MP Sports GK Question 2021 in Hindi – मध्यप्रदेश खेल सामान्य ज्ञान

Every year, many government examinations are held in Madhya Pradesh. In this exam paper, so many questions were asked from different subjects. If we are preparing for these exams, then we should have complete information about our state. General Knowledge questions on state-level sports were also asked in the exam paper. Here we prepare an MP Sports GK Quiz for For MPPSC, MP Police Constable, Sub-inspector, Jail Prahari, Patwari Etc exams. Aspirants who are preparing for the Govt jobs Exam, you can get Madhya Pradesh Sports General knowledge Questions from this page. Here we have provided all important MP General knowledge Sports (Gk) Questions which can be asked all competitive Exams of Madhya Pradesh.

Question: मध्य प्रदेश की प्रथम खेल नीति कब घोषित हुई?

(A) 1983

(B) 1989

(C) 1995

(D) 2005

Answer- 1989

Question: मध्य प्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद का नया नाम क्या है?

(A) मध्य प्रदेश खेल न्यायाधिकरण

(B) मध्य प्रदेश खेल अनुसंधान संस्थान

(C) मध्य प्रदेश खेल प्राधिकरण

(D) मध्य प्रदेश खेल विकास आयोग

Answer- मध्य प्रदेश खेल प्राधिकरण

Question: ‘खेलगांव’ का शिलान्यास किस तारीख को किया गया था?

(A) अप्रैल 2007

(B) मार्च 2006

(C) मई 2007

(D) फरवरी 2007

Answer- अप्रैल 2007

Question: निम्न में से कौन असंगत है-

(A) सीमा भंडारी- बैडमिंटन

(B) शाश्वत पटेल- हॉकी

(C) शबाना कुरेशी- हैंडबॉल

(D) सुप्रीम कौर- बास्केटबॉल

Answer- शाश्वत पटेल- हॉकी

Question: निम्न में से इसे मध्य प्रदेश की खेल राजधानी कहा जाता है?

(A) भोपाल

(B) सिंगरौली

(C) इंदौर

(D) जबलपुर

Answer- इंदौर

Question: मध्य प्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला?

(A) नरेंद्र हिरवानी

(B) अमय खुरासिया

(C) मुस्ताक अली

(D) राजेश चौहान

Answer- अमय खुरासिया

Question: ‘गोटमार’ का खेल कहां पर प्रचलित है?

(A) रीवा

(B) भिंड

(C) छिंदवाड़ा

(D) धार

Answer- छिंदवाड़ा

Question: मध्यप्रदेश का यह क्रिकेटर विदेश में टेस्ट शतक लगाने वाला पहला भारतीय था?

(A) सैयद मुश्ताक अली

(B) सी के नायडू

(C) विजय मर्चेंट

(D) नरेंद्र हिरवानी

Answer- सैयद मुश्ताक अली

Question: मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के खेल प्रशिक्षकों को दिया जाने वाला राज्य पुरस्कार कौन सा है?

(A) अर्जुन पुरस्कार

(B) द्रोणाचार्य पुरस्कार

(C) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

(D) विश्वामित्र पुरस्कार

Answer- विश्वामित्र पुरस्कार

Question: मध्य प्रदेश खेल प्राधिकरण का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

(A) मुख्यमंत्री

(B) खेल मंत्री

(C) क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

(D) खेल सचिव

Answer- खेल मंत्री

MP Sports GK in Hindi

Question: देश का पहला राज्य कौन सा है, जिसने स्कूलों में खेल हेतु एक कालखंड अनिवार्य घोषित किया है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

Answer- मध्य प्रदेश

Question: मध्यप्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया था?

(A) 1956

(B) 1984

(C) 1960

(D) 2005

Answer- 1960

Question: अमिताभ विजयवर्गीय किस खेल से संबंधित हैं?

(A) हॉकी

(B) फुटबॉल

(C) क्रिकेट

(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Answer- क्रिकेट

Question: मध्य प्रदेश में खेल के क्षेत्र में मुख्यमंत्री कप की शुरुआत कब हुई?

(A) 2013

(B) 2014

(C) 2015

(D) 2016

Answer- 2015

Question: मध्यप्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने हेतु विधायक कप की शुरुआत कब की गई?

(A) 15 जनवरी, 2016

(B) 5 जनवरी, 2017

(C) 29 अगस्त, 2017

(D) 1 नवंबर, 2016

Answer- 5 जनवरी, 2017

मध्यप्रदेश खेल सामान्य ज्ञान

Question: मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई?

(A) मार्च, 1946

(B) सितम्बर, 1946

(C) दिसंबर, 1946

(D) अक्टूबर, 1946

Answer- अक्टूबर, 1946

Question: वर्ष 2018 में स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी कौन है?

(A) समीर वर्मा

(B) सौरभ वर्मा

(C) अशोक सैदा

(D) आदित्य जोशी

Answer- समीर वर्मा

Question: मध्य प्रदेश के निम्न खेल स्टेडियम और उनके स्थान में असंगत बताएं?

(A) एशबाग़ स्टेडियम- जबलपुर

(B) नेहरू स्टेडियम- इंदौर

(C) रूपसिंह स्टेडियम- ग्वालियर

(D) तात्या टोपे स्टेडियम- भोपाल

Answer- एशबाग़ स्टेडियम- जबलपुर

Question: मध्य प्रदेश में होलकर क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना कब हुई?

(A) 1941

(B) 1952

(C) 1961

(D) 1966

Answer- 1941

Question: मुश्ताक अली इस खेल से संबंधित खिलाड़ी रहे?

(A) क्रिकेट

(B) हॉकी

(C) बैडमिंटन

(D) फुटबॉल

Answer- क्रिकेट

Question: आवासीय खेलकूद विद्यालय प्रदेश में कहां है?

(A) सागर

(B) रीवा

(C) भोपाल

(D) सीहोर

Answer- सीहोर

Question: मध्य प्रदेश एकलव्य पुरस्कार किस आयु वर्ग के खिलाड़ी को दिया जाता है?

(A) 15 वर्ष से कम

(B) 19 वर्ष से कम

(C) 21 वर्ष से कम

(D) किसी भी आयु वर्ग को

Answer- 19 वर्ष से कम

Question: विक्रम पुरस्कार की स्थापना कब हुई?

(A) 1990

(B) 1992

(C) 1995

(D) 1997

Answer- 1990

Question: नौकायान के क्षेत्र में मध्य प्रदेश से संबंधित अर्जुन अवार्ड प्राप्तकर्ता कौन है-

(A) जी.एल. यादव

(B) शिवेंद्र सिंह

(C) सुनील कीर

(D) रूपसिंह मल्लाह

Answer- जी.एल. यादव

Question: भारतीय खेल प्राधिकरण के मध्य क्षेत्रीय परिषद स्थित है-

(A) इंदौर में

(B) जबलपुर में

(C) ग्वालियर में

(D) भोपाल में

Answer- भोपाल में

MP Sports GK Quiz in Hindi

Question: मध्यप्रदेश का निम्न में से यह खिलाड़ी पाकिस्तान हॉकी टीम का कप्तान बना?

(A) असलम शेरखान

(B) लतीफ अनवर

(C) मेजर जगदाले

(D) बन्ने खां

Answer- लतीफ अनवर

Question: मध्यप्रदेश में खेलकूद एवं युवा कल्याण निदेशालय की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?

(A) 1973

(B) 1975

(C) 1974

(D) 1976

Answer- 1975

Question: मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 1946 में किस नगर में की गई?

(A) भोपाल

(B) इंदौर

(C) जबलपुर

(D) रीवा

Answer- जबलपुर

Question: अशोक जगदाले निम्नलिखित खेलों में से किस खेल से जुड़े हुए हैं?

(A) क्रिकेट

(B) फुटबॉल

(C) निशानेबाजी

(D) हॉकी

Answer- क्रिकेट

Question: इनमें से कौन-सा क्रिकेट स्टेडियम मध्य प्रदेश में स्थित है?

(A) ईडन गार्डन स्टेडियम

(B) फिरोज शाह कोटला

(C) ग्रीन पार्क स्टेडियम

(D) उषा राजे स्टेडियम

Answer- उषा राजे स्टेडियम

Question: मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम कहां पर स्थित है?

(A) ग्वालियर

(B) इंदौर

(C) भोपाल

(D) जबलपुर

Answer- इंदौर

Question: मध्यप्रदेश ख्यातिनाम एथलीट पानसिंह तोमर किस खेल में 7 बार विजेता थे?

(A) 200 मीटर दौड़

(B) गोला फेक

(C) मुक्केबाज

(D) स्टीपल चेज

Answer- स्टीपल चेज

Question: राजेश्वरी ढोलकिया का संबंध किस खेल से है?

(A) क्रिकेट

(B) हॉकी

(C) टेनिस

(D) टेबल टेनिस

Answer- क्रिकेट

Question: निम्नलिखित में से किस खेल के साथ रूप सिंह बैस जुड़े थे?

(A) हॉकी

(B) निशानेबाजी

(C) फुटबॉल

(D) तीरंदाजी

Answer- हॉकी

Question: नेहरू स्टेडियम, इंदौर में पहला अंतरराष्ट्रीय ओडीआई क्रिकेट मैच किस वर्ष में आयोजित हुआ था?

(A) 1984

(B) 1982

(C) 1983

(D) 1981

Answer- 1983

मध्यप्रदेश खेल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Question: मध्यप्रदेश में प्रभाष जोशी पुरस्कार किस खेल में दिया जाता है?

(A) क्रिकेट

(B) कबड्डी

(C) शतरंज

(D) मलखंब

Answer- मलखंब

Question: धार के आदित्य जोशी कौन-से खेल से संबंधित हैं?

(A) टेनिस

(B) बैडमिंटन

(C) क्रिकेट

(D) निशानेबाजी

Answer- बैडमिंटन

Question: चंदू सरवटे निम्नलिखित खेलों में से किस खेल से जुड़े हुए हैं?

(A) क्रिकेट

(B) फुटबॉल

(C) निशानेबाजी

(D) हॉकी

Answer- क्रिकेट

Question: निम्नलिखित में से कौन-सा स्टेडियम इंदौर में नहीं है?

(A) होलकर स्टेडियम

(B) अभय खेल प्रशाल

(C) ठाकुर रणमत सिंह

(D) स्टेडियम नेहरू स्टेडियम

Answer- ठाकुर रणमत सिंह

Question: निम्न में से कौन सा खेल मध्यप्रदेश की हर्षिता तोमर से संबंधित है?

(A) कुश्ती

(B) सेलिंग

(C) तीरंदाजी

(D) शूटिंग

Answer- सेलिंग

Question: कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम कहां स्थित है?

(A) जबलपुर

(B) इंदौर

(C) ग्वालियर

(D) भोपाल

Answer- ग्वालियर

Question: 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ किस महिला टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में 190 रन बनाए?

(A) झूलन गोस्वामी

(B) रेखा पुणेकर

(C) मिताली राज

(D) संध्या अग्रवाल

Answer- संध्या अग्रवाल

Question: ठाकुर रनमत सिंह स्टेडियम किस शहर में है?

(A) रीवा

(B) इटारसी

(C) सतना

(D) भोपाल

Answer- रीवा

Question: अमी कामनी किस खेल से संबंध रखती हैं?

(A) स्नूकर

(B) क्रिकेट

(C) आइस हॉकी

(D) हॉकी

Answer- स्नूकर

MP Khel GK in Hindi

Question: मध्यप्रदेश की खिलाड़ी वर्षा वर्मन का सम्बन्ध किस खेल से है?

(A) हॉकी

(B) क्रिकेट

(C) कबड्डी

(D) निशानेबाजी

Answer- निशानेबाजी

Question: कमल चावला किस खेल से संबंधित हैं?

(A) स्नूकर

(B) सेलिंग

(C) बेटमिंटन

(D) टेबल टेनिस

Answer- स्नूकर

Question: रफीक खान किस खेल से सम्बंधित हैं?

(A) सेलिंग

(B) टेबल टेनिस

(C) शतरंज

(D) क्रिकेट

Answer- शतरंज

Question: होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?

(A) 1940

(B) 1942

(C) 1941

(D) 1945

Answer- 1941

Question: जबलपुर में मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?

(A) वर्ष 1941

(B) वर्ष 1942

(C) वर्ष 1945

(D) वर्ष 1946

Answer- वर्ष 1946

Question: ग्वालियर में मध्य भारत बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?

(A) 1948

(B) 1947

(C) 1940

(D) 1941

Answer- 1948

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*