[All Subjects] SSB Odisha Lecturer Syllabus 2021 & Exam Pattern Download PDF

SSB Odisha Lecturer Syllabus 2021: ओडिशा राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड (SSB) द्वारा notification जारी किया गया, जिसमें राज्य के विश्वविद्यालयों में लेक्चरर के पदों पर भर्ती के बारे में जानकारी दी गई। ssb odisha lecturer recruitment 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए अंतिम तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। अधिकारिक वेबसाईट पर इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो भी अभ्यार्थी इस वेकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे इस पोस्ट में SSB Odisha Lecturer Syllabus 2021, Exam Pattern समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पा सकते हैं। आप SSB Odisha Syllabus PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं।

OrganizationSSB Odisha
Name of the ExamSSB Odisha lecturer recruitment 2021
No. of Posts972
Application ModeOnline
Application DateStart Date- 22 March 2021
Last Date- 21 April 2021
Exam DateTo Be Notified Soon
Official Websitessbodisha.nic.in

SSB Odisha Lecturer Syllabus 2021

ओडिशा राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने 972 लेक्चरर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। 972 पदों में से 159 पद इंग्लिश के, 135 पद राजनीति विज्ञान के, 134 पद कॉमर्स, समेत अन्य विषयों के लेक्चरर की भर्ती के लिए होंगे। अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है, वहीँ 21 अप्रैल 2021 आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आप इस वेकेंसी के लिए आवेदन के सकते हैं।

SSB Odisha Lecturer Exam Pattern & Other Detail

21 से 42 वर्ष की उम्र सीमा वाले अभ्यार्थी SSB Odisha Lecturer Recruitment के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यार्थी जिस भी विषय के लिए आवेदन कर रहा है, उस विषय से सम्बंधित मास्टर डिग्री कम से कम 55 प्रतिशत के साथ होनी चाहिए। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य कैटेगिरी के लिए 500 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि SC/ST/OBC/PWD के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए तय किया गया है। SSB Odisha Lecturer Exam Pattern पर नजर डाली जाए तो इसमें अभ्यार्थी का 200 नंबर का ऑब्जेक्टिव टाइप रिटर्न परीक्षा होगी। दिए गए प्रश्न पत्र को 3 घंटे में हल करना होगा। 

SSB Odisha Syllabus 2021 All Subjects PDF

नीचे दी गई तालिका में Sanskrit, Home Science, Computer Science, Zoology, Commerce, Mathematics समेत सभी विषयों से सम्बंधित Syllabus दिया गया है। आपने इस वेकेंसी के तहत जिस भी विषय के लिए आवेदन किया है, आप उस विषय के सिलेबल की लिंक पर क्लिक करके SSB Odisha Lecturer Syllabus PDF download कर सकते हैं।

Download PDF of SSB Odisha Syllabus All subjects :

Read Also:- शहीद दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

1 Comment on “[All Subjects] SSB Odisha Lecturer Syllabus 2021 & Exam Pattern Download PDF

Leave a Reply to gkcorner Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*