MP history Gk question 2020 in Hindi-मध्य प्रदेश इतिहास के प्रश्न

MP History Gk Question in Hindi with Answers For MPPSC, MP Police Constable, Sub-inspector, Jail Prahari, Patwari Etc exams. Aspirants who are preparing for the Govt jobs Exam, they can get Madhya Pradesh History General knowledge Questions from this page. Here we have provided all important MP General knowledge History (Gk) Questions which can be asked all competitive Exams of Madhya Pradesh.

MP History Gk Question in Hindi with Answers

MP History Gk Questions with answers: जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे इस पृष्ठ से मध्य प्रदेश इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। यहां हमने सभी महत्वपूर्ण एमपी सामान्य ज्ञान इतिहास (Gk) प्रश्न प्रदान किए हैं जो मध्य प्रदेश के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से पूछे जा सकते हैं।

MP History Gk Quiz in Hindi

Question: ग्वालियर में सिन्धिया वंश की स्थापना किसने की थी?

(a) माधवराव सिन्धिया
(c) रानोजी सिन्धिया
(b) जीवाजीराव सिन्धिया
(d) दौलतराव सिन्धिया

Answer: (d) दौलतराव सिन्धिया

Question: 1857 के विद्रोह में प्रदेश में सबसे पहले विद्रोह कहाँ हुआ था?

(a) नीमच छावनी
(c) सतना छावनी
(b) लश्कर छावनी
(d) रायगढ़ छावनी

Answer: (a) नीमच छावनी

Question: रामगढ़ की झाँसी की रानी उपनाम से कौन प्रसिद्ध है?
(a) रानी दुर्गावती
(c) रानी अवन्तिबाई
(b) कमलाबाई
(d) इनमें में से कोई नहीं

Answer: (c) रानी अवन्तिबाई

Question: चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भाबरा किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(c) पंजाब
(b) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश

(a) मध्य प्रदेश

Question: स्वतन्त्रता से पूर्व इन्दौर में किस रियासत का शासन था?
(a) होल्कर
(b) मराठा
(c) सिन्धिया
(d) मालवा

Answer: (a) होल्कर

Question: भोपाल राज्य भारतीय संघ में कब शामिल हुआ?

(a) 1 जून, 1949
(c) 15 जून, 1949
(b) 10 जून, 1949
(d) 12 जून, 1949

Answer: (a) 1 जून, 1949

Question: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गतिविधियों की शुरुआत मध्य प्रदेश में कब से हुई?
(a) वर्ष 1901
(c) वर्ष 1903
(b) वर्ष 1902
(d) वर्ष 1904

Answer: (d) वर्ष 1904

Question: ताँत्या टोपे ने कानपुर-झाँसी-ग्वालियर से 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया, उन्हें किसने गिरफ्तार करवाया?

(a) मानसिंह
(c) गिरधर लाल
(b) करणसिंह
(d) भाई सिंह

Answer: (a) मानसिंह

Question: सिवनी में सत्याग्रह कब हुआ?
(a) वर्ष 1910
(c) वर्ष 1914
(b) वर्ष 1912
(d) वर्ष 1916

Answer: (d) वर्ष 1916

Question: आदिवासियों ने जंगल सत्याग्रह कब किया?
(a) वर्ष 1910
(c) वर्ष 1930
(b) वर्ष 1920
(d) वर्ष 1940

Answer: (c) वर्ष 1930

Question: जबलपुर में होमरूल लीग की स्थापना कब हुई?
(a) वर्ष 1907
(c) वर्ष 1915
(b) वर्ष 1909
(d) वर्ष 1920

Answer: (c) वर्ष 1915

Question: गाँधीजी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन की शुरुआत कहाँ से की?
(a) जबलपुर
(c) मालवा
(b) साबरमती आश्रम
(d) सिवनी

Answer: (a) जबलपुर

Question: मध्य प्रदेश में किसने असहयोग आन्दोलन का नेतृत्व किया है?
(a) प्रभाकर डुण्डीराज
(c) देवदास गाँधी
(b) डॉ. हरिसिंह गौड़
(d) अब्दुल जब्बार खाँ

Answer: (a) प्रभाकर डुण्डीराज

Question: मध्य प्रदेश में भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत कहाँ से हुई?
(a) विदिशा
(c) जबलपुर
(b) भोपाल
(d) सागर

Answer: (a) विदिशा

Question: निम्न में से किसको राष्ट्रीय ध्वन फहराने पर छः माह के कारावास की सजा दी गई थी?
(a) पण्डित हरिप्रसाद
(c) हरिसिंह गौड़
(b) पण्डित सुन्दरलाल
(d) श्यामलाल वर्मा

Answer: (b) पण्डित सुन्दरलाल

Question: कौन-सी भारतीय सेना के सहयोग से पाटन (जबलपुर) के तहसीलदार से तहसील भवन पर तिरंगा फहराया था?
(a) 52वीं बटालियन
(c) गोरखा रेजीमेण्ट
(b) 51वीं बटालियन
(d) मद्रास रेजीमेण्ट

Answer: (a) 52वीं बटालियन

Question: रानी दुर्गावती ने मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?

(a) गोण्डवाना
(c) विन्ध्य प्रदेश
(b) महाकौशल
(d) ग्वालियर

Answer: (a) गोण्डवाना

Question: कौन-सा स्वतन्त्रता सेनानी मध्य प्रदेश से सम्बन्धित नहीं है?
(a) शंकर शाह
(c) बाबूलाल (सागर)
(d) केसरी सिंह बारहाट
(b) सुन्दरलाल बरोह (छतरपुर)

Answer: (d) केसरी सिंह बारहाट

Question: प्रथम स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान सक्रिय स्थलों में कौन-सा मध्य प्रदेश में स्थित नहीं है?
(a) महू
(b) नीमच
(c) मुरार
(d) कालपी

Answer: (d) कालपी

Question: निम्नलिखित में से कौन-सा शहीद रीवा से सम्बन्धित नहीं है?
(a) दिनेश चन्द्र पाण्डेय
(C) भैरव प्रसाद
(b) त्रिभुवननाथ तिवारी
(d) वीर नारायण पाण्डेय

Answer: (d) वीर नारायण पाण्डेय

Question: नागपुर के अप्पाजी भोंसले ने किस वर्ष विद्रोह किया था?
(a) 1818 ई. में
(c) 1816 ई. में
(b) 1817 ई. में
(d) 1815 ई. में

Answer: (a) 1818 ई. में

Question: अप्पाजी भोंसले ने अंग्रेजों को कहाँ पराजित किया था?
(a) मुल्ताई (बैतूल)
(C) नागपुर
(b) नीमच
(d) मण्डला

Answer: (a) मुल्ताई (बैतूल)

Question: 1842 ई. में अंग्रेजों की दर्राभ सन्धि से नाराज होकर किसने बगावत कर दी थी?
(a) जवाहर सिंह
(c) दिल्हनशाह
(b) मधुकर शाह
(d) ये सभी

Answer: (d) ये सभी

Question: देशद्रोह का परिचय देते हुए ग्वालियर के महाराज के अंग्रेजों और अपने परिवार को विद्रोहियों से बचाने के लिए कहाँ भेजा था ?
(b) भोपाल
(d) आगरा
(a) नागपुर
(c) बड़ौदा

Answer: (d) आगरा

Question: रानी दुर्गावती के वंशज शंकरशाह और उनके पुत्र को किस तिथि को फाँसी दी गई थी?
(a) 18 सितम्बर, 1857
(c) 18 सितम्बर, 1858
(b) 4 सितम्बर, 1857
(d) 10 मई, 1857

Answer: (a) 18 सितम्बर, 1857

Question: वर्ष 1981 में स्त्री सेवादल की स्थापना मध्य प्रदेश के किस नगर में हुई थी?
(a) रतलाम
(c) खण्डवा
(b) सागर
(d) सतना

Answer: (a) रतलाम

Question: वर्ष 1931 के कराची कांग्रेस अधिवेशन में किस राज्य की पीड़ित जनता का मुद्दा उठा था?
(a) ग्वालियर
(c) धार
(b) इन्दौर
(c) राधीगढ़

Answer: (c) धार

Question: वर्ष 1886 के कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने वालों में कौन मध्य भारत का नहीं था?
(a) सुरेन्द्र नाथ
(c) अब्दुल अजीज
(b) बापूराव
(d) दादकिने खेड़े

Answer: (a) सुरेन्द्र नाथ

Question: 52वीं बटालियन (भारतीय सेना) के सूबेदार का नाम क्या था? जिसने अपने भाषण में स्वाधीनता की उद्घोषणां की?

(a) बलदेव तिवारी
(c) शहादत खाँ
(b) रामनाथ शर्मा
(d) भागीरथ

Answer: (a) बलदेव तिवारी

Question: स्वतन्त्रता संग्रामियों के विद्रोह के कारण इन्दौर से भागकर किस कर्नल ने सीहोर में शरण ली, जिसे भोपाल की बेगम सिकन्दर ने सहायता प्रदान की?
(a) लुडओ
(b) कौब
(c) ट्रेब्बन
(d) ड्यूरेण्ड

Answer: (d) ड्यूरेण्ड

Question: दिल्ली के शहजादे हुमायूँ ने फिरोजशाह के नाम से बलायती, मेवाती तथा सिन्धिया सेना के कुछ सैनिकों का सहयोग लेकर कहाँ का शासन सम्भाला था?

(a) मन्दसौर
(c) इन्दौर
(b) नीमच
(d) आगरा

Answer: (a) मन्दसौर

Question: ताँत्या टोपे किस अंग्रेज अधिकारी से 6 दिसम्बर, 1857 को पराजित हुए?
(a) जनरल ह्यूरोज
(c) सर कोलिन केम्पवेल
(b) जनरल नील
(d) ड्यूरेण्ड

Answer: (c) सर कोलिन केम्पवेल

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*