Operating System in Hindi: ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है, जाने इसके काम हिंदी में

Operating System in Hindi: ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है, जाने इसके काम हिंदी में

what is Operating System in Hindi and its Functions: एक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) एक ऐसा सॉफ्टवेर होता है जो कि कंप्यूटर user और हार्डवेयर के बीच एक इंटरफ़ेस प्रदान करता है। एक ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर है जो सिस्टम में फाइल मेनेजमेंट, मेमोरी प्रबंधन, प्रोसेस मेनेजमेंट , इनपुट और आउटपुट की प्रक्रिया को सँभालने और हार्डवेयर जैसे डिस्क ड्राइव और प्रिंटर जैसे पेरिफेरल डिवाइस को भी निरंत्रित करता है। आप हम जिन ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल करते हैं उनमे लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Linux Operating System), विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows Operating System) के नाम सबसे ज्यादा पोपुलर है। इसके अलावा AIX, z/OS, VMS, OS/400,भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के प्रकार हैं।

Operating System in Hindi

परिभाषा (Definition of Operating System in Hindi)

एक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating Systems) एक प्रोग्राम है जो उपयोगकर्ता (user ) और कंप्यूटर हार्डवेयर (computer hardware) के बीच एक इंटरफेस के रूप में कार्य करता है और सभी प्रकार के प्रोग्राम को कंट्रोल करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम काम या फंक्शन (Important Functions of Opeating System in Hindi)

  • सॉफ्टवेयर और उपयोगकर्ताओं के बीच इंटरफ़ेस ( Provides interface between other software and users)
  • एरर डिटेक्ट करना (Error detecting aids)
  • जॉब एकाउंटिंग (Job accounting)
  • डिवाइस मैनज्मेंट
  • प्रोसेसर मैनज्मेंट (Processor Management)
  • फाइल मैनज्मेंट (File Management)
  • मेमोरी मैनज्मेंट (Memory Management)
  • सिस्टम प्रदर्शन पर नियंत्रण
  • सुरक्षा

Also check: what is booting in Hindi

मेमोरी मैनज्मेंट (Memory Management)

जो भी कंप्यूटर की main memory होती है वो किसी भी सॉफ्टवेर को लोड करने का काम करती है जिसे CPU के द्वारा एक्सेस किया जाता है। अगर आप किसी भी सॉफ्टवेर को खोलते हैं तो वह सबसे पहले main memory में लोड होता है। बता दें कि memory Management में ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का अहम रोल होता है। आइये आपको बताते हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) किस तरह से मेमोरी मैनेजमेंट में मदद करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) प्राइमरी मेमोरी (primary memory) का ट्रैक रखता है, यानी कि ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को यह पता होता है कि मेमोरी का कौनसा हिस्सा किस program के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।

आप किसी सॉफ्टवेर को या program को मेमोरी की आवश्यकता होती है तो इसे allocates (आवंटन) का काम भी ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) करता है।

जब कोई प्रोसेस पूरी या समाप्त हो जाती है तो ऐसे में ऑपरेटिंग सिस्टम मेमोरी De-allocates करने का काम भी करता है।

प्रोसेसर प्रबंधन (Processor Management)

मल्टीप्रोग्रामिंग में ऑपरेटिंग सिस्टम यह तय करता है कि प्रोसेसर (Processor) कब और कितने समय के लिए कोई प्रोसेस (process) देना है। ऑपरेटिंग सिस्टम के इस फ़ंक्शन को प्रोसेस शेड्यूलिंग (process scheduling) कहा जाता है। एक ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोसेसर मेनेजमेंट मे निम्न तरह से काम करता है।

  • प्रोसेसर और प्रोसेस की स्थिति का ट्रैक रखता है। जो program इस काम को करता है उसे traffic controller के रूप में भी जाना जाता है।
  • हर प्रोसेस के लिए CPU Allocates करता है।
  • जब किसी Process की आवश्यकता नहीं रह जाती है तो प्रोसेसर को De-allocates करता है।

डिवाइस मनेजमेंट (Device Management)

एक ऑपरेटिंग सिस्टम सभी इनस्टॉल device drivers के माध्यम से विभिन्न डिवाइस के संचार को कंट्रोल करता है।

यह सभी device का ट्रैक रखता है। जो program इस काम को करता है उसे I/O controller के रूप में जाना जाता है।

यह तय करता है कि कौन सी प्रोसेस डिवाइस को कब और कितने समय के लिए प्राप्त करती है।

फाइल मेनेजमेंट (File Management)

ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल सिस्टम को सामान्य रूप से आसान नेविगेशन और उपयोग के लिए directory में व्यवस्थित किया जाता है। इन directory में फ़ाइलें और अन्य डायरेक्होट्रीज भी हो सकती हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम ही सुरक्षा – पासवर्ड और इसी तरह की अन्य तकनीकों से डाटा को सुरक्षित करने का काम करता है ताकि आपका डाटा किसी भी un authorized व्यक्ति द्वारा न इस्तेमाल किया जाए।

एक ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल मेनेजमेंट (File Management) निम्न कामों को करता है।

  • यह किसी भी फाइल के सूचना, स्थान, उपयोग, स्थिति आदि का ट्रैक रखता है।
  • यह भी ऑपरेटिंग सिस्टम तय करता है कि resources किसे मिले।
  • resources को allocate करने का काम भी ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम ही resources को de allocate भी करता है।

Also check: what is super Computer in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*