GK Science Questions in Hindi| Science GK Quiz in Hindi

GK Science Questions in Hindi: IAS, PSC, UPSC, Railway, and SSC, all these exams are very important for candidates who are preparing for the government job. As you know, mathematics, reasoning, current affair, and science are the basic part of the Competition Exams syllabus. GK Corner is focusing on all these basic subjects for helping you. Now this time we prepare GK Questions related to Science. By solving GK Quiz in Hindi you can Easily Get 1-2 marks in Examination. Below given questions are asked so many times in competition exams. So Regularly practice these questions to get a good score in General Knowledge Section.

Science Gk question in Hindi For All Competition Exams

IAS, PSC, UPSC, Railway और SSC सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam GK Quiz) में विज्ञान (GK Questions related to Science) से सम्बंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं| इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र में ज्यादातर प्रश्न NCRT की किताबों (NCRT Science Quiz In Hindi) में से पूछे जाते हैं, इसीलिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को कक्षा 6 से लेकर 12 तक की NCRT किताबों को पढने की सलाह दी जाती है| साथ ही परीक्षा से सम्बंधित पुराने प्रश्न पत्र भी बेहद महत्वपूर्ण होते हैं| कई प्रश्नों को आगामी परीक्षा के प्रश्नपत्रों में दोबारा पूछा जाता है| नीचे दिए गए वैकल्पिक प्रश्न NCRT की किताबों और प्रतियोगी परीक्षाओं के पुराने प्रश्नपत्रों से लिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न हैं| परीक्षा से पहले ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए अच्छा विकल्प है|

GK Questions related to Science

Question 1: कंदुकखल्लिका संधि शरीर के किन दो हिस्सों को जोडती है?

(A) अग्रपाद को कंधे से

(B) पंजे को कलाई से

(C) गर्दन को पीठ से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – अग्रपाद को कंधे से

Question 2: निम्न में कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है ?

(A) कॉपर

(B) लेड

(C) कैल्शियम

(D) मैग्निशियम

Answer – कॉपर

Question 3: मनुष्य की खोपड़ी में कितनी हड्डियां होती हैं?

(A) 28

(B) 23

(C) 22

(D) 15

Answer – 22

Question 4: कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है ?

(A) सिल्वर

(B) सोना

(C) लेड

(D) पोटेशियम

Answer – पोटेशियम

Question 5: खोपड़ी में पाई जाने वाली हड्डियाँ किस संधि से जुडी रहती हैं?

(A) हिंज संधि

(B) कंदुकखल्लिका संधि

(C) अचल संधि

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – अचल संधि

Question 6: रक्त के थक्का बनने में सहायक विटामिन है ?

(A) K

(B) B

(C) A

(D) D

Answer – K

Question 7: शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौनसी होती है?

(A) स्टेपीज़

(B) फीबुल

(C) फीमर

(D) टिबिया

Answer –  फीमर

Question 8: कौन-से दो रंगों को मिश्रित करने से हरा रंग तैयार होता है

(A) नारंगी-बैंगनी

(B) नारंगी-काला

(C) लाल-काला

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – नारंगी-बैंगनी

Question 9: शरीर की सबसे छोटी हड्डी का नाम क्या है?

(A) फीमर

(B) टिबिया

(C) स्टेपीज़

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer –  स्टेपीज़

Question 10: मानव का सबसे व्यस्त अंग है?

(A) ह्रदय

(B) हाथ

(C) पैर

(D) दिमाग

Answer – ह्रदय

Question 11: हथेली की हड्डी को क्या कहा जाता है?

(A) कार्पल

(B) फीमर

(C) स्टेपीज़

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – कार्पल

Question 12: हास्य गैस का रासायनिक नाम है?

(A) नाइट्रस ऑक्साइड

(B) नाइट्रोजन

(C) अमोनिया

(D) क्लोरो-फ्लोरो

Answer – नाइट्रस ऑक्साइड

Question 13: कौनसी संधि सर्वाधिक सीमा तक गति प्रदान करती है?

(A) हिंज संधि

(B) कंदुकखल्लिका संधि

(C) अचल संधि

(D) धुराग्र संधि

Answer – कंदुकखल्लिका संधि 

Question 14: मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह…

(A) उदासीन

(B) क्षारीय

(C) अम्लीय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – क्षारीय

Question 15: धुराग्र संधि शरीर की किन दो हिस्सों को जोडती है?

(A) अग्रपाद को कंधे से

(B) सिर और गर्दन को

(C) कोहली

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – सिर और गर्दन को

Question 16: मानव शरीर में कितने प्रकार की संधियां होती हैं?

(A) 5

(B) 6

(C) 8

(D) 7

Answer – 5

Question 17: शरीर की सबसे प्रबल अस्थि कौनसी होती है?

(A) जबड़े की

(B) गर्दन की

(C) भुजा की

(D) जांघ की

Answer –  जबड़े की

Question 18: वृद्धावस्था में मानव की हड्डिय कमजोर क्यों हो जाती हैं?

(A) कैल्शियम की कमी से

(B) आयोडीन की कमी से

(C) आयरन की कमी से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – कैल्शियम की कमी से

Question 19: प्रोटीन का पाचन कहाँ से प्रारम्भ होता है?

(A) उदर

(B) छोटी आंत

(C) मुख गुहा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – उदर

Question 20: पेप्सिन क्या है?

(A) हार्मोन

(B) खनिज

(C) विटामिन

(D) एंजाइम

Answer – एंजाइम

Question 21: जंग रहित लोहा बनाने में प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है

(A) एल्यूमीनियम

(B) कार्बन

(C) क्रोमियम

(D) टिन

Answer – क्रोमियम

Question 22: मानव हृदय में कक्षों की संख्या कितनी है?

(A) 4

(B) 2

(C) 3

(D) 5

Answer – 4

Question 23: नीलगाय निम्नलिखित में से किस प्रजाति में आती है?

(A) गाय

(B) बकरी

(C) भेड़

(D) हिरण

Answer – हिरण

Question 24: अल्कोहल-जल मिश्रण से जल को अलग किया जा सकता है?

(A) निस्तारण द्वारा

(B) वाष्पन द्वारा

(C) आसवन द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – आसवन द्वारा

Question 25: निम्नलिखित में से किसने न्यूटन से पहले ही बता दिया था कि सभी वस्तुएं पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं?

(A) आर्यभट्ट

(B) गौतम बुद्ध

(C) ब्रम्हागुप्त

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – ब्रम्हागुप्त

Question 26: पृथ्वी का पलायन वेग कितना है

(A) 15 km/sec

(B) 21.1 km/sec

(C) 7.0 km/sec

(D) 11.2 km/sec

Answer – 11.2 km/sec

Question 27: किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगती हैं?

(A) लैक्टिक एसिड

(B) पाइरुबिक एसिड

(C) बेन्जोइक एसिड

(D) यूरिक एसिड

Answer – लैक्टिक एसिड

Question 28: परमाणु नाभिक के अवयव हैं?

(A) इलेक्ट्रोन और प्रोटोन

(B) इलेक्ट्रोन और न्यूट्रॉन

(C) प्रोटोन और न्यूट्रॉन

(D) प्रोटोन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रोन

Answer – प्रोटोन और न्यूट्रॉन

Question 29: पौधे के कौन से भाग से हल्दी प्राप्त होती है?

(A) जड़

(B) फल

(C) पुष्प

(D) तना

Answer – तना

Question 30: निम्न पदार्थों में से कौन सा पदार्थ खाने की वस्तुओं के परिरक्षण में प्रयोग होता है?

(A) साइट्रिक एसिड

(B) पोटेशियम क्लोराइड

(C) सोडियम बेंजोएट

(D) सोडियम क्लोराइड

Answer – सोडियम बेंजोएट

Question 31: मांसपेशियों को हड्डी से जोड़ने वाले उत्तक को क्या कहते हैं?

(A) उपास्थि

(B) लिगामेंट

(C) टेंडन

(D) अन्तराकाशी द्रव

Answer – टेंडन

Question 32: कौन सा विटामिन हमारे शरीर में सबसे अधिक तीव्रता से बनता है ?

(A) विटामिन D

(B) विटामिन A

(C) विटामिन B

(D) विटामिन K

Answer – विटामिन D

Question 33: ना चिपकने वाले खाने के बर्तनों में कौन सा लेप चढ़ा होता है

(A) पी.वी.सी.

(B) ग्रेफाइट

(C) टेफ़लोन

(D) सिलिकोन

Answer – टेफ़लोन

Question 34: हिमोग्लोबिन क्या होता है?

(A) प्रोटीन

(B) वसा

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) विटामिन

Answer – प्रोटीन

Question 35: निम्नलिखित में से कौन सी राशि सदिश नहीं है?

(A) विस्थापन

(B) वेग

(C) बल

(D) आयतन

Answer – आयतन

Question 36: फूलों के अध्ययन को कहते हैं?

(A) फ्रेनोलोजी

(B) एंथोलोजी

(C) एग्रोस्टोलोजी

(D) पैलोनोलोजी

Answer – एंथोलोजी

Question 37: टमाटर में लाल रंग का कारण है

(A) कैप्सेसिन

(B) लाइकोपिन

(C) जैन्थोफिल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – लाइकोपिन

Question 38: रासायनिक रूप से मिल्क ऑफ मैग्नीशिया क्या होता है?

(A) मैग्नीशियम कार्बोनेट

(B) सोडियम बाई कार्बोनेट

(C) कैल्सियम हाइड्रोक्साइड

(D) मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड

Answer – मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*