MP Police Question Answer: MP District GK in Hindi मप्र पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी (Set-10)
MP District GK Question Answer in Hindi: MPPEB (Madhya Pradesh Professional Examination Board) has released the notification for the upcoming MP Police Constable Exam. The recruitment test will begin on 6 March 2021. Before the examination test, we prepared an MP GK Questions Practice set series for the candidates who are appearing in this exam. In the practice set, we covered all the subjects and most important topics related to the MP Police syllabus. In this MP Police Practice set we covered important MP District GK questions and answers that were asked in many Madhya Pradesh government examinations.
MP Police GK 2021 Question and Answer practice set series we added so many most important general knowledge questions from MP Police old papers.
MP GK Questions for MP Police Constable Exam (Set-10)
Question: वर्ष 2019 में मध्यप्रदेश के 53वां जिले के रूप में किस जिले का गठन प्रस्तावित है?
(A) बिरसिंहपुर
(B) पृथ्वीपुर
(C) बड़वाह
(D) नागदा
Answer- नागदा
Question: मध्यप्रदेश के 53 जिले के रूप में प्रस्तावित नागदा का प्राचीन नाम क्या था?
(A) नाग-दाह
(B) जन्मेजय
(C) नागमणि
(D) नागांचल
Answer- नाग-दाह
Question: मध्य प्रदेश के किस जिले में पदमधर पार्क स्थित है?
(A) रीवा
(B) सतना
(C) जबलपुर
(D) कटनी
Answer- रीवा
Question: मध्य प्रदेश के किस जिले को मध्य प्रदेश का लखनऊ कहा जाता है?
(A) डिंडोरी
(B) इंदौर
(C) सिवनी
(D) सतना
Answer- सिवनी
Question: मध्य प्रदेश के किस जिले को मंगल ग्रह की उत्पत्ति का स्थान माना जाता है?
(A) सिवनी
(B) मंदसौर
(C) मुरैना
(D) उज्जैन
Answer- उज्जैन
Question: मध्य प्रदेश के किस जिले में विक्रमादित्य की राजधानी स्थित थी?
(A) उज्जैन
(B) विदिशा
(C) भोपाल
(D) नीमच
Answer- उज्जैन
Question: मध्य प्रदेश के किस जिले में मनोहर दास एवं अनुरुद्ध सिंह की छतरी स्थित है?
(A) श्योपुर
(B) ग्वालियर
(C) शिवपुरी
(D) गुना
Answer- श्योपुर
Question: मध्यप्रदेश में रतलाम जिला कब स्थापित किया गया था?
(A) 1950
(B) 1952
(C) 1948
(D) 1954
Answer- 1948
Question: मध्यप्रदेश में सिंगरौली जिले का गठन कब किया गया था?
(A) 21 मार्च, 2007
(B) 21 नवंबर, 2013
(C) 24 मई, 2008
(D) 12 दिसंबर, 2009
Answer- 24 मई, 2008
Question: मध्य प्रदेश में स्थित नर्मदापुरम संभाग का दूसरा नाम क्या है?
(A) जबलपुर
(B) शहडोल
(C) होशंगाबाद
(D) भोपाल
Answer- होशंगाबाद
Question: निम्नलिखित में से कौन-सा नगर जिला मुख्यालय नहीं है?
(A) कटनी
(B) कवर्धा
(C) इटारसी
(D) सीहोर
Answer- इटारसी
Question: निम्न समितियां जिलों के पुनर्गठन से संबंधित है-
(A) बी.आर. दुबे समिति
(B) एम.एस. सिंह देव समिति
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A और B दोनों
MP Police Question Answer
Question: मध्य प्रदेश का सबसे पश्चिमी जिला कौन सा है?
(A) अलीराजपुर
(B) मुरैना
(C) बुरहानपुर
(D) सीधी
Answer- अलीराजपुर
Question: निम्न में से कौन-सा नगर प्रदेश का 49वां जिला बनाया गया?
(A) सिंगरौली
(B) सुहागपुर
(C) अलीराजपुर
(D) निमाड़ी
Answer- अलीराजपुर
Question: नवगठित अलीराजपुर जिले में कितनी तात्कालिक तहसीलें सम्मिलित की गई थी-
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer- 3
Question: मध्य प्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आए? सही कथनों को चुनिए-
(A) विभाजन से पूर्व मध्य प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
(B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में बंटा हुआ था
(C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लंबाई 1127 किलोमीटर थी
(D) उपरोक्त सभी कथन सत्य है
Answer- उपरोक्त सभी कथन सत्य है
Question: साल 2008 में गठित मध्य प्रदेश की नवीन तहसीलों में ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, यह किस जिले के अंतर्गत आती है-
(A) छिंदवाड़ा
(B) बैतूल
(C) मंडला
(D) होशंगाबाद
Answer- बैतूल
Question: बैतूल जिला किस संभाग में है?
(A) भोपाल
(B) नर्मदापुरम
(C) जबलपुर
(D) रीवा
Answer- नर्मदापुरम
Question: अगस्त 2013 में गठित प्रदेश का 51वां जिला आगर मालवा मूलतः किस जिले से पृथक कर बनाया गया है?
(A) उज्जैन
(B) शाजापुर
(C) राजगढ़
(D) सीहोर
Answer- शाजापुर
Question: मध्यप्रदेश में अधिकतम क्षेत्रफल का संभाग है?
(A) जबलपुर
(B) इंदौर
(C) दतिया
(D) अजयगढ़
Answer- जबलपुर
Question: 1956 में मध्य प्रदेश में गठन के समय कितने जिले थे?
(A) 41
(B) 42
(C) 43
(D) 44
Answer- 43
Question: किस वर्ष में भोपाल को मध्य प्रदेश की राजधानी बनाया गया?
(A) 1992
(B) 1938
(C) 1956
(D) 1947
Answer- 1956
Question: भोपाल से दूरस्थ जिला है?
(A) सिंगरौली
(B) अलीराजपुर
(C) बालाघाट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- सिंगरौली
Question: जिला बनने से पहले भोपाल किस जिले की तहसील था?
(A) रायसेन
(B) सीहोर
(C) विदिशा
(D) मंदसौर
Answer- सीहोर
Question: निम्नलिखित जिलों में से कौन सा सागर संभाग के अंतर्गत आता है?
(A) हरदा
(B) सिवनी
(C) गुना
(D) पन्ना
Answer- पन्ना
Question: निम्नलिखित जिलों में से कौन सा इंदौर संभाग के अंतर्गत आता है?
(A) बुरहानपुर
(B) हरदा
(C) होशंगाबाद
(D) बैतूल
Answer- बुरहानपुर
Question: मध्य प्रदेश परिवहन निगम के स्थगन की घोषणा कब की गई?
(A) 1962
(B) 1972
(C) 1992
(D) 2005
Answer- 2005
Leave a Reply