MP National Park GK Questions and Answers in Hindi – मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान Quiz

MP National Park Objective type GK Questions and Answers in Hindi: Every year, many government examinations are held in Madhya Pradesh. In this exam paper, so many questions were asked from different subjects. If we are preparing for these exams, then we should have complete information about our state. General Knowledge questions on state located National Park were also asked in the exam paper. Here we prepare a Quiz on MP National Park, this MCQ included the most important questions with the answer key.  MP National Park GK quiz is useful for exams like MPPSC, MP Police Constable, Sub-inspector, Jail Prahari, Patwari, Samvida Shikshak Varg 1,2,3, Etc. Here we have provided all important MP General knowledge related to MP National parks, which can be asked all competitive Exams of Madhya Pradesh.

MP National Park GK Quiz in Hindi-

Question: मध्यप्रदेश में कुल कितने राष्ट्रीय अभ्यारण हैं?

(A) 10

(B) 12

(C) 9

(D) 11

Answer- 11

Question: मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है?

(A) फॉसिल जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान

(B) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(C) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- फॉसिल जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान

Question: मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है?

(A) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(B) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(C) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान

Question: बाघ परियोजना में शामिल किया जाने वाला मध्यप्रदेश का पहला राष्ट्रीय उद्धान कौन सा है?

(A) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

(B) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान

(C) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

(D) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

Answer- कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान

Question: किस राज्य में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय उद्यान हैं?

(A) राजस्थान

(B) महाराष्ट्र

(C) उत्तरप्रदेश

(D) मध्यप्रदेश

Answer- मध्यप्रदेश

Question: सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(A) भोपाल

(B) होशंगाबाद

(C) जबलपुर

(D) इंदौर

Answer- होशंगाबाद

Question: मध्यप्रदेश की राजधानी में कौनसा नेशनल पार्क स्थित है?

(A) पेंच नेशनल पार्क

(B) वन विहार

(C) डायनासौर जीवाश्म नेशनल पार्क

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- वन विहार

Question: मध्यप्रदेश में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना किस वर्ष में की गयी थी?

(A) 1981

(B) 1984

(C) 1980

(D) 1979

Answer- 1981

Question: मध्यप्रदेश के किस नेशनल पार्क को प्रसिद्ध वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर के द्वारा अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस दिया गया था?

(A) डायनासौर जीवाश्म नेशनल पार्क

(B) संजय गाँधी नेशनल पार्क

(C) पन्ना नेशनल पार्क

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- पन्ना नेशनल पार्क

Question: पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को कब प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया था?

(A) 1995

(B) 1992

(C) 1994

(D) 1991

Answer- 1994

MP National Park GK MCQ

Question: मध्यप्रदेश के किस नेशनल पार्क में जंगली भैंसों को संरक्षण प्रदान किया गया है?

(A) डायनासौर जीवाश्म नेशनल पार्क

(B) संजय गाँधी नेशनल पार्क

(C) पन्ना नेशनल पार्क

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- पन्ना नेशनल पार्क

Question: मंडला बालाघाट में स्थित राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 900 वर्ग किलोमीटर

(B) 930 वर्ग किलोमीटर

(C) 840 वर्ग किलोमीटर

(D) 940 वर्ग किलोमीटर

Answer- 940 वर्ग किलोमीटर

Question: पन्ना और छतरपुर जिले में स्थित पन्ना राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 540 वर्ग किलोमीटर

(B) 640 वर्ग किलोमीटर

(C) 542 वर्ग किलोमीटर

(D) 742 वर्ग किलोमीटर

Answer- 542 वर्ग किलोमीटर

Question: बाघों के सर्वाधिक घनत्व वाला नेशनल पार्क कौन सा है?

(A) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

(B) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान

(C) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

(D) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

Answer- बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

Question: बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1962

(B) 1968

(C) 1960

(D) 1964

Answer- 1968

Question: मध्यप्रदेश में किस राष्ट्रीय उद्यान से मेलघाट कोरिडोर गुजरता है?

(A) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

(B) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान

(C) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

(D) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

Answer- सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

Question: मध्य प्रदेश का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ है?

(A) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान

(B) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

(C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(D) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

Answer- बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

Question: बांधवगढ़ नेशनल पार्क के मध्य से कौन सी नदी प्रवाहित होती है?

(A) नर्मदा

(B) चरण गंगा

(C) बेतवा

(D) पार्वती

Answer- चरण गंगा

Question: मध्यप्रदेश में किस नेशनल पार्क को लैंड्स ऑफ वाइट टाइगर के नाम से जाना जाता है?

(A) संजय गाँधी नेशनल पार्क

(B) बांधवगढ़ नेशनल पार्क

(C) कान्हा किसली नेशनल पार्क

(D) पन्ना नेशनल पार्क

Answer- बांधवगढ़ नेशनल पार्क

Question: केन नदी मध्यप्रदेश के किस नेशनल पार्क की जीवन रेखा है?

(A) पेंच नेशनल पार्क

(B) पन्ना नेशनल पार्क

(C) फॉसिल जीवाश्म नेशनल पार्क

(D) वन विहार

Answer- पन्ना नेशनल पार्क

MP National Park General Knowledge Questions and Answers-

Question: सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान नर्मदा नदी के किस ओर स्थित है?

(A) पूर्व

(B) पश्चिम

(C) दक्षिण

(D) उत्तर

Answer- दक्षिण

Question: संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान का कुछ हिस्सा मध्यप्रदेश के अलावा किस राज्य में स्थित है?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) छत्तीसगढ़

(D) उत्तरप्रदेश

Answer- छत्तीसगढ़

Question: माधव राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है?

(A) भोपाल

(B) इंदौर

(C) राजगढ़

(D) शिवपुरी

Answer- शिवपुरी

Question: पेंच राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश के अलावा किस राज्य में फैला है?

(A) गुजरात

(B) छत्तीसगढ़

(C) महाराष्ट्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- महाराष्ट्र

Question: वर्ल्ड बैंक द्वारा पार्क इंटर प्रीवेंशन योजना की नेशनल पार्क में चलाई गयी थी?

(A) पेंच नेशनल पार्क

(B) कान्हा किसली नेशनल पार्क

(C) पन्ना नेशनल पार्क

(D) माधव नेशनल पार्क

Answer- कान्हा किसली नेशनल पार्क

Question: फॉसिल राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1962

(B) 1968

(C) 1960

(D) 1964

Answer- 1968

Question: मध्यप्रदेश में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया?

(A) 1970

(B) 1960

(C) 1974

(D) 1968

Answer- 1974

Question: कान्हा किसली नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है?

(A) भोपाल

(B) इंदौर

(C) मंडला

(D) रीवा

Answer- मंडला

Question: कान्हा किसली अभ्यारण को किस वर्ष में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था?

(A) 1968

(B) 1955

(C) 1950

(D) 1951

Answer- 1950

Question: हालो घाटी दार्शनिक स्थल किस नेशनल पार्क में स्थित है?

(A) पेंच नेशनल पार्क

(B) कान्हा किसली नेशनल पार्क

(C) पन्ना नेशनल पार्क

(D) माधव नेशनल पार्क

Answer- कान्हा किसली नेशनल पार्क

Madhaya Pradesh National Park GK Objective type Questions Answers-

Question: सतपुड़ा नेशनल पार्क कब स्थापित किया गया था?

(A) 1980

(B) 1988

(C) 1983

(D) 1994

Answer- 1983

Question: जार्ज कैसल भवन किस राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आता है?

(A) सतपुड़ा नेशनल पार्क

(B) माधव नेशनल पार्क

(C) वन विहार

(D) फॉसिल जीवाश्म नेशनल पार्क

Answer- माधव नेशनल पार्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*