्स विल्सन

(C) एडम स्मिथ

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- जेम्स विल्सन

Question: निम्नलिखित में से किस प्रधानमंत्री ने बजट पेश किया है?

(A) जवहार लाल नेहरू

(B) इंदिरा गांधी

(C) राजीव गांधी

(D) ये सभी

Answer- ये सभी

Question: अंग्रेजी परंपरा के मुताबिक, बजट शाम 5 बजे पेश होता था, वर्ष 2001 में इसे बदलकर 11 बजे कर दिया गया था, किस वित्तमंत्री द्वारा पहली बार बजट को 11 बजे पेश किया गया था?

(A) यशवंत सिन्हा

(B) पी चिदम्बरम

(C) जसवंत सिंह

(D) मनमोहन सिंह

Answer- यशवंत सिन्हा

Question: स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया था?

(A) इंदिरा गांधी

(B) जॉन मथाई

(C) जवहार लाल नेहरू

(D) आरके शनमुखन चेट्टी

Answer- आरके शनमुखन चेट्टी

Question: भारत के किस वार्षिक केंद्रीय बजट को काला बजट कहा जाता है?

(A) बजट 2020-21

(B) बजट 2016-17

(C) बजट 1973-74

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- बजट 1973-74

Question: भारत में आयकर प्रारम्‍भ करने में कौन उत्‍तरदायी था?

(A) एडम स्मिथ

(B) जेम्स विल्सन

(C) पी. सी. महालनोबिस

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- जेम्स विल्सन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*