REET 2021 GK Quiz: Reet Practice Set 2 for Level 1

Reet Practice Set: The Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) has released the notification for REET 2021. The recruitment test is scheduled to be held on 25 April. Before the examination, you must have to solve a daily basis Practice Set that improves your accuracy and builds up self-confidence. GK Corner team prepared Reet Practice Set 2 for Level 1, you can practice this set and get a good score in the REET 2021 examination. In this Reet Practice set, we included important questions that were asked in the Rajasthan Government exam organized by the Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) and also from the old papers of the REET exam. We also provide the PDF file of this practice set that you can download easily in your device. This is the syllabus-based free test series for REET 2021 examination candidates.

Click Here – Reet 2021 Practice Set-1

REET 2021 Free Test Series: Reet Practice Set-2 for Level 1

Question: सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है?

(A) दूसरा

(B) तीसरा

(C) चौथा

(D) पांचवा

Answer- पांचवा

Question: साल्टलैक स्टेडियम कहा स्थित है?

(A) कोलकाता

(B) दिल्ली

(C) मुंबई

(D) बिहार

Answer- कोलकाता

Question: समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं?

(A) 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां  

(B) 395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां

(C) 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां  

(D) 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियां

Answer- 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां  

Question: संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इंडिया अर्थात ‘भारत राज्यों का एक संघ होगा’?

(A) अनुच्छेद-1  

(B) अनुच्छेद-2 

(C) अनुच्छेद-4  

(D) अनुच्छेद-3  

Answer- अनुच्छेद-1  

Question: कान्‍हा भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई?

(A) 1995

(B) 1996

(C) 1990

(D) 1985

Answer- 1995

Question: नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है?

(A) अनुच्छेद 18

(B) अनुच्छेद 17

(C) अनुच्छेद 21

(D) अनुच्छेद 16  

Answer- अनुच्छेद 16

Question: सुंदरवन भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई?

(A) 1975

(B) 1973

(C) 1976

(D) 1978

Answer- 1973

Question: निम्न मे से चम्बल नदी राजस्थान के किस जिले मे से नही गुजरती है?

(A) झालावाड

(B) धौलपुर

(C) चितौड़गढ

(D) कोटा

Answer- झालावाड

Question: किस राज्य को भाखड़ा नांगल बॉध का पानी नही मिलता है?

(A) पंजाब

(B) राजस्थान

(C) हरियाणा

(D) दिल्ली

Answer- दिल्ली

Question: भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना कौन सी है?

(A) भाखड़ा

(B) माही

(C) चंबल

(D) नर्मदा

Answer- भाखड़ा

Reet Level 1 Test Series

Question: भाखड़ा नागल परियोजना का हिस्सा राजस्थान मे कितना प्रतिशत है?

(A) 15.22 %

(B) 20%

(C) 22%

(D) 25.05%

Answer- 15.22 %

Question: राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) टीकाराम पालीवाल

(B) माणिक्य लाल वर्मा

(C) गोकुल लाल असावा

(D) हीरा लाल शास्त्री

Answer- हीरा लाल शास्त्री

Question: राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

(A) कमलकांत वर्मा

(B) शोभा राम

(C) गुरुमुख निहाल सिंह

(D) नरोत्तम लाल जोशी

Answer- गुरुमुख निहाल सिंह

Question: देश में सबसे अधिक राष्‍ट्रीय उद्यान किस राज्य में हैं?

(A) राजस्थान

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्यप्रदेश

(D) गुजरात

Answer- मध्यप्रदेश

Question: फिरोजशाह कोटला मैदान कहा स्थित है?

(A) मुंबई

(B) पटना

(C) दिल्ली

(D) चेन्नई

Answer- दिल्ली

Question: दूसरे विश्व युद्ध में जर्मनी किस देश की वजह से हारा था?

(A) फ़्रांस

(B) रूस

(C) यूएस

(D) इटली

Answer- रूस

Question: प्रथम विश्व युद्ध के समय यूएस का राष्ट्रपति कौन था?

(A) फ्रैंकलिन डी. रुजवेल्ट

(B) जॉर्ज बुश

(C) वूड्रो विल्सन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- वूड्रो विल्सन

Question: भारत ने पहला क्रिकेट टेस्ट मैच किसके विरुद्ध खेला था?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) इंग्लैंड

(C) पाकिस्तान

(D) वेस्टइंडीज

Answer- इंग्लैंड

Question: पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है?

(A) लोहा

(B) तांबा

(C) पीतल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- लोहा

Question: भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1954

(B) 1950

(C) 1947

(D) 1951

Answer- 1954

Reet 2021 Practice Set

Question: ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) नृत्य

(B) गायन

(C) साहित्य

(D) चित्रकारिता

Answer- साहित्य

Question: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) कहाँ पर स्थित है?

(A) इंग्लैंड

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) वेस्टइंडीज

(D) दुबई

Answer- दुबई  

Question: अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है?

(A) जेनेवा

(B) हेग

(C) पेरिस

(D) लंदन

Answer- हेग

Question: विश्व में रेलमार्ग की सर्वाधिक लम्बाई किस देश में है?

(A) भारत

(B) यूएसए

(C) चीन

(D) रूस

Answer- यूएसए  

Question: भारत ने अपना पहला क्रिकेट टेस्ट मैच कब खेला?

(A) 1932

(B) 1940

(C) 1947

(D) 1950

Answer- 1932

Question: भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 30 जनवरी

(B) 1 जनवरी

(C) 26 जनवरी

(D) 25 जनवरी

Answer- 25 जनवरी  

Question: भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधान है?

(A)  अनुच्छेद 12-35

(B) अनुच्छेद 36-51

(C) अनुच्छेद 1-5

(D) अनुच्छेद 5-11  

Answer- अनुच्छेद 5-11  

Question: भारतीय सेना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी

(B) 11 जनवरी

(C) 15 जनवरी

(D) 18 जनवरी

Answer- 15 जनवरी

Question: विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 21 फ़रवरी

(B) 17 फ़रवरी

(C) 13 फ़रवरी

(D) 25 फ़रवरी

Answer- 13 फ़रवरी

Question: गरीबी हटाओ नारा देश की किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत दिया गया था?

(A) दूसरी

(B) तीसरी

(C) पांचवी

(D) छठी

Answer- पांचवी

Reet Mock Test Series

Question: इनमें से कौन से कर केंद्र सरकार द्वारा लगाये जाते?

(A) निगम कर

(B) आयकर

(C) सीमा शुल्क

(D) ये सभी

Answer- ये सभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*