MP GK Quiz in Hindi: MP Tribes General Knowledge Questions and Answers
MP GK Quiz in Hindi: Hello Aspirants! We started the MP GK MCQ series that include the most important questions about Madhya Pradesh GK that were asked so many times in Madhya Pradesh government exams like MPPSC, MP Police Constable, Sub-inspector, MPPEB Primary Teacher, Jail Prahari, Samvida Shikshak Varg 1, MP Patwari. By practicing this quiz you will defiantly score well in your upcoming government exams of Madhya Pradesh. In this objective-type question answer quiz, we added MP Tribes General Knowledge Questions with answer key.
Our referral MP GK Book – Punekar MP GK Book, Arihant MP GK Book, and Maheshwari MP GK Book
MP Tribes General Knowledge Questions and Answers
Question: मध्यप्रदेश में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी जनजाति कौनसी है?
(A) भील
(B) गौंड
(C) कोल
(D) बैगा
Answer- भील
Question: मध्यप्रदेश जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान कहा स्थित है?
(A) बैतूल
(B) झाबुआ
(C) भोपाल
(D) बालाघाट
Answer- झाबुआ
Question: निम्नलिखित में से गोंड जनजाति की उपजातिय कौनसी हैं?
(A) नारोतिया
(B) भिलाला
(C) परधान
(D) पंडी
Answer- परधान
Question: ग्रीष्म ऋतु में भील जनजाति किस पदार्थ का मदिरापान करते हैं?
(A) अंगूर की बनी शराब
(B) भांग
(C) ताड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- ताड़ी
Question: निम्नलिखित में से बैगा जनजाति की उपजातिय कौनसी है?
(A) पटलिया
(B) भूमिया
(C) नाहर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- नाहर
Question: दूध लोटवा विवाह किस जनजाति से संबंधित है?
(A) सहरिया
(B) बैगा
(C) गोंड
(D) भील
Answer- गोंड
Question: बूढादेव किस जनजाति के देवता हैं?
(A) कोल
(B) सहरिया
(C) भील
(D) बैगा
Answer- बैगा
Question: भील जनजाति के प्रमुख देवता कौन हैं?
(A) बूढादेव
(B) महादेव
(C) नारायण देव
(D) लिंगोदेव
Answer- महादेव
Question: जातरा किस जनजाति का प्रमुख पर्व है?
(A) बैगा
(B) भील
(C) कोल
(D) पनिका
Answer- भील
Question: करमा नृत्य किस जनजाति से सम्बंधित है?
(A) बंजारा
(B) बैगा
(C) कोल
(D) सहरिया
Answer- बैगा
MP GK Quiz in Hindi
Question: निम्नलिखित में से कौनसी कोल जनजाति की उपजाति है?
(A) रौतेल
(B) भरोतिया
(C) परधान
(D) राठया
Answer- रौतेल
Question: निम्नलिखित में से कौनसी एक घमन्तू जनजाति है?
(A) पनिका
(B) बंजारा
(C) धानुक
(D) अगरिया
Answer- बंजारा
Question: कौनसी जनजाति सिख धर्म से प्रभावित है और गुरुनानक देव में अटूट विश्वास रखती है?
(A) भील
(B) अगरिया
(C) बंजारा
(D) गोंड
Answer- बंजारा
Question: किस जनजाति के घरों को ‘कू’ कहा जाता है?
(A) धानुक
(B) भील
(C) गोंड
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- भील
Question: वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत अनुसूचित जनजातियों का है?
(A) 15.67%
(B) 21.50%
(C) 20.27%
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- 20.27%
Question: कौनसी जनजाति अपने आप को महाराणा प्रताप का वंशज मानती है?
(A) गोंड
(B) भील
(C) कोल
(D) कोरकू
Answer- भील
Question: विश्व भर में प्रचलित भगोरिया मेला किस जनजाति द्वारा आयोजित किया जाता है?
(A) गोंड
(B) भील
(C) कोल
(D) कोरकू
Answer- भील
Question: बैगा जनजाति में कितने विवाह की पद्धति प्रचलित है?
(A) 4
(B) 5
(C) 3
(D) 6
Answer- 6
Question: मध्यप्रदेश में भरिया जनजाति कहा पाई जाती है?
(A) जबलपुर
(B) विदिशा
(C) होशंगाबाद
(D) बैतूल
Answer- जबलपुर
Question: मंदिरों में पूजा पाठ तथा पुजारी का काम करने वाले गोंड कहलाते हैं?
(A) ओझा
(B) परधान
(C) सोलाहस
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- परधान
MP Tribes Important Questions
Question: पंडिताई तथा तांत्रिक क्रिया करने वाले गोंड कहलाते हैं?
(A) परधान
(B) ओझा
(C) अगरिया
(D) सोलाहस
Answer- ओझा
Question: निम्न में से कौन सा एक भील जनजाति का प्रमुख नृत्य है?
(A) धूमर
(B) शैला
(C) विलमा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- धूमर
Leave a Reply