Punekar MP GK 2021 Question & Answer – पुणेकर मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान

Every year, many government examinations are held in Madhya Pradesh. In these exams paper, so many questions were asked from different subjects. If we are preparing for these exams, then we should have complete information about our state. So many books have preferred by different-different Coaching centers, but we suggest Punekar MP GK book for Madhya Pradesh General Knowledge Questions. Here we prepare an MP GK Quiz from Punekar book for MPPSC, MP Police Constable, Sub-inspector, MPPEB Primary Teacher, Jail Prahari, Samvida Shikshak Varg 1, MP Patwari Etc exams. Here we have provided all important MP General knowledge Questions from the Punekar MP GK 2021 Book, which can be asked all competitive Exams of Madhya Pradesh.

Punekar MP GK 2021

Question: मध्यप्रदेश में स्वच्छता माह वर्ष 2009 में किस माह में मनाया जाता है?

(A) अक्टूबर

(B) अगस्त

(C) सितंबर

(D) जनवरी

Answer- अक्टूबर

Question: पशु चिकित्सा महाविद्यालय कहां है?

(A) गंजबासौदा (विदिशा)

(B) रीवा

(C) शहडोल

(D) सतना

Answer- रीवा

Question: कृषि महाविद्यालय कहां खोला गया है?

(A) गंजबासौदा

(B) रीवा

(C) सतना

(D) शहडोल

Answer- गंजबासौदा

Question: जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गई है?

(A) अमरकंटक

(B) पचमढ़ी

(C) सोहागपुर

(D) पन्ना

Answer- अमरकंटक

Question: खूनी भंडारा, राज्य संरक्षित स्मारक, कहां पर स्थित है?

(A) धार

(B) बुरहानपुर

(C) मंदसौर

(D) चंदेरी

Answer- बुरहानपुर

Question: मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत कब और कहां हुई?

(A) 5 अप्रैल, 2008 को सीधी

(B) 15 अप्रैल, 2008 को देवास

(C) 12 अप्रैल, 2008 को रीवा

(D) 26 अप्रैल, 2008 को भोपाल

Answer- 26 अप्रैल, 2008 को भोपाल

Question: मध्यप्रदेश में गठित सशस्त्र रक्षा वाहिनी का नाम है?

(A) देवी अहिल्या वाहिनी

(B) रानी दुर्गावती

(C) रानी लक्ष्मीबाई

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- रानी दुर्गावती

Question: देश का पहला सर्प उद्धान कहां पर स्थापित किया गया है?

(A) वन विहार, भोपाल

(B) रालामंडल, इंदौर

(C) सरीसृप, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(D) जीवाश्म उद्यान, मंडला

Answer- वन विहार, भोपाल

Question: प्रदेश में दूसरा जैव रिजर्व मंडल कहां है?

(A) पचमढ़ी

(B) जबलपुर

(C) अमरकंटक

(D) भोपाल

Answer- अमरकंटक

Question: भारत का पहला सेंलिग स्कूल (नौकायान) कहां पर स्थित किया गया है?

(A) जबलपुर

(B) बुरहानपुर

(C) भोपाल

(D) पचमढ़ी

Answer- भोपाल

Question: जड़ी-बूटी बैंक की स्थापना कहां हुई?

(A) पचमढ़ी

(B) सोहागपुर

(C) जबलपुर

(D) भोपाल

Answer- पचमढ़ी

Question: वनडे गवर्नेंस लागू करने वाला देश का पहला जिला है?

(A) इंदौर

(B) उज्जैन

(C) देवास

(D) जबलपुर

Answer- जबलपुर

Question: बाणसागर परियोजना 15 दिसंबर, 2006 को राष्ट्र को समर्पित की गई, यह किस जिले में है?

(A) सीधी

(B) शहडोल

(C) सतना

(D) जबलपुर

Answer- शहडोल

Question: किस राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर इंदिरा प्रियदर्शनी राष्ट्रीय उद्यान कर दिया गया?

(A) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान. उमरिया

(B) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान, मंडला

(C) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(D) पेंच राष्ट्रीय उद्यान, सिवनी

Answer- पेंच राष्ट्रीय उद्यान सिवनी

Question: मध्य प्रदेश की सबसे कम सीमा किस राज्य से लगती है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात

(D) राजस्थान

Answer- छत्तीसगढ़

Question: कर्क रेखा मध्यप्रदेश के कितने जिलों से होकर गुजरती है?

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 14

Answer- 14

Punekar MP GK in Hindi

Question: मध्यप्रदेश का मानक समय कहां से लिया जाता है?

(A) जबलपुर

(B) रीवा

(C) बैतूल

(D) विदिशा

Answer- जबलपुर

Question: 2001 में छत्तीसगढ़ राज्य को मध्य प्रदेश के कितने जिले प्रदान किए गए थे?

(A) 15

(B) 16

(C) 17

(D) 18

Answer- 16

Question: प्रदेश के राज्य चिन्ह में अनाज की इन दो किस्मों को दर्शाया गया है?

(A) गेहूं, धान

(B) ज्वार, बाजरा

(C) कपास, पटसन

(D) सरसों, राई

Answer- गेहूं, धान

Question: राज्य प्रतीक अधिनियम द्वारा राजकीय पशु, पक्षी, वृक्ष, पुष्प कब घोषित किए गए थे?

(A) 1956

(B) 1961

(C) 1975

(D) 1981

Answer- 1981

Question: मध्य प्रांत एवं बराड़ की राजधानी क्या थी?

(A) नागपुर

(B) इंदौर

(C) ग्वालियर

(D) भोपाल

Answer- नागपुर

Question: जिला पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) बोस समिति

(B) सिंहदेव समिति

(C) दुबे समिति

(D) उक्त सभी

Answer- उक्त सभी

Question: भोपाल राज्य के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) नवाब हसन सिद्दीकी

(B) शंकर दयाल शर्मा

(C) विजय शंकर उपाध्याय

(D) पंडित रविशंकर शुक्ल

Answer- शंकर दयाल शर्मा

Question: भोपाल राज्य की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

(A) गौस मोहम्मद खान

(B) दोस्त मोहम्मद खान

(C) बेगम सुल्तान जहां

(D) बेगम शाहजहां

Answer- दोस्त मोहम्मद खान

Question: कौन-सी नदियां पश्चिम की ओर बहती हैं?

(A) नर्मदा एवं माही

(B) केन एवं बेतवा

(C) चंबल एवं कालीसिंध

(D) पेच नदी एवं हिरण नदी

Answer- नर्मदा एवं माही

Question: नर्मदा, सोन एवं जोहिला नदी का उद्गम स्थल एक ही है, वह कौन सा है?

(A) विंध्य की पहाड़ियां

(B) सिरोंज

(C) अमरकंटक की पहाड़ियां

(D) महादेव पर्वत

Answer- अमरकंटक की पहाड़ियां

Question: कौन सा जलप्रपात नर्मदा नदी पर नहीं है?

(A) भेड़ाघाट जलप्रपात

(B) कपिलधारा जलप्रपात

(C) भालकुंड जलप्रपात

(D) दुग्ध धरा जलप्रपात

Answer- भालकुंड जलप्रपात

Question: हलाली परियोजना का नया नाम है?

(A) सम्राट अशोक सागर, विदिशा

(B) रानी अवंतीबाई सागर, बरगी

(C) रानी लक्ष्मीबाई सागर, ललितपुर

(D) इंदिरा सागर, पुनाचा

Answer- सम्राट अशोक सागर, विदिशा

Question: उर्मिल परियोजना किन दो राज्यों के मध्य है?

(A) मध्य प्रदेश-राजस्थान

(B) मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र

(D) मध्य प्रदेश-गुजरात

Answer- मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश

Question: बावनथड़ी परियोजना किन दो राज्यों के बीच में है?

(A) मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश-राजस्थान

(C) मध्य प्रदेश-गुजरात

(D) मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र

Answer- मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र

Question: नरगवा परियोजना किस जिले में है?

(A) रतलाम

(B) ग्वालियर

(C) छतरपुर

(D) गुना

Answer- छतरपुर

Question: पंचनद योजना (अमृत क्रांति) में कौन सी नदी सम्मिलित नहीं है?

(A) पार्वती नदी

(B) कालीसिंध

(C) चंबल

(D) नर्मदा

Answer- नर्मदा

Question: ग्रेटर गंगऊ बांध किस नदी पर है?

(A) केन नदी

(B) सिवना नदी

(C) उर्मिल नदी

(D) बेतवा नदी

Answer- केन नदी

Punekar MP GK Book 2021 Question Answer

Question: संजय सरोवर बांध से कौन सा जिला संचित हो रहा है?

(A) बालाघाट

(B) बैतूल

(C) छिंदवाड़ा

(D) सागर

Answer- बालाघाट

Question: ओंकारेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना का निर्माण कहां पर किया जा रहा है?

(A) मांधाता-खंडवा

(B) हरसूद-खंडवा

(C) नांदवा-हरदा

(D) टिमरनी-होशंगाबाद

Answer- मांधाता-खंडवा

Question: बेतवा की सहायक नदी बीना के द्वारा निम्न में से कौन सा जलप्रपात बनाया गया है?

(A) भालकुंड जलप्रपात

(B) बहुटी जलप्रपात

(C) केवटी जलप्रपात

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- भालकुंड जलप्रपात

Question: मध्य प्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लंबाई कितनी है?

(A) 605 किलोमीटर

(B) 870 किलोमीटर

(C) 880 किलोमीटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- 870 किलोमीटर

Question: भारत का सबसे बड़ा गुलाब उद्धान मेघदूत गार्डन कहाँ है?

(A) इंदौर

(B) जयपुर

(C) बैंगलोर

(D) अहमदाबाद

Answer- इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*