MP General Knowledge Questions and Answers For MP Police Constable in Hindi Set 2

MP GK Objective Question and Answer in Hindi – As we promise to you that we are preparing daily basis practice set for candidates who are going to attempt the MP Police Constable test 2020. This is the golden opportunity for you to grab a government job that will give you a handsome salary. If you filled up the MP Police Constable Vacancy application form, then I am sure you are gearing up for the two next steps- The objective test and the Physical test. As MP police official notified us, they are offering 4000 posts, but for these posts so broad amount of candidates are appearing in this test. So it’s clear the competition is at the peak. But wait, remember the quote “Hard work pay off”. As much as solve the practice set, it will boost your knowledge and confidence. GK Corner prepares the set based on the MP Police constable 2020 syllabus and old question paper. Your Daily visit on our platform is beneficial for your MP Police constable test.

In this Practice set, we covered MP General Knowledge questions, MP River GK Question in hindi, MP GK 2020, MP History Quiz.

M.P. General Knowledge Questions and Answers For MP Police Constable in Hindi

Question: मध्यप्रदेश की किस नदी का नाम नामोदोस भी है?

(A) ताप्ती

(B) गार

(C) नर्मदा

(D) शिप्रा

Answer- नर्मदा

Question: चंबल नदी का उद्गम कहां से होता है?

(A) भिंड

(B) रतलाम

(C) महू

(D) उज्जैन

Answer- महू

Question: मध्यप्रदेश की किस नदी का जल जूलिया झरने में गिरता है?

(A) चंबल

(B) बेतवा

(C) बीहड़

(D) सिवना

Answer- चंबल

Question: कुंवारी नदी का उद्गम स्थान कौन सा है?

(A) शिवपुरी का पठार

(B) भिंड

(C) लहार

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- शिवपुरी का पठार

Question: मध्य प्रदेश की किस नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है?

(A) नर्मदा

(B) सोन

(C) चंबल

(D) कालीसिंध

Answer- सोन

Question: वर्ष 2002 में मध्य प्रदेश की किस नदी से अर्धनारीश्वर की मूर्ति प्राप्त हुई?

(A) नर्मदा

(B) शिप्रा

(C) पार्वती

(D) शिवना

Answer- शिवना  

Question: पचमढ़ी किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) बैनगंगा

(B) ताप्ती

(C) तवा

(D) नर्मदा

Answer- तवा

Question: दक्षिण की ओर से मिलने वाले गंगा की मुख्य सहायक नदी है?

(A) चंबल

(B) सोन

(C) केन

(D) बेतवा

Answer- सोन

Question: बुंदेलखंड की जीवन रेखा कहलाती है?

(A) सोन

(B) बेतवा

(C) शिप्रा

(D) चंबल

Answer- बेतवा

Question: सातवाहन शासक यज्ञश्री शातकर्णी के सिक्के मध्य प्रदेश के किस स्थान से प्राप्त हुए?

(A) विदिशा

(B) होशंगाबाद

(C) उज्जैन

(D) अनूप (निमाड़)

Answer- विदिशा

Question: हिंद-यूनानी शासक मिनांडर के सिक्के मध्यप्रदेश में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?

(A) जबलपुर

(B) बालाघाट

(C) छिंदवाड़ा

(D) सागर

Answer- बालाघाट

Question: मध्य प्रदेश के विदिशा में स्थापित नाग वंश का संस्थापक कौन था?

(A) भीमनाग

(B) स्कंदनाग

(C) बृहस्पतिनाग

(D) वृषनाथ

Answer- वृषनाथ

Question: मध्य प्रदेश में औलिकर वंश के अभिलेख किन स्थानों से प्राप्त हुए हैं?

(A) राजगढ़

(B) मंदसौर

(C) भोपाल

(D) उपयुक्त सभी

Answer- उपयुक्त सभी

Question: किस शासक को जनेंद्र, राजाधिराज, नराधिपति, परमेश्वर आदि उपाधियों से अलंकृत किया गया?

(A) तोरमण

(B) यशोधर्मन

(C) विष्णुधर्मन

(D) मिहिरकुल

Answer- यशोधर्मन

Question: प्रसिद्ध हूण शासक तोरमण ने कौन सी उपाधि धारण की?

(A) महाराजाधिराज

(B) राजाधिराज

(C) महाराजा

(D) परमेश्वर

Answer- महाराजाधिराज

Question: जबलपुर होमरूल लीग की स्थापना कब हुई?

(A) 1920

(B) 1915

(C) 1918

(D) 1922

Answer- 1915

Question: मध्य प्रदेश में कांग्रेस का पहला अधिवेशन कब हुआ?

(A) 1891

(B) 1898

(C) 1907

(D) 1888

Answer- 1891

Question: शमसुद्दीन इल्तुतमिश ने किस शासक को शिवपुरी पर अधिकार प्रदान किया?

(A) हम्मीरवर्मन

(B) नरवर्मन

(C) छहदेव

(D) जैतुगुदेव

Answer- नरवर्मन

Question: नसिरुद्दीन महमूद ने कालिंजर के दुर्ग पर आक्रमण किस वर्ष किया?

(A) 1237 ईसवी

(B) 1239 ईसवी

(C) 1241 ईसवी

(D) 1247 ईसवी Answer- 1247 ईसवी

Question: मध्य प्रदेश में कितनी नदियां बहती हैं?

(A) सर्वाधिक

(B) सबसे कम

(C) मध्यम

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- सर्वाधिक

Question: नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में कितने किलोमीटर में बहती है?

(A) 1312 किलोमीटर

(B) 1077 किलोमीटर

(C) 1088 किलोमीटर

(D) 1210 किलोमीटर

Answer- 1077 किलोमीटर

Question: कौन सी नदी ‘वेत्रावती’ के नाम से भी जानी जाती है?

(A) बेतवा

(B) चंबल नदी

(C) सोन नदी

(D) ताप्ती नदी

Answer- बेतवा

Question: पुरास्थल एरन किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) बीना नदी

(B) काली सिंध नदी

(C) टमस नदी

(D) नर्मदा नदी

Answer-बीना नदी

Question: लोकप्रिय शिवमंदिर जो कि बेतवा नदी के तट पर है…….में स्थित है?

(A) उज्जैन

(B) मांडू

(C) भोजपुर

(D) रीवा

Answer-भोजपुर

Question: प्राणहिता संगम किन दो नदियों का संगम है?

(A) नर्मदा-तवा

(B) कालीसिंध-चंबल

(C) बेनगंगा-वर्धा

(D) कुमारी सिंध

Answer- बेनगंगा-वर्धा

Question: दर्दी जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?

(A) चंबल

(B) नर्मदा

(C) सोन

(D) बीहड़

Answer- नर्मदा

Question: निम्न में से कौन-सी नदी दक्षिण दिशा में बहती है?

(A) गोदावरी

(B) बाणगंगा

(C) केन

(D) इंद्रावती

Answer- केन

Question: निम्न में से कौन सोन नदी की सहायक नदी नहीं है?

(A) जोहिला

(B) बनास

(C) गोपट

(D) जामिनी

Answer- जामिनी

Question: बुंदेलखंड के पठार की प्रमुख नदी/नदियां हैं:

(A) बेतवा

(B) धसान

(C) केन

(D) सभी सही

Answer- सभी सही

Question: किस नदी को प्राचीन समय में चर्मावती कहा जाता था?

(A) चंद्रकेश्वर

(B) चंबल

(C) तवा

(D) पार्वती

Answer- चंबल

Question: होशंगाबाद किस नदी के किनारे है?

(A) पार्वती

(B) नर्मदा

(C) बेतवा

(D) ताप्ती

Answer- नर्मदा

Question: सोन नदी की लंबाई कितनी है?

(A) 380 किलोमीटर

(B) 580 किलोमीटर

(C) 784 किलोमीटर

(D) 980 किलोमीटर

Answer- 784 किलोमीटर  

Question: मंधार जलप्रपात किस नदी पर है?

(A) चंबल

(B) काली सिंध

(C) बेतवा

(D) नर्मदा

Answer- नर्मदा

Question: निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर चेदी राज्य बसा था?

(A) शिप्रा

(B) चंबल

(C) बेतवा

(D) केन

Answer- केन

Question: निम्न में से कौन सी नदी पन्ना बाघ के अभ्यारण से गुजरती है?

(A) केन

(B) बंजर

(C) हालोन

(D) चरणगंगा

Answer- केन

Question: वह नदी जिसके नाम का अर्थ होता “ख़ुशी का दाता” है, वह नदी है?

(A) चंबल

(B) नर्मदा

(C) ताप्ती

(D) बेतवा

Answer- नर्मदा

Question: गुना जिला….नदी से विभाजित है

(A) तवा

(B) सिंध

(C) जामनी

(D) तमसा

Answer- सिंध

Question: बेनगंगा अंत में कौनसी नदी के साथ मिलती है?

(A) नर्मदा

(B) गंगा

(C) यमुना

(D) गोदावरी

Answer- गोदावरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*