MP History GK for Police Constable Exam- मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Set-8)
MP History GK for Police Constable Exam: MPPEB (Madhya Pradesh Professional Examination Board) has released the notification for the upcoming MP Police Constable Exam. The recruitment test will begin on 6 March 2021. Before the examination test, we prepared an MP GK Questions Practice set series for the candidates who are appearing in this exam. In the practice set, we covered all the subjects related to the MP Police syllabus. In this MP Police Practice set we covered important MP History GK questions that were asked in many Madhya Pradesh government examinations. So practicing these quizzes for your upcoming exam.
MP Police GK 2021 Question and Answer practice set series we added so many most important general knowledge questions from MP Police old papers and Punekar MP GK book 2021.
MP GK Questions for MP Police Constable Exam (Set-8)
Question: कौन-सा राजवंश मध्य प्रदेश से संबंधित है?
(A) कलचुरि
(B) प्रतिहार
(C) चालुक्य
(D) काकतीय
Answer- कलचुरि
Question: मौर्य सम्राट अशोक द्वारा निर्मित लघु शिलालेखों में निम्न का संबंध मध्य प्रदेश से था?
(A) रूपनाथ
(B) गुर्जरा
(C) सारो-मारो
(D) उपरोक्त सभी
Answer- उपरोक्त सभी
Question: महाभारत युद्ध में मध्यप्रदेश की किन महाजनपदों ने पांडवों की ओर से युद्ध लड़ा था?
(A) वत्स
(B) काशी
(C) दशार्ण
(D) उपरोक्त सभी
Answer- उपरोक्त सभी
Question: मध्य प्रदेश के किस स्थान से कुषाण नरेश विम कैडफिसेस का सिक्का प्राप्त हुआ?
(A) विदिशा
(B) सागर
(C) सिवनी
(D) होशंगाबाद
Answer- विदिशा
Question: मध्यप्रदेश राज्य व उनके वंश से संबंधित कौन सा जोड़ा गलत है?
(A) राजा मानसिंह – तोमर वंश
(B) कोकल्ल – कलचुरि वंश
(C) यशोवर्मन – चंदेल वंश
(D) धंग – परमार वंश
Answer- धंग – परमार वंश
Question: अंग्रेजों ने मराठों के साथ युद्ध में सिंधिया को किस युद्ध में हराया?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
Answer- तीसरे
Question: 1857 के विद्रोह में किसने आगरा में अंग्रेजों की शरण ली?
(A) होलकर
(B) सिंधिया
(C) भोंसले
(D) उपरोक्त सभी
Answer- सिंधिया
Question: मध्यप्रदेश में घोड़ा-डोंगरी जंगल सत्याग्रह कब हुआ?
(A) 1830
(B) 1930
(C) 1931
(D) 1938
Answer- 1930
Question: बख्तावर सिंह को फांसी किस स्थान पर दी गई?
(A) लालगढ़ के किले में
(B) अमझेरा
(C) ग्वालियर
(D) इंदौर
Answer- इंदौर
Question: मालवा विद्रोह के समय इंदौर का कर्नल कौन था?
(A) ड्यूरेंड
(B) डिकिन्सन
(C) ट्रेवर्स
(D) रोबर्स
Answer- ड्यूरेंड
Question: राजा भोज ने शासन किया?
(A) बस्तर पर
(B) धार पर
(C) महाकौशल पर
(D) उज्जैन पर
Answer- धार पर
MP History GK
Question: अकबर के साथ युद्ध करने वाले दुर्गावती कहां की रानी थी?
(A) मंडला
(B) मांडू
(C) असीरगढ़
(D) रामगढ़
Answer- मंडला
Question: मध्य प्रदेश झंडा सत्याग्रह का निर्देशन किसने किया?
(A) देवदास गांधी
(B) दुर्गाशंकर मेहता
(C) गोविंद दास
(D) द्वारका प्रसाद मिश्र
Answer- देवदास गांधी
Question: मध्यप्रदेश में नमक सत्याग्रह कब हुआ?
(A) 1923
(B) 1930
(C) 1931
(D) 1940
Answer- 1930
Question: हैहय राजाओं में सबसे प्रतापी राजा कौन था?
(A) कीर्तिवीर्य अर्जुन
(B) महिष्मति
(C) भड़श्रेव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- कीर्तिवीर्य अर्जुन
Question: किस वंश ने ओरछा को बुंदेलखंड की राजधानी बनाया था?
(A) बुंदेला
(B) चंदेल
(C) मुगल
(D) सिंधिया
Answer- बुंदेला
Question: ममलेश्वर मंदिर कहां स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) खजुराहो
(C) ओमकारेश्वर
(D) रतलाम
Answer- ओमकारेश्वर
Question: प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कांच मंदिर कहां स्थित है?
(A) इंदौर
(B) ग्वालियर
(C) मांडू
(D) अमरकंटक
Answer- इंदौर
Question: किस शक शासक के सिक्के मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं?
(A) नहपान
(B) भूमक
(C) पलुमावी
(D) श्रीसात
Answer- भूमक
Question: नासिक अभिलेख से मध्य प्रदेश के किन क्षेत्रों का उल्लेख देखने को मिलता है?
(A) अनूप
(B) आकर
(C) अवंती
(D) उपरोक्त सभी
Answer- उपरोक्त सभी
Question: मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) मर्दनसिंह
(B) ढिल्लन सिंह
(C) दौलतसिंह
(D) हिम्मत सिंह
Answer- दौलतसिंह
Question: मध्यप्रदेश में बुंदेला विद्रोह कब भड़का?
(A) 1824
(B) 1848
(C) 1843
(D) 1857
Answer- 1843
Question: किस अमर शहीद ने अदालत में अपना नाम ‘आजाद’ पिता का नाम ‘स्वाधीन’ और घर ‘जेलखाना’ बताया?
(A) भगतसिंह
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) राजगुरु
(D) रामप्रसाद बिस्मिल
Answer- चंद्रशेखर आजाद
Question: मध्यप्रदेश में अहिल्याबाई होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया, उनका शासन काल था?
(A) 1767 से 1795
(B) 1768 से 1788
(C) 1739 से 1777
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- 1767 से 1795
Question: आल्हा-ऊदल संबंधित थे?
(A) चंदेरी से
(B) महोबा से
(C) विदिशा से
(D) पन्ना से
Answer- महोबा से
Question: भारत में इंग्लैंड का कौन सा दूध जहांगीर के पीछे अजमेर से मांडू आया?
(A) क्लाइव
(B) थॉमस-रो
(C) लार्ड एस्टर
(D) क्लाइड
Answer- थॉमस-रो
Question: निम्न में से कौन सा शहर कभी परमार राजाओं की राजधानी हुआ करता था?
(A) होशंगाबाद
(B) हरदा
(C) धार
(D) इंदौर
Answer- धार
Question: मध्य प्रदेश में कितने ज्योतिर्लिंग मौजूद हैं?
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) 2
Answer- 2
Question: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का त्रिपुरी सम्मेलन कहां हुआ?
(A) कोलकाता
(B) पुणे
(C) जबलपुर
(D) लखनऊ
Answer- जबलपुर
Question: इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) रीवा, विंध्य प्रदेश की राजधानी थी
(B) ग्वालियर, मध्य प्रदेश की राजधानी थी
(C) जबलपुर, महाकौशल की राजधानी थी
(D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी
Answer- ग्वालियर, मध्य प्रदेश की राजधानी थी
Question: किस ग्रंथ से पता चलता है की बुद्ध काल में अवंति की राजधानी उज्जयिनी थी?
(A) पाली ग्रंथ
(B) प्राकृत ग्रंथ
(C) विष्णु पुराण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- पाली ग्रंथ
Question: शत्रुघ्न के पुत्र शत्रुघाती ने मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?
(A) कोसन
(B) दशार्ण
(C) मालवा
(D) सिवनी
Answer- दशार्ण
Question: प्रथम बार हिंदुओं ने किस स्थान पर भूगोल को समझा था?
(A) गोपाल मंदिर
(B) यशोदा मंदिर
(C) महाकाल मंदिर
(D) मंगलनाथ का मंदिर
Answer- मंगलनाथ का मंदिर
Question: पुराणों के अनुसार पद्मावती किस वंश की राजधानी थी?
(A) नाग वंश
(B) मथराज वंश
(C) कुषाण वंश
(D) वाकाटक वंश
Answer- नाग वंश
Question: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गतिविधियों की शुरुआत मध्य प्रदेश में कब से हुई?
(A) वर्ष 1901
(B) वर्ष 1903
(C) वर्ष 1902
(D) वर्ष 1904
Answer: वर्ष 1904
Question: सिवनी में सत्याग्रह कब हुआ?
(A) वर्ष 1910
(B) वर्ष 1914
(C) वर्ष 1912
(D) वर्ष 1916
Answer: वर्ष 1916
Question: रानी दुर्गावती के वंशज शंकरशाह और उनके पुत्र को किस तिथि को फाँसी दी गई थी?
(A) 18 सितम्बर, 1857
(B) 18 सितम्बर, 1858
(C) 4 सितम्बर, 1857
(D) 10 मई, 1857
Answer: 18 सितम्बर, 1857
Question: सम्राट अशोक ने विदिशा के श्रेष्ठी की पुत्री से विवाह किया उसका नाम क्या था?
(A) संघमित्रा
(B) देवी
(C) अन्नपूर्णा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- देवी
MP GK Questions
Question: मध्य प्रदेश से प्राप्त किस अभिलेख में गुप्त वंश को घटोत्कच वंश कहा गया है?
(A) उदयगिरि
(B) सुपिया
(C) तुमैन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- सुपिया
Question: देवी अहिल्या बाई के अंतर्गत होलकर की राजधानी क्या थी?
(A) उज्जैन
(B) ओमकारेश्वर
(C) इंदौर
(D) महेश्वर
Answer- महेश्वर
Question: राजा भोज को कविराज की उपाधि दी गई थी, क्योंकि उन्होंने निम्न ग्रंथों की रचना की थी?
(A) सिद्धांत संग्रह
(B) सरस्वती कंठाभरण
(C) समरागणसूत्र धारा
(D) सभी
Answer- सभी
Question: रानी दुर्गावती ने मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?
(A) गोंडवाना
(B) महाकौशल
(C) मध्य प्रदेश
(D) ग्वालियर
Answer- गोंडवाना
Question: 1857 में महू सैनिक विद्रोह हुआ?
(A) 1 जुलाई, 1857
(B) 10 जनवरी, 1858
(C) 15 अगस्त, 1857
(D) 26 जनवरी, 1860
Answer- 1 जुलाई, 1857
Leave a Reply