MP History GK Question in Hindi – मध्यप्रदेश इतिहास का सामान्य ज्ञान

Here we prepare an MP History GK Quiz in Hindi for For MPPSC, MP Police Constable, Sub-inspector, Jail Prahari, Patwari, Panchayat Etc exams. Aspirants who are preparing for the Govt jobs Exam, you can get Madhya Pradesh History General knowledge Questions from this page. Here we have provided all important MP General knowledge History (Gk) Questions which can be asked in all competitive Exams of Madhya Pradesh.

MP History GK Quiz

Question: होशंगशाह किस वंश का था?

(A) गोरी वंश

(B) गजनबी वंश

(C) तुर्क वंश

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- गोरी वंश

Question: 1857 में महू सैनिक विद्रोह हुआ?

(A) 1 जुलाई, 1857

(B) 10 जनवरी, 1858

(C) 15 अगस्त, 1857

(D) 26 जनवरी, 1860

Answer- 1 जुलाई, 1857

Question: भारत में इंग्लैंड का कौन सा दूत जहांगीर के पीछे अजमेर से मांडू आया?

(A) क्लाइव

(B) थॉमस-रो

(C) लार्ड एस्टर

(D) क्लाइड

Answer- थॉमस-रो

Question: गलत जोड़ी पर निशान लगाइए?

(A) नागपुर-भोसले

(B) बड़ौदा-गायकवाड

(C) इंदौर-होलकर

(D) जबलपुर-सिंथिया

Answer- जबलपुर-सिंथिया

Question: देवी अहिल्या बाई के अंतर्गत होलकर की राजधानी क्या थी?

(A) उज्जैन

(B) ओमकारेश्वर

(C) इंदौर

(D) महेश्वर

Answer- महेश्वर

Question: हिंगलाजगढ़ मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(A) नीमच

(B) मंदसौर

(C) राजगढ़

(D) टीकमगढ़

Answer- मंदसौर

Question: मध्यप्रदेश में किसकी मृत्यु के बाद मराठाओं ने अधिकार प्राप्त कर लिया?

(A) अशोक

(B) कनिष्क

(C) औरंगजेब

(D) हर्षवर्धन

Answer- औरंगजेब

Question: तानसेन किसके दरबार में रहते थे?

(A) आदिल शाह

(B) अशोक

(C) अकबर

(D) बहादुर शाह

Answer- अकबर

Question: मध्य प्रदेश की गुफाओं में किसका संबंध जैन धर्म से है?

(A) पांडव गुफाएं

(B) उदयगिरि

(C) भर्तहरी

(D) बाघ की गुफाएं

Answer- उदयगिरि

Question: मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल का नाम बताएं जो अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है और दैनिक वायु सेवा से जुड़ा है:

(A) मांडू

(B) सांची

(C) खजुराहो

(D) कान्हा किसली

Answer- खजुराहो

Question: मध्य प्रदेश के किलों / दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को बताएं?

(A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया

(B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक आहिर राजा ने कराया

(C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया

(D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनाया गया

Answer- गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनाया गया

Question: प्रथम बार हिंदुओं ने किस स्थान पर भूगोल को समझा था?

(A) गोपाल मंदिर

(B) यशोदा मंदिर

(C) महाकाल मंदिर

(D) मंगलनाथ का मंदिर

Answer- मंगलनाथ का मंदिर

Question: वर्तमान ‘तेवर’ ग्राम इस पुराने नगर के नाम से विख्यात था?

(A) त्रिपुरी

(B) त्रिवेणी

(C) त्रिसला

(D) त्र्यंबकेश्वर

Answer- त्रिपुरी

Question:  ‘राजा अमन’ का महल किस जिले में है?

(A) गिन्नौर

(B) अजयगढ़

(C) चंदेरी

(D) मंडला

Answer- अजयगढ़

MP GK History questions in hindi

Question: मध्य प्रदेश पर्यटन स्थल पर सिद्धनाथ घाट, भैरवघाट व नागर घाट है:

(A) ओंकारेश्वर

(B) बरमान घाट

(C) भेड़ाघाट

(D) नेमावर

Answer- नेमावर

Question: विष्णु के 12 अवतार की झांकी की प्रतिमा निम्न में कहां पाई जाती है:

(A) ग्वालियर में

(B) खजुराहों में

(C) उदयगिरि की गुफा में

(D) सांची में

Answer- उदयगिरि की गुफा में

Question: श्वेत संगमरमर के पहाड़ कहां स्थित हैं?

(A) भेडाघांट (जबलपुर)

(B) सतना

(C) दमोह

(D) छिंदवाड़ा

Answer- भेडाघांट (जबलपुर)

Question: पंचमढ़ी किस जिले में स्थित है?

(A) छिंदवाड़ा

(B) बैतूल

(C) होशंगाबाद

(D) नरसिंहपुर

Answer- होशंगाबाद

Question: हैहय राजाओं में सबसे प्रतापी राजा कौन थे?

(A) कीर्तवीर्य अर्जुन

(B) महिष्मत

(C) भड श्रेव्य

(D) त्रिशकु

Answer- कीर्तवीर्य अर्जुन

Question: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का त्रिपुरी सम्मेलन कहां हुआ?

(A) कोलकाता

(B) पुणे

(C) जबलपुर

(D) लखनऊ

Answer- जबलपुर

Question: निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया?

(A) चंद्रशेखर आजाद

(B) रामप्रसाद बिस्मिल

(C) शहादत खां

(D) माखनलाल चतुर्वेदी

Answer- शहादत खां

Question: राजा छत्रसाल मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में राजा थे?

(A) महाकोशल

(B) छत्तीसगढ़

(C) बुंदेलखंड

(D) शिवपुरी

Answer- बुंदेलखंड

Question: मध्यप्रदेश में प्रागैतिहासिक शिलाचित्र कहां पर पाए जाते हैं?

(A) बाघ की गुफाएं

(B) उदयगिरी

(C) सोनागिरी

(D) भीमबेटका

Answer- भीमबेटका

Question: किस ग्रंथ से पता चलता है कि बुद्धकाल में अवंति उज्जयिनी थी?

(A) पाली ग्रंथ

(B) प्राकृत ग्रंथ

(C) विष्णु पुराण

(D) इनमें में से कोई नहीं

Answer- पाली ग्रंथ

Question: पनगुडरिया से क्या प्राप्त हुए है?

(A) शिलालेख

(B) पाषाण उपकरण

(C) गुफा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- शिलालेख

Question: किस शक शासक के सिक्के मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं?

(A) नहापन

(B) पलमावी

(C) भूमक

(D) श्री सात

Answer-  भूमक

Question: मध्यप्रदेश के शहडोल से कुषाण शासकों की निधि से किस शासक के सिक्के प्राप्त हुए?

(A) कनिष्क प्रथम

(B) वासिष्क

(C) वासुदेव प्रथम

(D) विम कैडफिसेस

Answer- कनिष्क प्रथम

Question: पुराणों के अनुसार पद्मावती किस वंश की राजधानी थी?

(A) नाग वंश

(B) मथराज वंश

(C) कुषाण वंश

(D) वाकाटक वंश

Answer- नाग वंश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*