राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर सिलेबस 2022- RSMSSB Computer Instructor Syllabus in Hindi

RSMSSB कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर सिलेबस 2022 हिंदी में और राजस्थान कंप्यूटर टीचर सिलेबस & एग्जाम पैटर्न: RSMSSB बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर सिलेबस 2022 इस पेज पर यहां अपलोड किया गया है जिन भी उम्मीदवारों ने राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए आवेदन किया है वे लोग इस पेज से RSMSSB Computer Instructor Syllabus 2022 चेक कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवारलिखित परीक्षा देने के लिए बहुत उत्साहित हैं, उन्हें RSMSSB सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर सिलेबस 2022 के लिए इस पेज को चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सिलेबस को एक बार अच्छी तरह से जांच लें और उसी के अनुसार परीक्षा की तैयारी शुरू करें.

RSMSSB Computer Instructor Syllabus 2022

Organization NameRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Post NamesBasic Computer Instructor, Senior Computer Instructor
CategorySyllabus
Job LocationRajasthan
Official Sitersmssb.rajasthan.gov.in

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहें हैं उन्हें बता दें कि इस भर्ती के दो पेपर होंगे बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर.आपको बता दें कि यह परीक्षा पूरे 100 अंकों की होगी. हर पेपर कके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा. हर गलत उत्तर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी. अगर आप RSMSSB कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर सिलेबस 2022 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए ​राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक पर विजिट कर सकते हैं.

RSMSSB कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा पैटर्न 2022

आपको बता दें कि RSMSSB कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा पैटर्न 2022 में प्रत्येक पद के लिए बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए दो पेपर शामिल हैं. अगर आप परीक्षा पैटर्न के बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टेबल को जरुर चेक करें.

पत्रोंविषय का नाम (Name of the Subject)अंकों की कुल संख्या
Paper 11) कला और संस्कृति (Art & Culture)
इतिहास () भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के करेंट अफेयर्स।
2) सामान्य क्षमतातार्किक (General Ability)
तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता Logical Reasoning and Analytical Ability.
निर्णय लेना और समस्या (Decision Making and Problem)
सामान्य मानसिक क्षमत
मूल संख्या (Basic Numeracy)-संख्याएं और उनके संबंध
परिमाण के क्रम, आदि (कक्षा X स्तर
)डेटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation) – चार्ट, ग्राफ़, टेबल, डेटा पर्याप्तता, आदि (कक्षा X स्तर)
100 अंक
Paper 2शिक्षा शास्त्र (Pedagogy)
मानसिक क्षमता (Mental Ability)
कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)
100 अंक
Total 100 Marks

RSMSSB कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा सिलेबस 2022

RSMSSB कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर सिलेबस 2022 इस पेज से डाउनलोड करें और अपनी तैयारी शुरू करें । इस पेज में नीचे हमने राजस्थान बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर सिलेबस 2022 PDF फॉर्मेट में उपलब्ध करवाया है जो भी उम्मीदवार परीक्षा में अच्छे अंक प्रकट करना चाहते हैं वे लोग सिलेबस को अच्छी तरह से चेक कर लें और इसके बाद अपनी तैयारी शुरू करें. RSMSSB कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा पैटर्न 2022 की पूरी जानकारी नीचे दी गई है. हमने यह सिलेबस ऑफिसियल वेबसाइट से लिया है. अगर आप इस बारे में और ज्यादा जानना कहते हैं तो इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.

Download Syllabus सिलेबस चेक करने के लिए पेज नंबर 14 देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*