MP Police GK 2021: MP Tourism GK Question Answer- पुणेकर मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान (Set-9)

MP Tourism GK Question Answer: MPPEB (Madhya Pradesh Professional Examination Board) has released the notification for the upcoming MP Police Constable Exam. The recruitment test will begin on 6 March 2021. Before the examination test, we prepared an MP GK Questions Practice set series for the candidates who are appearing in this exam. In the practice set, we covered all the subjects and most important topics related to the MP Police syllabus. In this MP Police Practice set we covered important MP Tourism GK questions and answers that were asked in many Madhya Pradesh government examinations.

MP Police GK 2021 Question and Answer practice set series we added so many most important general knowledge questions from MP Police old papers and Punekar MP GK book 2021.

MP GK Questions for MP Police Constable Exam (Set-9)

Question: निम्न में से कौन सा ग्वालियर में स्थित है?

(A) जहांगीर महल

(B) सास बहू मंदिर

(C) रानी रूपमती महल

(D) मदन मोहन महल

Answer- सास बहू मंदिर

Question: मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में मुमताज महल का देहांत हुआ?

(A) बुरहानपुर

(B) खंडवा

(C) खरगोन

(D) धार

Answer- बुरहानपुर

Question: ओरछा कौन से जिले में स्थित है?

(A) निवाड़ी

(B) टीकमगढ़

(C) सतना

(D) दतिया

Answer- निवाड़ी

Question: पचमढ़ी किस पहाड़ी पर स्थित है?

(A) मैकल

(B) धूपगढ़

(C) महादेव

(D) राजपीपला

Answer- महादेव

Question: किस मोरक्को यात्री ने अपने लेखों में खजुराहो मंदिर का उल्लेख किया था?

(A) अलबरूनी

(B) इब्नबतूता

(C) शेरशाह सूरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- इब्नबतूता

Question: पर्यटन स्थल अमरकंटक की प्रसिद्धि का कारण है?

(A) पहाड़ी सैरगाह

(B) वनजीव अभ्यारण

(C) महेश्वर मंदिर

(D) नर्मदा नदी का उद्गम स्थल

Answer-  नर्मदा नदी का उद्गम स्थल

Question: अजयगढ़ किसके द्वारा स्थापित किया गया था?

(A) मानसिंह

(B) गुमान सिंह

(C) मिश्रा सिंह

(D) देवीलाल गोंड

Answer- गुमान सिंह

Question: पुरास्थल नावदाटोली कहां स्थित है?

(A) खंडवा

(B) इंदौर

(C) खरगोन

(D) भोपाल

Answer- खरगोन

Question: ताजमहल किस नमूने के आधार पर बनाया गया था?

(A) मांडू में होशंगशाह का मकबरा

(B) रीवा का कपिल दरवाजा

(C) शाहपुरा का धारणा

(D) सांची स्तूप

Answer- मांडू में होशंगशाह का मकबरा

Question: अशर्फी महल और नीलकंठ महल कहां स्थित है?

(A) पातालकोट

(B) चंदेरी

(C) मांडू

(D) खजुराहो

Answer- मांडू

Question: मध्यप्रदेश में अजंता के समान गुफाएं कहां पाई जाती हैं?

(A) बाघ (धार)

(B) उदयगिरि (विदिशा)

(C) मांडू

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- बाघ (धार)

Question: निम्न में से कौन सा स्थान इसकी शैल कलाओं के लिए प्रसिद्ध है?

(A) विदिशा

(B) खजुराहो

(C) ग्वालियर

(D) उपरोक्त सभी

Answer- उपरोक्त सभी

Question: सांची स्तूप के शिलालेख किस लिपि में है?

(A) ब्राम्ही

(B) प्राकृत

(C) भोजताल

(D) होल्कर

Answer- ब्राम्ही

Question: ग्वालियर, मध्यप्रदेश के फूल बाग में किसका स्मारक है?

(A) कैलाश नाथ काटजू

(B) झांसी की रानी लक्ष्मीबाई

(C) अर्जुन सिंह

(D) प्रकाश चंद्र सेठी

Answer- झांसी की रानी लक्ष्मीबाई

Question: मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा गुफा समूह है?

(A) पांडव गुफाएं

(B) शंकराचार्य की गुफाएं

(C) भीमबेटका की गुफाएं

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- भीमबेटका की गुफाएं

Question: मध्यप्रदेश में गौस मोहम्मद का मकबरा कहां है?

(A) शिवपुरी

(B) भोपाल

(C) ग्वालियर

(D) इनमें से कोई सही नहीं

Answer- ग्वालियर

Question: निम्न में से कौन सा पर्यटन स्थल ग्वालियर में स्थित नहीं है?

(A) गुजरी महल

(B) जय विलास महल

(C) जहाज महल

(D) मानसिंह महल

Answer- जहाज महल

Question: मध्यप्रदेश के कौन से जिले में एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल स्थित है?

(A) छतरपुर

(B) रायसेन

(C) उपरोक्त दोनों ही

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- उपरोक्त दोनों ही

Question: बाग गुफाओं की चित्रकारी कौन सी शताब्दियों की है?

(A) 3 से 5 शताब्दी ई

(B) 5 से 7 शताब्दी ई

(C) 1 से 3 शताब्दी ई

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- 5 से 7 शताब्दी ई

Question: सांची स्तूप की नींव किसने रखी थी?

(A) सम्राट अशोक

(B) राजा भोज

(C) चंद्रगुप्त मौर्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- सम्राट अशोक

Question: हरदा जिले की प्रसिद्ध तेली की सराय कहां स्थित है?

(A) हंडिया

(B) चंदेरी

(C) नेमावर

(D) सिवनी

Answer- हंडिया

Question: सयाजी द्वार कहां स्थित है?

(A) इंदौर

(B) भोजपुर

(C) देवास

(D) रीवा

Answer- देवास

Question: चित्रकूट रामायण काल में ही लोकप्रिय नाम है, यह मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(A) सतना

(B) पन्ना

(C) रीवा

(D) सीधी

Answer- सतना

Question: मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध राजवाड़ा महल कहां स्थित है?

(A) इंदौर

(B) ग्वालियर

(C) उज्जैन

(D) रतलाम

Answer- इंदौर

Question: ग्वालियर का प्रख्यात गुजरी महल किसने बनवाया था?

(A) सूरज सेन ने

(B) मानसिंह ने

(C) तेजकरण ने

(D) अकबर ने

Answer- मानसिंह ने

Question: मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध कमलापति पैलेस कहां स्थित है?

(A) ग्वालियर

(B) भोपाल

(C) जबलपुर

(D) मांडू

Answer- भोपाल

Question: मध्यप्रदेश में कोशक महल कहां स्थित है?

(A) बुरहानपुर

(B) नरेसर

(C) कारीअन

(D) चंदेरी

Answer- चंदेरी

Question: मध्यप्रदेश में बुंदेला की छतरी के शहर में स्थित है?

(A) ओरछा

(B) शिवपुरी

(C) सागर

(D) दतिया

Answer- ओरछा

Question: मध्यप्रदेश का इंद्रगढ़ पुरास्थल किस जिले में स्थित है?

(A) मंदसौर

(B) उज्जैन

(C) विदिशा

(D) धार

Answer- मंदसौर

Question: मध्यप्रदेश के किस पर्यटक स्थल की खोज जेम्स फॉरसाथ ने की थी?

(A) पचमढ़ी

(B) मांडू

(C) भेड़ाघाट

(D) अमरकंटक

Answer- पचमढ़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*