Sports GK in Hindi: General Knowledge Questions and Answers -खेल संबंधी सामान्य ज्ञान
Sports GK in Hindi: Sports General Knowledge Questions are very important for the Indian government examination. In exam papers, so many times asked gk questions related to famous sports person and games like Cricket, Football, Hockey, Badminton, Tennis, etc. Here we collected the most important GK Question with Answer in Hindi about Sports. These top GK questions are important for top government competitive exams like UPSC, PSC, Bank Exams, Railway Exam, SSC, Eligibility Tests, State and Central Government Exams, etc.
Question: मुक्केबाजी में रिंग का आकार कितना होता है?
(A) 3.7 × 3.7 से 6.10 × 6.10 मी.
(B) 3.6 × 3.6 से 6.11 × 6.11 मी.
(C) 3.6 × 3.6 से 6.10 × 6.10 मी.
(D) 3.8 × 3.8 से 6.10 × 6.10 मी.
Answer- 3.6 × 3.6 से 6.10 × 6.10 मी.
Question: दुनिया के सबसे क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदल कर क्या रखा गया?
(A) अटल विहारी वाजपेई
(B) एपी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम
(C) नरेंद्र मोदी स्टेडियम
(D) रामनाथ कोविंद स्टेडियम
Answer- नरेंद्र मोदी स्टेडियम
Question: टेनिस की कौन सी स्पर्धाओं को ग्रैंड स्लैम स्पर्धाएं कहा जाता है?
(A) आस्ट्रेलियाई ओपन
(B) फ्रेंच ओपन
(C) विम्बलडन
(D) ये सभी
Answer- ये सभी
Question: अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स एमच्योर फेडरेशन की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1915
(B) 1917
(C) 1920
(D) 1912
Answer- 1912
Question: ‘क्रिकेट का जन्मदाता’ कौन से देश को कहा गया है?
(A) भारत को
(B) वेस्ट इंडीज को
(C) ऑस्ट्रेलिया को
(D) इंग्लैंड को
Answer- इंग्लैंड को
Question: वॉलीवॉल खेल का जनक किसे कहा जाता है?
(A) ध्यानचंद
(B) विलियम जे मॉर्गन
(C) डॉन ब्रेडमैन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- विलियम जे मॉर्गन
Question: ‘रंगास्वामी कप’ किस खेल से संबंधित राष्ट्रीय प्रतियोगिता है?
(A) तैराकी से
(B) हॉकी से
(C) टेनिस से
(D) क्रिकेट से
Answer- हॉकी से
Question: नाईट वाच मैन किस खेल से सम्बंधित है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) स्विमिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- क्रिकेट
Question: क्रिकेट में उपयोग की जाने वाली गेंद का मानक वजन कितना होता है?
(A) 140 ग्राम-151 ग्राम
(B) 155 ग्राम-168 ग्राम
(C) 150 ग्राम-161 ग्राम
(D) 160 ग्राम-168 ग्राम
Answer- 155 ग्राम-168 ग्राम
Question: शतरंज खेल में खाने या वर्ग की संख्या कितनी होती है?
(A) 62
(B) 66
(C) 58
(D) 64
Answer- 64
Question: ‘टू हेल विद हॉकी’ नामक पुस्तक की रचना किस हॉकी खिलाड़ी द्वारा की गई है?
(A) धनराज पिल्लै
(B) असलम शेर खाँ
(C) ध्यानचंद
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- असलम शेर खाँ
Question: ‘ब्लो’ किस खेल से संबंधित शब्द है?
(A) मुक्केबाजी
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) टेनिस
Answer- मुक्केबाजी
Question: फुटबॉल के गोल पोस्ट की चौड़ाई?
(A) 25.66 फीट
(B) 25.00 फीट
(C) 26.66 फीट
(D) 24.66 फीट
Answer- 24.66 फीट
Question: योर्कर शब्द किस खेल से सम्बंधित है?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) बैडमिन्टन
(D) हॉकी
Answer- क्रिकेट
Question: ‘टू कलर्स’ किसकी आत्मकथा है?
(A) कपिल देव
(B) डॉन ब्रेडमैन
(C) एडम गिलक्रिस्ट
(D) सचिन तेंडुलकर
Answer- एडम गिलक्रिस्ट
Question: मिताली राज किस खेल से सम्बंधित हैं?
(A) टेनिस
(B) क्रिकेट
(C) बैडमिंटन
(D) मुक्केबाजी
Answer- क्रिकेट
Question: किन दो देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट की एशेज सीरीज खेली जाती है?
(A) ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया-इंडिया
(C) इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका
(D) इंडिया-पाकिस्तान
Answer- ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड
Question: इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाला बल्लेबाज कौन था?
(A) वीरेंद्र सहवाग
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) रोहित शर्मा
(D) कपिल देव
Answer- सचिन तेंदुलकर
Question: प्रथम एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप किस वर्ष में खेला गया था?
(A) 1971
(B) 1972
(C) 19 78
(D) 1975
Answer- 1975
Question: भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है?
(A) कुश्ती
(B) कबड्डी
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी
Answer- हॉकी
Question: हॉकी में पेनाल्टी स्ट्रोक कितनी दूरी से मारा जाता है?
(A) 8 गज
(B) 10 गज
(C) 11 गज
(D) 12 गज
Answer- 8 गज
Question: “क्यू” किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) बैडमिन्टन
(B) बास्केटबॉल
(C) बेसबॉल
(D) बिल्यिर्ड्स
Answer- बिल्यिर्ड्स
Question: गगन नारंग किस खेल के लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) मोटरकार रेसर
(B) क्रिकेटर
(C) एयर राइफल शूटर
(D) फुटबॉलर
Answer- एयर राइफल शूटर
Question: परिमार्जन नेगी ने निम्नलिखित में से कौन-से खेल में विशिष्टता दिखायी है?
(A) विलियर्ड्स
(B) तैराकी
(C) शतरंज
(D) भारत्तोलन
Answer- शतरंज
Question: षणमुगम वेंकटेश निम्नलिखित खेलों में से किस एक के उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं?
(A) टेनिस
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) बास्केटबॉल
Answer- फुटबॉल
Question: ‘चेकमेट’ किस खेल से सम्बंधित शब्द है?
(A) शतरंज
(B) बास्केटबॉल
(C) कबड्डी
(D) आईस हॉकी
Answer- शतरंज
Question: राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 15 अगस्त
(B) 16 अगस्त
(C) 20 अगस्त
(D) 29 अगस्त
Answer- 29 अगस्त
Question: क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) दुबई
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैंड
(D) भारत
Answer- दुबई
Question: भारत के पहले टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे?
(A) लाला अमरनाथ
(B) सी. के. नायडू
(C) कपिल देव
(D) रवि शास्त्री
Answer- सी. के. नायडू
Question: सबसे पहले राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले क्रिकेटर का नाम क्या है?
(A) कपिल देव
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) रविन्द्र जडेजा
(D) महेंद्र सिंह धोनी
Answer- सचिन तेंदुलकर
Question: भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाली प्रथम महिला कौन-थी?
(A) मिताली राज
(B) मेरी लीला रो
(C) सानिया मिर्ज़ा
(D) गीता फोगट
Answer- मेरी लीला रो
Question: ओलम्पिक खेल कितने वर्षों के अंतराल में आयोजित किए जाते है?
(A) 4 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 5 वर्ष
Answer- 4 वर्ष
Leave a Reply