Railway GK Questions and Answers in Hindi

Gk Question for RRB NTPC & Group D Exam in Hindi: सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam GK Quiz) में विज्ञान (Railway Science GK Question & Answer) से सम्बंधित प्रशन जरूर पूछे जाते हैं| नीचे दिए गए प्रश्न महत्वपूर्ण हैं| इन प्रश्नों को अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा गया है| आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं (Latest GK Questions and Answers For Upcoming Railway NTPC and Group D Exams) में भी इन प्रश्नों के पूछे जाने की सम्भावना है| तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए अच्छा विकल्प है|
General knowledge questions for railway exam Hindi
Question : कमरे के ताप पर निम्न में से किसकी विधुत प्रतिरोधकता न्यूनतम है?
(A) एल्यूमिनियम
(B) तांबा
(C) नाइक्रोम
(D) लोहा
सही उत्तर – तांबा
Question : गाजर का खाने वाला हिस्सा कौन सा होता है?
(A) तना
(B) पत्तियां
(C) जड़
(D) फल
सही उत्तर – जड़
Question : निम्नलिखित में एक विटामिन-C का स्त्रोत नहीं है –
(A) दूध
(B) आंवला
(C) नींबू
(D) हरी मिर्च
सही उत्तर – दूध
Question : निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन-D का स्त्रोत नहीं है-
(A) दूध
(B) मछली
(C) गाजर
(D) यकृत
सही उत्तर – गाजर
Question : शरीर में कार्बोहाइड्रेट और वसा का क्या काम है?
(A) शरीर की वृद्धि करना
(B) उर्जा देना
(C) बीमारी से बचाना
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – उर्जा देना
Question : कौनसा पोषक तत्व शरीर में भंडारित नहीं होता?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) खनिज
(D) विटमिन
सही उत्तर – प्रोटीन
Question : विटमिन-A का क्या काम है?
(A) विमारियों से लड़ने में मदद करता है
(B) कैल्सियम बनाता है
(C) त्वचा आँखों को स्वस्थ रखता है
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – त्वचा आँखों को स्वस्थ रखता है
Question : विटमिन-A का रासायनिक नाम क्या है?
(A) एस्कार्विक एसिड
(B) रेटिनाल
(C) थायमिन
(D) मैंगिफेरा इंडिका
सही उत्तर – रेटिनाल
Question : असंगत का चयन करें-
(A) DPT – टीका
(B) DOTS – क्षय रोग
(C) AB+ – सर्वदाता
(D) एड्रीनलिन – हार्मोन
सही उत्तर – AB+ – सर्वदाता
Question : यदि माता वाहक तथा पिता सामान्य हो तो कितने लड़कों में हीमोफिलिया होगा ?
(A) 100%
(B) 75%
(C) 50%
(D) 25%
सही उत्तर – 50%
Question : चिकनगुनया होता है, एक –
(A) आनुवांशिक रोग
(B) अभाव रोग
(C) रोगजनकजन्य रोग
(D) जन्मजात रोग
सही उत्तर – रोगजनकजन्य रोग
Question : गलत जोड़ी का चयन करें-
(A) डेंगू बूखार – थ्रोम्बोसाइटोपीनिया
(B) एचआईवी – डी. एन. ए. वायरस
(C) वर्णान्धता – लिंग सहलग्न रोग
(D) पिनियल काय – अक्रियाशील तीसरा नेत्र
सही उत्तर – डी. एन. ए. वायरस
Question : एक यंत्र जो यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलता है –
(A) इन्वर्टर
(B) डायनेमो
(C) दहन इंजन
(D) कोई नहीं
सही उत्तर – डायनेमो
Question : 2-4 D होता है, एक –
(A) शाकनाशी
(B) कीटनाशी
(C) टीका
(D) मलेरिया औषधी
सही उत्तर – शाकनाशी
Question : मिनामाटा रोग का कारण है –
(A) Pb
(B) Hg
(C) Cd
(D) CFg
सही उत्तर – Hg
Question : विश्वव्यापी उष्णता में मीथेन का योगदान है –
(A) 60%
(B) 40%
(C) 5%
(D) 20%
सही उत्तर – 20%
GK Questions and Answers in Hindi for Railway Exam
Question : पेब्रिन निम्न में से किसका एक रोग है?
(A) एफिड्स
(B) मुर्गी
(C) रेशम के कीट
(D) मधुमक्खी
सही उत्तर – रेशम के कीट
Question : असंगत का चयन करें –
(A) रानीखेत – वायरस जनक संक्रामक रोग
(B) करन स्विस – गाय की नस्ल
(C) पशमिना – भेड़ की ऊन
(D) एपिकल्चर – मधुमक्खी पालन
सही उत्तर – पशमिना – भेड़ की ऊन
Question : मलेरिया से संबंधित नहीं है –
(A) ऐडीज मच्छर
(B) प्लाज्मोडियम
(C) सिन्कोना वृक्ष
(D) गैम्बुसिया मछली
सही उत्तर -ऐडीज मच्छर
Question : प्रोपेन का आणुविक सुत्र C3H8 है, इसमें होते हैं –
(A) 9 सहसंयोजक बंध
(B) 10 सहसंयोजक बंध
(C) 8 सहसंयोजक बंध
(D) 11 सहसंयोजक बंध
सही उत्तर – 10 सहसंयोजक बंध
Question : वायुमंडल की किस परत में 90 प्रतिशत ओजोन पायी जाती है?
(A) क्षोभमंडल
(B) समतापमंडल
(C) आयन मंडल
(D) मध्यमंडल
सही उत्तर – आयन मंडल
Question : निम्न में से कौन अधातु है –
(A) गैलियम
(B) इंडियम
(C) एल्युमिनियम
(D) नाइट्रोजन
सही उत्तर – नाइट्रोजन
Question : शरीर का अंग जिसमें विटामिन-D का संश्लेषण होता है –
(A) यकृत
(B) त्वचा
(C) थाइमस
(D) एड्रीनल
सही उत्तर – त्वचा
Question : हमारे घरों में, प्रत्यावर्ती धारा की दिशा बदलती है –
(A) प्रत्येक 1/100 सैकण्ड में
(B) प्रत्येक 100 सैकण्ड में
(C) प्रत्येक 1/50 सैकण्ड में
(D) प्रत्येक 50 सैकण्ड में
सही उत्तर – प्रत्येक 1/100 सैकण्ड में
Question : निम्न में से कौन प्रति ऑक्सिकारक नहीं है-
(A) जिंक तथा सेलेनियम
(B) विटामिन A तथा विटामिन D
(C) लोहा तथा आयोडीन
(D) लाइकोपीन तथा ल्यूटीन
सही उत्तर – लोहा तथा आयोडीन
Question : क्लोरोफ्लोरो कार्बन के विषय में निम्न में से एक तथ्य सही नहीं है –
(A) ये वाष्पशील कार्बन यौगिक हैं।
(B) इन्हें फ्रिओन भी कहते हैं।
(C) ये वायुमण्डल में ओजोन परत की सुरक्षा करते हैं।
(D) इनका उपयोग शीतलन उद्योगों में होता है।
सही उत्तर – ये वायुमण्डल में ओजोन परत की सुरक्षा करते हैं।
Question : निम्न में से एक आनुवांशिकी रोग नहीं है –
(A) हीमोफिलिया
(B) हाइपट्राइकोसिस
(C) मस्तिष्क ज्वर
(D) थैलेसीमिया
सही उत्तर – मस्तिष्क ज्वर
Question : विटमिन-A की कमी से कौनसा रोग होता है?
(A) स्कर्वी
(B) बेरी-बेरी
(C) दृष्टिहीनता
(D) रिकेट्स
सही उत्तर – दृष्टिहीनता
Question : निम्नलिखित में से कौन पोषक तत्वों के अंतर्गत आते हैं
(A) खनिज
(B) आहारी रेशे
(C) विटमिन
(D) वसा
सही उत्तर – आहारी रेशे
Leave a Reply