Physics GK Quiz in Hindi | GK Question with Answer

Physics GK Quiz in Hindi: Physics is the most important part of all competitive exams syllabus. Candidates who are preparing for the government examination and belong from the PCM group, for those  Physics are simple but who is not belong from the PCM group they are always stuck in this subject. So, GK corner solving the problem of non-PCM group candidates by posting the Physics GK Quiz in Hindi on daily basis. By practicing this quiz you will defiantly score well in this important subject. These GK Questions and answers were asked in previous competitive exams paper-like Railway SSC IAS, State PSC, SSC, and other similar state-level exams. So keep practicing all the quizzes and shine your knowledge.  Enjoy the best Physics MCQ in Hindi.

Physics GK Quiz in Hindi

Question: मनुष्य को ध्वनि कम्पन्न की अनुभूति किस आवर्त्ति सीमा में होती है?

(A) 0-5 Hz

(B) 6-10 Hz

(C) 11-15 Hz

(D) 20-20000 Hz

Answer-  20-20000 Hz

Question: निम्न में से कौन सर्वोत्तम विद्युत चालक है?

(A) तांबा

(B) लोहा

(C) एल्युमीनियम

(D) चांदी

Answer- चांदी

Question: परमाणु के नाभिक में होते हैं?

(A) प्रोटोन व न्यूट्रान

(B) प्रोटोन व इलेक्ट्रॉन

(C) न्यूट्रान व इलेक्ट्रॉन

(D) सिर्फ व इलेक्ट्रॉन

Answer- प्रोटोन व न्यूट्रान

Question: पाईरोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है?

(A) वायुमंडलीय दाब के

(B) आद्रता के

(C) उच्च ताप के

(D) घनत्व के

Answer- उच्च ताप के

Question:  प्रकाश वर्ष मात्रक है?

(A) प्रकाश की तीव्रता

(B) समय का

(C) दूरी का

(D) प्रकश के वेग का

Answer- दूरी का

Question: एक तालाब के तल पर रखा हुआ एज पत्थर उच्च बिंदु पर रखा हा प्रतीत होता है, जहाँ ये वास्तव में है, किसके कारण?

(A) प्रकश का परिवर्तन

(B) प्रकाश का विवर्तन

(C) प्रकाश का बिखराव

(D) प्रकाश का अपरवर्तन

Answer- प्रकाश का अपरवर्तन

Question: प्रत्यावर्ती धरा को दृष्टिधारा में किसके द्वारा बदला जाता है?

(A) फ़िल्टर

(B) रेक्टिफायर

(C) मोटर

(D) ट्रांसफ़ॉर्मर

Answer- रेक्टिफायर

Question: एक भारी नाभिक के हल्के नाभिक में टूटने की प्रक्रिया को कहते हैं?

(A) नाभिकीय संलयन

(B) नाभिकीय विखंडन

(C) द्रव्यमान शांति

(D) रेडियोएक्टिव विघटन

Answer- नाभिकीय विखंडन

Question: प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को कहते हैं?

(A) प्रकाश का अपवर्तन

(B) प्रकाश का परावर्तन

(C) प्रकाश का विवर्तन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- प्रकाश का परावर्तन

Question: वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर/सेकंड होती है, यदि दाब बढाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी?

(A) 664 मी/सेकंड

(B) 332 मी/सेकंड

(C) 166 मी/सेकंड

(D) 100 मी/सेकंड

Answer- 332 मी/सेकंड

Question: क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम दूरी तक जा सके?

(A) क्षेतिज से 60 डिग्री का कोण

(B) क्षेतिज से 30 डिग्री का कोण

(C) क्षेतिज से 45 डिग्री का कोण

(D) क्षेतिज से 15 डिग्री का कोण

Answer- क्षेतिज से 45 डिग्री का कोण

Question: वायु की आद्रता को मापने के लिए कौनसा यंत्र प्रयोग में लाया जाता है?

(A) हाइग्रोमीटर

(B) हाइड्रोमीटर

(C) मेनोमीटर

(D) ओडोमीटर

Answer- हाइग्रोमीटर

Question: हाइड्रोजन बम आधारित है?

(A) नाभिकीय संलयन

(B) नाभिकीय विखंडन

(C) रेडियोएक्टिव विघटन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- नाभिकीय संलयन

Question: ध्वनि की तीव्रता मापने की इकाई

(A) डेसीबल

(B) फेदम

(C) अर्ग

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- डेसीबल

Question: गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत किसने दिया था?

(A) चाल्स न्यूटन

(B) आइजेक न्यूटन

(C) जॉन एडम्स

(D) चाल्स बेबेज

Answer- आइजेक न्यूटन

Question: निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में प्रयोग किया जाता है?

(A) उत्तल लेंस

(B) समतल उत्तल लेंस

(C) अवतल लेंस

(D) समतल अवतल-लेंस

Answer- अवतल लेंस

Question: वर्षा की बूंदों की गोलकार आकृति का कारन है?

(A) द्रव का घनत्व

(B) पृष्ठ तनाव

(C) वायुमंडलीय दाब

(D) गुरुत्व

Answer- पृष्ठ तनाव

Question: दूरबीन का आविष्कार किया था?>

(A) गेलिलियों ने

(B) गुटिनबर्ग

(C) एडिसन

(D) ग्राहम बल

Answer- गेलिलियों ने

Question: निम्न में से किस एक में ध्वनि की चाल सबसे तेज होगी?

(A) वायु में

(B) जल में

(C) लकड़ी में

(D) निर्वात में

Answer- लकड़ी में

Question: कार्य का मात्रक है?

(A) जुल

(B) वाट

(C) किलो ग्राम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- जुल

Question: केल्विन किसका SI मात्रक है?

(A) उष्मा

(B) कार्य

(C) ताप

(D) गति

Answer- ताप

Question: वायूमंडल की आद्रता किस यंत्र से मापी जाती है?

(A) हाइग्रोमीटर

(B) अमीटर

(C) ग्रेवीमीटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- हाइग्रोमीटर

Question: ध्वनि तरंग का वेग सबसे अधिक होता है?

(A) ठोस में

(B) द्रव में

(C) गैस में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- ठोस में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*