MP Police Science GK in Hindi – मप्र पुलिस में आने वाले संभावित प्रश्न (Set-3)
MP Police Science GK in Hindi: MPPEB (Madhya Pradesh Professional Examination Board) has declared the exam date of MP Police Constable 2020, the recruitment test will begin on March 6, 2021. Candidates can fill and submit the application forms on the official website till January 7. So It’s time to boost up your preparation and confidence by Solving this MP Police GK Practice set series. In this series, we covered all the subjects related to the MP Police syllabus like Science, Geography, Sports, Most Important MP GK Questions, and more. So regularly practice these MP GK 2021 questions and get a good score in MP Police Constable Exam 2020.
So many books have preferred by different-different Coaching centers, but we suggest Punekar MP GK book for Madhya Pradesh General Knowledge Questions. Here we added so many most important general knowledge questions in the MP Police Constable GK series from Punekar’s New book.
MP Police Science GK in Hindi
Question: निम्नलिखित में से किसका ध्वनि के वेग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता?
(A) दाब
(B) तापमान
(C) घनत्व
(D) आद्रता
Answer- दाब
Question: अधिकेंद्र (एपिसेंटर) का संबंध है?
(A) ज्वालामुखी से
(B) भूकंप से
(C) चक्रवात से
(D) भूस्खलन से
Answer- भूकंप से
Question: बोलोमीटर का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?
(A) आवृत्ति
(B) विद्युत चुंबकीय विकिरण
(C) वेग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- विद्युत चुंबकीय विकिरण
Question: एक्स-रे की खोज किसने की थी?
(A) हेनरी बैकेरल
(B) रोएंटजन
(C) मैरी क्यूरी
(D) वान लू
Answer- रोएंटजन
Question: रेडियो-तरंगों के संचरण के लिए प्रयुक्त वायुमंडल का स्तर है?
(A) मध्यमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) आयनमंडल
(D) समतापमंडल
Answer- आयनमंडल
Question: निम्नलिखित किस माध्यम में ध्वनि अपेक्षाकृत तेज चलती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) लोहे की छड़
(C) भाप
(D) जल
Answer- लोहे की छड़
Question: एक्स-किरणें किसको पार नहीं कर सकती?
(A) त्वचा
(B) अस्थि
(C) मांस
(D) लकड़ी
Answer- अस्थि
Question: कणों की व्यवस्था अत्यधिक क्रमित होती है?
(A) ठोस पदार्थों में
(B) द्रवों में
(C) गैसों में
(D) प्लाज्मा में
Answer- ठोस पदार्थों में
Question: निम्नलिखित में से कौन-सा उदाहरण रासायनिक परिवर्तन को नहीं दर्शाता है?
(A) मोमबत्ती का जलना
(B) पानी से बर्फ बनना
(C) लोहे की कील में जंग लगना
(D) खाने का पकना
Answer- पानी से बर्फ बनना
Question: किस तकनीक से समुद्र के पानी से नमक प्राप्त होता है?
(A) निस्पंदन
(B) आसवन
(C) वाष्पीकरण
(D) क्रोमेटोग्राफी
Answer- वाष्पीकरण
Question: वायुमण्डल में कौनसी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?
(A) मीथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) ओजोन
(D) हीलियम
Answer- ओजोन
Question: निम्नलिखित में से अश्रु-गैस का घटक कौनसा है?
(A) क्लोरोपिक्रिन
(B) एथेन
(C) एथानॉल
(D) ईथर
Answer- क्लोरोपिक्रिन
Question: निम्नलिखित में से जड़ का उदहारण नहीं है?
(A) गाजर
(B) मूली
(C) आलू
(D) चुकंदर
Answer – आलू
Question: वायुमंडल में 78% नाइट्रोजन और 21% ऑक्सीजन उपलब्ध है?
(A) आयतन में
(B) भार में
(C) घनत्व में
(D) सभी तीनों में
Answer- आयतन में
Question: कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है?
(A) विद्युत्-लेपन उद्योग
(B) कोयला खान
(C) पेंट विनिर्माण उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- कोयला खान
Question: टमाटर का पौधा है?
(A) शाक
(B) झाड़ी
(C) पेड़
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – शाक
MP GK 2021
Question: तरल पदार्थ में प्रसार का एक उदाहरण है?
(A) इत्र की गंध
(B) भोजन की गंध
(C) पानी में स्याही का फैलना
(D) अगरबत्ती की खुशबू
Answer- पानी में स्याही का फैलना
Question 10: मानव का सबसे व्यस्त अंग है?
(A) ह्रदय
(B) हाथ
(C) पैर
(D) दिमाग
Answer – ह्रदय
Question: विकृतगन्धिता से क्या प्रदर्शित होता है?
(A) ऑक्सीकरण के कारण तेल और वसा का खराब होना
(B) वायुमंडलीय ऑक्सीकरण से भोजन का खराब होना
(C) नाइट्रोजन का उपयोग कर तैलीय भोजन का परीरक्षण
(D) रसायनों का उपयोग कर फलों और सब्जियों का परीक्षण
Answer- ऑक्सीकरण के कारण तेल और वसा का खराब होना
Question: कपड़ों को सुखाने के लिए फैलाकर तार पर क्यों टांगा जाता है?
(A) पानी के वाष्पीकरण की दर घटाने के लिए
(B) उन्हें सही आकार देने के लिए इस्त्री करना आसान होता है
(C) पानी के वाष्पीकरण की दर बढ़ाने के लिए
(D) कपड़ों का रंग बरकरार रखने के लिए
Answer- पानी के वाष्पीकरण की दर बढ़ाने के लिए
Question: भंडारण के दौरान किसके द्वारा अनाज के नष्ट होने को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है?
(A) बीज का चुनाव
(B) सुखाने से
(C) रासायनिक पदार्थों के छिड़काव से
(D) धूनी से
Answer- बीज का चुनाव
Question: निम्न में से 30 डिग्री सेल्सियस पर पिघलता है?
(A) लोहा
(B) तांबा
(C) थालियम
(D) गैलियम
Answer- गैलियम
Question: दानों को बीजों के रूप में प्रयोग करने हेतु उनके संचयन में किस तरीके को अपनाया जाता है?
(A) सूर्य के प्रकाश में सुखाना
(B) कीटनाशक का छिड़काव
(C) पानी में उबालना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- पानी में उबालना
Question 2: निम्न में कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है ?
(A) कॉपर
(B) लेड
(C) कैल्शियम
(D) मैग्निशियम
Answer – कॉपर
Question 5: खोपड़ी में पाई जाने वाली हड्डियाँ किस संधि से जुडी रहती हैं?
(A) हिंज संधि
(B) कंदुकखल्लिका संधि
(C) अचल संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – अचल संधि
Question 8: कौन-से दो रंगों को मिश्रित करने से हरा रंग तैयार होता है
(A) नारंगी-बैंगनी
(B) नारंगी-काला
(C) लाल-काला
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – नारंगी-बैंगनी
Leave a Reply