GK Questions For MP Police Constable – एमपी पुलिस के क्वेश्चन (Set-5)

GK Questions For MP Police Constable: MPPEB (Madhya Pradesh Professional Examination Board) is all set for MP Police Constable 2020 exam. The recruitment test will begin on 6 March 2021, So It’s time to boost up your preparation and confidence by solving this GK Questions Practice set series for MP Police Constable. In this series, we covered all the subjects related to the MP Police syllabus like Science, Geography, History, Important Days of India, Sports, Most Important MP GK Questions, and more. So regularly practice these MP GK 2021 questions and get a good score in MP Police Constable Exam 2020.

In the MP Police Question Answer set series we added so many most important general knowledge questions from MP Police old papers and Punekar MP GK book 2021.

MP Police Practice Set-5

Question: निम्नलिखित में से कौन सी नदी समुद्र में अधिकतम मात्रा में पानी पहुंचाती है?

(A) नील

(B) अमेज़न

(C) मिसिसिपी मिसौरी

(D) टेम्स

Answer- अमेज़न

MP Police Constable 2020 exam Practice set-4

Question: “न्यू मूर” द्वीप किसमें स्थित है?

(A) अरब सागर

(B) हिंद महासागर

(C) बंगाल की खाड़ी

(D) प्रशांत महासागर

Answer- बंगाल की खाड़ी

Question: निम्नलिखित में से किस नदी को छत्तीसगढ़ की लाइफलाइन कहा जाता है?

(A) शिवनाथ

(B) महानदी

(C) रिहंद

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- महानदी

Question: निम्नलिखित में से कौन दामोदर नदी का उद्गम है?

(A) ग्रेटर हिमालय

(B) कुमाऊँ हिमालय

(C) सह्याद्री पहाड़ियों

(D) छोटा नागपुर

Answer- छोटा नागपुर

Question: क्षिप्रा नदी मध्य प्रदेश के किस जिले से निकलती है?

(A) इंदौर

(B) बैतूल

(C) जबलपुर

(D) ग्वालियर

Answer- इंदौर

Question: निम्नलिखित दो राज्य भारत में कोयले के सबसे बड़े उत्पादक हैं?

(A) झारखंड और छत्तीसगढ़

(B) मध्य प्रदेश और उड़ीसा

(C) बिहार और पश्चिम बंगाल

(D) आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़

Answer- झारखंड और छत्तीसगढ़

Question: निम्नलिखित में से कौन भारत की पहली तेल रिफाइनरी है?

(A) गुवाहाटी रिफाइनरी

(B) विशाखापत्तनम रिफाइनरी

(C) डिगबोई रिफाइनरी

(D) बरौनी रिफाइनरी

Answer- डिगबोई रिफाइनरी

Question: एक भारी नाभिक के हल्के नाभिक में टूटने की प्रक्रिया को कहते हैं?

(A) नाभिकीय संलयन

(B) नाभिकीय विखंडन

(C) द्रव्यमान शांति

(D) रेडियोएक्टिव विघटन

Answer- नाभिकीय विखंडन

Question: रातापानी अभ्यारण कहां स्थित है?

(A) होशंगाबाद

(B) रायसेन

(C) भोपाल

(D) राजगढ़

Answer- रायसेन

Question: निम्नलिखित में से कौन शुद्ध चीनी में मौजूद नहीं है?

(A) हाइड्रोजन

(B) कार्बन

(C) नाइट्रोजन

(D) ऑक्सीजन

Answer- नाइट्रोजन

Question: स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल कौन थे?

(A) राजगोपालाचारी

(B) सुरेन्द्रनाथ

(C) राजेंद्र प्रसाद

(D) बी. आर. अम्बेडकर

Answer- राजगोपालाचारी

Question: निम्नलिखित में से कौन लकड़ी का सेलूलोज़ है?

(A) रेयॉन

(B) बलता

(C) कॉर्क

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- रेयॉन

Question: सिक्कों को जारी करने वाला पहला गुप्त शासक?

(A) श्रीगुप्त

(B) चन्द्रगुप्त प्रथम

(C) समुंद्रगुप्त

(D) चंद्रगुप्त द्वितीय

Answer- चन्द्रगुप्त प्रथम

Question: परमाणु के नाभिक में होते हैं?

(A) प्रोटोन व न्यूट्रान

(B) प्रोटोन व इलेक्ट्रॉन

(C) न्यूट्रान व इलेक्ट्रॉन

(D) सिर्फ व इलेक्ट्रॉन

Answer- प्रोटोन व न्यूट्रान

Question: राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हिस्सा थार मरुस्थल में स्थित है?

(A) 40%

(B) 50%

(C) 60%

(D) 65%

Answer- 60%

Question: अलमट्टी बांध किस नदी पर स्थित है?

(A) कृष्णा नदी

(B) कावेरी नदी

(C) तुंगभद्रा नदी

(D) मलप्रभा नदी

Answer- कृष्णा नदी

Question: विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 28 मार्च

(B) 21 मार्च

(C) 20 मार्च

(D) 22 मार्च

Answer- 20 मार्च

Question: बिकिनी डे किस देश में मनाया जाता है?

(A) जापान

(B) अमेरिका

(C) कनाडा

(D) भारत

Answer- जापान

Question: विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 अगस्त

(B) 14 सितम्बर

(C) 22 जनवरी

(D) 11 जुलाई

Answer- 14 सितम्बर

Question: निम्नलिखित में से कौन भारत के लेक डिस्ट्रिक्ट में जाना जाता है?

(A) नैनीताल

(B) सिक्किम

(C) शिमला

(D) जम्मू

Answer- नैनीताल

Question: महाद्वीप जहाँ मानव से संबंधित जीवाश्म सबसे अधिक मिले है?

(A) यूरोप

(B) अफ्रीका

(C) अमेरिका

(D) एशिया

Answer-अफ्रीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*