MP Police Question Answer – मध्यप्रदेश पुलिस जीके क्वेश्चन

Here we prepare an MP Police Question Answer Quiz in Hindi for For MPPSC, MP Police Constable, Sub-inspector, Jail Prahari, Patwari, Panchayat Etc exams. Aspirants who are preparing for the Govt jobs Exam, you can get Madhya Pradesh Police General Knowledge Questions (MP GK 2021) from this page. Here we have provided all the important Gk about MP. The following Questions can be asked in all competitive Exams of Madhya Pradesh.

MP Police Question Answer

Question: मध्य प्रदेश में होमगार्ड का केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान किस स्थान पर स्थापित किया गया है?

(A) चंदेरी, अशोकनगर

(B) जहांगीराबाद, भोपाल

(C) मंगेली, जबलपुर

(D) पलासिया, इंदौर

Answer- मंगेली, जबलपुर

Question: मध्य प्रदेश में केंद्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) किस जिले में स्थापित की गई है?

(A) सागर

(B) भोपाल

(C) जबलपुर

(D) ग्वालियर

Answer- भोपाल

Question: मध्यप्रदेश में क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस विभाग की स्थापना किस वर्ष की गई?

(A) वर्ष 1952

(B) वर्ष 1956

(C) वर्ष 1960

(D) वर्ष 1959

Answer- वर्ष 1959

Question: मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे?

(A) एच. एस. कॉमथ

(B) मोहम्मद हिदायतुल्ला

(C) दयाशंकर नाग

(D) एम. पी श्रीवास्तव

Answer- एच. एस. कॉमथ

Question: मध्य प्रदेश पुलिस सेवा संवर्ग की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी कौन थी?

(A) किरण बेदी

(B) आशा गोपालन

(C) रूणा मुखर्जी

(D) सरला ग्रेवाल

Answer- आशा गोपालन

Question: साल 1956 में मध्य प्रदेश को पुलिस प्रशासन की दृष्टि से कितने रेंजो में विभक्त किया गया था?

(A) 5

(B) 8

(C) 11

(D) 15

Answer- 5

 Question: मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम पुलिस प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) साल 1936

(B) साल 1986

(C) साल 1906

(D) साल 1980

Answer- साल 1906

Question: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस अकादमी की स्थापना कब की गई?

(A) 10 जुलाई, 2013

(B) 10 जून, 2013

(C) 10 जुलाई, 2014

(D) 10 जून, 2014

Answer- 10 जून, 2013

Question: साल 2018 में मध्य प्रदेश के किस स्थान पर केंद्रीय पुलिस अकादमी की स्थापना की गई है?

(A) ग्वालियर

(B) इंदौर

(C) भोपाल

(D) जबलपुर

Answer- भोपाल

GK of MP

Question: वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश के किस जिले में राज्य महिला पुलिस अकादमी के स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है?

(A) सागर

(B) भोपाल

(C) छिंदवाड़ा

(D) सतना

Answer- छिंदवाड़ा

Question: मध्य प्रदेश के किस जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की अकादमी स्थित है?

(A) शिवपुरी

(B) दतिया

(C) ग्वालियर

(D) भोपाल

Answer- ग्वालियर

Question: मध्य प्रदेश के किस जिले से सर्वप्रथम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ (CRPF) की स्थापना की गई?

(A) नीमच

(B) ग्वालियर

(C) इंदौर

(D) भोपाल

Answer- नीमच

Question: साल 2017 में मध्य प्रदेश के किस जिले में भारतीय तिब्बतन बॉर्डर पुलिस आइटीबीपी (ITBP) द्वारा प्रदेश का सबसे बड़ा हथियार प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है?

(A) इंदौर

(B) सागर

(C) दमोह

(D) ग्वालियर

Answer- दमोह

Question: मध्य प्रदेश के किस जिले में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रक्षा संपदा महानिदेशालय की स्थापना की गई?

(A) ग्वालियर

(B) इंदौर

(C) भोपाल

(D) जबलपुर

Answer- जबलपुर

Question: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रक्षा लेखा नियंत्रक की स्थापना कब की गई?

(A) 4 अक्टूबर, 1975

(B) 4 अक्टूबर, 1977

(C) 4 अक्टूबर, 1978

(D) 4 अक्टूबर, 1976

Answer- 4 अक्टूबर, 1976

Question: मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक न्यायाधीकरण की स्थापना कब की गई थी?

(A) वर्ष 1977

(B) वर्ष 1979

(C) वर्ष 1989

(D) वर्ष 1985

Answer- वर्ष 1985

Question: मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, भोपाल की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) वर्ष 1984

(B) वर्ष 1994

(C) वर्ष 1997

(D) वर्ष 1981

Answer- वर्ष 1981

Question: मध्य प्रदेश में लोक अभियोजन संचनालय का गठन कब किया गया है?

(A) 8 जून, 1987

(B) 8 जून, 1984

(C) 8 जून, 1989

(D) 8 जून, 1986

Answer- 8 जून, 1987

GK for MP

Question: मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा डायल 100 सेवा का शुभारंभ कब किया गया?

(A) साल 2016

(B) साल 2013

(C) साल 2015

(D) साल 2012

Answer- साल 2015

Question: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में खुली जेल की स्थापना किस वर्ष की गई?

(A) साल 1978

(B) साल 1975

(C) साल 1985

(D) साल 1998

Answer- साल 1975

Question: मध्य प्रदेश में लोक अभियोजन संचनालय का गठन कब किया गया है?

(A) 8 जून, 1987

(B) 8 जून, 1984

(C) 8 जून, 1989

(D) 8 जून, 1986

Answer- 8 जून, 1987

Question: साल 1956 में मध्य प्रदेश के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?

(A) बी.पी. दुबे

(B) के. एफ. रुस्तम

(C) एच. एम. जोशी

(D) बी.जी. घाटे

Answer- बी.जी. घाटे

Question: मध्य प्रदेश के प्रथम पुलिस महानिदेशक कौन थे?

(A) एस.बी. सिंह

(B) वी.के. सिंह

(C) बी.पी. दुबे

(D) बी.के. मुखर्जी

Answer- बी.पी. दुबे

Question: ब्रिटिश कालीन मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम सेंट्रल प्रोविंस पुलिस का गठन कब किया गया था?

(A) साल 1836

(B) साल 1861

(C) साल 1864

(D) साल 1872

Answer- साल 1861

MP Police Question Answer

Question: मध्य प्रदेश में सर्व प्रथम खुली जेल कहां स्थापित की गई?

(A) कटनी

(B) झाबुआ

(C) गुना

(D) होशंगाबाद

Answer- गुना

Question: ए टेल टोल्ड बाई एन इडियट नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) श्री के.एल. पसरीचा

(B) श्री आर.पी. नरोन्हा

(C) श्री एम.एस. सिंह देव

(D) श्री आर.एन. चोपड़ा

Answer- श्री आर.पी. नरोन्हा

MP GK in Hindi

Question: मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन कब किया गया?

(A) 4 मई. 2013

(B) 4 अप्रैल, 2014

(C) 4 मार्च, 2012

(D) 4 अक्टूबर, 2013

Answer- 4 अक्टूबर, 2013

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*