MP Police GK 2021: MP Geography Quiz in Hindi – मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नावली
MP Geography Quiz in Hindi: After a long time Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) has released the notification for the upcoming MP Police Constable Examination. So it’s time to get prepared mentally and physically for this crucial government exam. Daily practice of the most important general knowledge questions can make exams easy for you. We prepared an MP GK Questions Practice set series for the candidates who are appearing in this exam. In the practice set, we covered all the subjects and most important topics related to the MP Police syllabus.
In this MP Police Practice set we covered important MP Geography GK questions and answers that were asked in many Madhya Pradesh government examinations. MP Police GK 2021 Question and Answer practice set series also covered most important general knowledge questions from MP Police old papers and Punekar and Mukesh Maheshwari MP GK book 2021.
MP GK Questions for MP Police Constable Exam (Set-11)
Question: मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वर्षा किससे होती है?
(A) दक्षिण-पूर्वी मानसून
(B) दक्षिण मानसून
(C) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(D) उपयुक्त सभी
Answer- दक्षिण-पश्चिम मानसून
Click Here For:- MP GK Questions for MP Police Constable Exam (Set-10)
Question: मध्यप्रदेश के किस भाग में अधिक वर्षा होती है?
(A) दक्षिण-पूर्वी भाग
(B) दक्षिण-पश्चिमी भाग
(C) उत्तर-पश्चिमी भाग
(D) उत्तर-पूर्वी भाग
Answer- दक्षिण-पूर्वी भाग
Question: मध्य प्रदेश का चेरापूंजी किस स्थान को कहा जाता है?
(A) नौगांव
(B) धारकुंडी
(C) पचमढ़ी
(D) मांडू
Answer- पचमढ़ी
Question: मध्य प्रदेश में किस माह के अंतर्गत भीषण गर्मी पड़ती है?
(A) अप्रैल
(B) जून
(C) जुलाई
(D) मई
Answer- मई
Question: निम्नलिखित जिला समूह में कौन सा समूह निम्न वर्षा वाले क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(A) रीवा, सतना, सीधी
(B) भिंड, मुरैना, ग्वालियर
(C) जबलपुर, इंदौर, देवास
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- भिंड, मुरैना, ग्वालियर
Question: मध्यप्रदेश में सर्वाधिक ठंडा स्थान कहां स्थित है?
(A) मंदसौर व मुरैना
(B) शिवपुरी व अशोकनगर
(C) शिवपुरी व मुरैना
(D) मुरैना व ग्वालियर
Answer- शिवपुरी व मुरैना
Question: जलवायु के आधार पर मध्य प्रदेश को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 5
Answer- 4
Question: मध्यप्रदेश में ग्रीष्म ऋतु के अंतर्गत उत्तरी भाग में चलने वाली गर्म हवाओं को किस नाम से जाना जाता है?
(A) चक्रवात
(B) आंधी
(C) लू
(D) पाला
Answer- लू
Question: मध्य प्रदेश की जलवायु उष्ण कटिबंधीय स्वरूप प्रदान करने का श्रेय किस रेखा को जाता है?
(A) कर्क रेखा
(B) मकर रेखा
(C) विषुवत रेखा
(D) मध्यान्ह रेखा
Answer- कर्क रेखा
Question: कोपेन के अनुसार मध्य प्रदेश की जलवायु को कितने भागों में वर्गीकृत किया गया है?
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 5
Answer- 2
Question: मध्य प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी भाग में लगभग कितने मिनट का अंतर है?
(A) 24 मिनट
(B) 28 मिनट
(C) 32 मिनट
(D) 34 मिनट
Answer- 34 मिनट
Question: मध्यप्रदेश का सर्वोच्च शिखर धूपगढ़ किस पठार में स्थित है?
(A) मालवा का पठार
(B) सतपुड़ा का पठार
(C) बुंदेलखंड का पठार
(D) नर्मदा-सोन नदी की घाटी
Answer- सतपुड़ा का पठार
Question: मध्यप्रदेश के निम्न में से किस क्षेत्र में सतपुड़ा संखला मौजूद नहीं है?
(A) खंडवा
(B) बैतूल
(C) हरदा
(D) छिंदवाड़ा
Answer- हरदा
Question: इनमें से कौन सा मालवा क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण शहर है?
(A) पन्ना और उज्जैन
(B) उज्जैन और इंदौर
(C) रीवा और भिंड
(D) उमरिया और रीवा
Answer- उज्जैन और इंदौर
Question: कौन सा पठार पश्चिमी मध्य प्रदेश के लगभग पूरे हिस्से को ढकता है?
(A) मालवा
(B) बरार
(C) शिवपुरी
(D) मुरैना
Answer- मालवा
Question: जिन जिलों से कर्क रेखा नहीं गुजरती है?
(A) रतलाम और उज्जैन
(B) आगर और राजगढ़
(C) भोपाल और जबलपुर
(D) इंदौर और बालाघाट
Answer- इंदौर और बालाघाट
Question: मध्य प्रदेश में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
Answer- इंदौर
Question: उज्जैन में कुंभ मेला किस नदी के तट पर आयोजित होता है?
(A) नर्मदा
(B) बेतवा
(C) चंबल
(D) क्षिप्रा
Answer- क्षिप्रा
MP Police GK 2021
Question: बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है?
(A) उमरिया जिला
(B) श्योपुर जिला
(C) अनूपपुर जिला
(D) कटनी जिला
Answer- उमरिया जिला
Question: मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
(A) ताप्ती
(B) शिप्रा
(C) नर्मदा
(D) महानदी
Answer- नर्मदा
Question: मध्य प्रदेश के निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा एक या 80° पूर्व देशांतर के निकट है?
(A) जबलपुर
(B) रीवा
(C) पन्ना
(D) कटनी
Answer- कटनी
Leave a Reply