Taj Mahal General Knowledge Questions and Answers in Hindi

Taj Mahal General Knowledge Questions and Answers in Hindi: Taj Mahal is a very important part of Indian History. So many questions related to Taj Mahal were asked in government examinations like UPSC, PSC, Bank Exams, Railway Exam (RRB NTPC), SSC, Eligibility Tests, State and Central Government Exams, etc. Here we prepare a Quiz on Taj mahal, this MCQ included the most important gk questions with the answer key.

Taj Mahal GK Questions in Hindi

Question: ताज महल के निर्माण में कितना समय लगा था?

(A) 25 वर्ष

(B) 30 वर्ष

(C) 20 वर्ष

(D) 35 वर्ष

Answer- 20 वर्ष

Question: ताजमहल के मुख्य वास्तुकार का नाम क्या था?

(A) उस्ताद अफजल लाहौरी

(B) उस्ताद सिकंदर

(C)  उस्ताद अहमद लाहौरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- उस्ताद अहमद लाहौरी

Question: ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) गंगा

(B) नर्मदा

(C) जमुना

(D) यमुना

Answer- यमुना

Question: ताजमहल मुग़ल वंश के किस शासक ने बनवाया था?

(A) बाबर

(B) औरंगजेब

(C)  अकबर

(D) शाहजहाँ

Answer- शाहजहाँ

Question: ताजमहल का निर्माण करवाने वाले शाहजहाँ मुग़ल वंश के कौन से शासक थे?

(A) पहले

(B) तीसरे

(C)  पांचवें

(D) चौथे

Answer- पांचवें

Question: शाहजहाँ की पत्नी मुमताज़ की मृत्यु मध्यप्रदेश के किस जिले में हुई थी?

(A) भोपाल

(B) इंदौर

(C) बुरहानपुर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- बुरहानपुर

Question: किस वर्ष में ताजमहल को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का हिस्सा बनाया गया?

(A) 1988

(B) 1983

(C)  1980

(D) 1987

Answer- 1983

Question: किस वर्ष ताजमहल को Seven wonders of the world में शामिल किया गया?

(A) 2001

(B) 2002

(C) 2005

(D) 2007

Answer- 2007

Question: किस वर्ष में ताजमहल बनकर तैयार हो गया था?

(A) 1666

(B) 1632

(C)  1653

(D) 1655

Answer- 1653

Question: ताजमहल की दीवारों पर क़ुरान की आयतों को किसने अंकित किया था?

(A) अब्दुल हक़

(B) स्ताद अहमद लाहौरी

(C)  सिकंदर शेख

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- अब्दुल हक़

Taj Mahal General Knowledge Questions with Answers

Question: देश के दूसरे ताजमहल की संज्ञा किसे दी गई है?

(A) चार मीनार

(B) बीबी का मकबरा

(C)  ताजुल मस्जिद

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- बीबी का मकबरा

Question: ताजमहल का निर्माण कार्य किस वर्ष में शुरू किया गया था?

(A) 1635

(B) 1646

(C)  1632

(D) 1630

Answer- 1632

Question: ताजमहल के निर्माण में उपयोग किया गया संगमरमर कहाँ से लाया गया था?

(A) मध्यप्रदेश

(B) राजस्थान

(C) दिल्ली

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- राजस्थान

Question: ताजमहल कितनी भूमि के क्षेत्रफल में फैला है?

(A) 12 हेक्टेयर

(B) 15 हेक्टेयर

(C)  22 हेक्टेयर

(D) 17 हेक्टेयर

Answer- 17 हेक्टेयर

Question: ताजमहल की हाईट कितनी है?

(A) 50 मीटर

(B) 45 मात्र

(C)  73 मीटर

(D) 70 मीटर

Answer- 73 मीटर

Question: ताजमहल बनाने में कितना खर्चा आया था?

(A) 30 मिलियन

(B) 40 मिलियन

(C)  42 मिलियन

(D) 32 मिलियन

Answer- 32 मिलियन

Question: किस कारण ताजमहल को क्षति पहुँच रही है?

(A) यमुना नदी की वजह से

(B) पर्येटकों की वजह से

(C) वायु प्रदुषण से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- वायु प्रदुषण से

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*