भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण लड़ाइयों पर प्रश्न- Objective questions on important battles of Indian history in Hindi

Objective questions on important battles of Indian history in Hindi: In this article, we have given a general knowledge quiz based on major wars of medieval India which is very useful for the aspirants preparing for competitive exams like Railway, Police UPSC, SSC, State Services, NDA, CDS and PSC.

Important Questions on Indian war in Hindi

Questions 1: पानीपत का दूसरा युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1256 A.D.
(b) 1356 A.D
(c) 1456 A.D.
(d) 1556 A.D.

उत्तर (d)

Questions 2: पृथ्वी राज चौहान ने 1191 ई में पानीपत के प्रथम युद्ध क्षेत्र में किसे हराया था?

(a) मोहम्मद गोरी
(b) राणा साँगा
(c) हुमायूँ
(d) नादिर शाह

उत्तर (a) मोहम्मद गोरी

Questions 3: 1760 ई में वांडिवाश की लड़ाई किसके बीच हुई थी?


(a) अंग्रेजी और फ्रांसीसी सेना
(b) अंग्रेजी और पुर्तगाल की सेना
(c) फ्रांसीसी और पुर्तगाल की सेनाएँ
(d) डच और अंग्रेजी सेना

उत्तर (a) अंग्रेजी और फ्रांसीसी सेना

Questions 4: बक्सर का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?


(a) 1763 A.D.
(b) 1764 A.D.
(c) 1765 A.D.
(d) 1766 A.D.

उत्तर (b) 1764 A.D.

Questions 5: 1757 ई में प्लासी के युद्ध में सिराज-उद दौला को किसने हराया था?

(a) लॉर्ड वेलेस्ली
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड क्लाइव
(d) लॉर्ड कैनिंग
उत्तर (c)

Questions 6: किस लड़ाई में अंग्रेजी सेनाओं ने मीर कासिम, शुजा-उद-दौला और मुगल सम्राट शाह आलम- II के संयुक्त सेना को हराया?

(a) करनाल की लड़ाई 1739
(b) 1539 में चौसा की लड़ाई
(c) 1576 में हल्दीघाटी का युद्ध
(d) 1764 में बक्सर का युद्ध

उत्तर (d)

Questions 7: किस लड़ाई में बाबर ने इब्राहिम लोधी को हराया?

(a) 1739 में करनाल की लड़ाई
(b) 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई
(c) 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई
(d) 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई

उत्तर (b)1526 में पानीपत की पहली लड़ाई

Questions 8: हाइडस्पेस की लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी?


(a) 326 ई.पू.
(b) 327 ई.पू.
(c) 328 ई.पू.
(d) 329 ई.पू.

उत्तर (a)

Questions 9: किस लड़ाई में टीपू सुल्तान अंग्रेजी सेनाओं से हार गया था?


(a) पहला एंग्लो मैसूर युद्ध
(b) द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध
(c) तीसरा एंग्लो मैसूर युद्ध
(d) चौथा एंग्लो मैसूर युद्ध

उत्तर (d)

Questions 10: शेर शाह सूरी ने हुमायूँ को किस युद्ध में हराया था?

(a) 1539 ई में चौसा की लड़ाई
(b) 1192 ई में टेरेन की दूसरी लड़ाई
(c) 1527 में खानवा की लड़ाई
(d) 1739 में करनाल का युद्ध

उत्तर (a)

Indian War in Hindi

Questions 11: तराइन का तीसरा युद्ध कब हुआ था?

(a). 1205 ई. में

(b). 1215 ई. में

(c). 1191 ई. में

(d). 1192 ई. में

Ans: (b). 1215 ई. में

Questions 12: तराइन का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ था?

(a) पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गोरी
(b) पृथ्वीराज चौहान और कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) मोहम्मद गोरी और राणा सांगा
(d) इल्तुतमिश और एल्दौज

उत्तर: (d) इल्तुतमिश और एल्दौज

Questions 13: चन्दावर का युद्ध कब लड़ा गया था?

(a). 1191
(b) 1192
(c) 1194
(d) 1196

उत्तर: (c) 1194

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*