MP GK Objective Question Answer in Hindi- मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान

Question 81: भगोरिया हाट से संबंधित जनजाति है?

(A) कोरकू

(B) भील

(C) कोल

(D) बैगा

Answer- भील

Question 82: मैहर की प्रसिद्धि का कारण है-

(A) सुंदर मंदिर के लिए

(B) प्रसिद्ध संगीतज्ञ के कारण

(C) प्रसिद्ध वन विहार के होने से

(D) ज्योतिर्लिंग के कारण

Answer- प्रसिद्ध संगीत संगीतज्ञ के कारण

Question 83: भरहुत स्तूप कहां है?

(A) सांची

(B) सतना

(C) रीवा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- सतना

Question 84: निम्न में से किस गायक का जन्म मध्य प्रदेश में नहीं हुआ?

(A) उस्ताद हाफिज अली खां

(B) तानसेन

(C) उस्ताद अलाउद्दीन खां

(D) लता मंगेशकर

Answer- उस्ताद अलाउद्दीन खां

Question 85: तानसेन (15061585) का जन्म कहां हुआ?

(A) मैहर

(B) बेहट

(C) पचमढ़ी

(D) उमरिया

Answer- बेहट

Question 86: निम्न में से मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोक साहित्यकार नहीं है-

(A) जगनिक

(B) संत सिंगाजी

(C) संत कालू जी

(D) ईसूरी

Answer- ईसूरी

Question 87: निम्न में से चंदेल वंश की राजधानी रही है?

(A) चित्रकूट

(B) नोहटा

(C) उदयगिरि

(D) बांधवगढ़

Answer- नोहटा

Question 88: शंकराचार्य की गुफाएं कहां है?

(A) उज्जैन

(B) पचमढ़ी

(C) ओमकारेश्वर

(D) बैतूल

Answer- ओमकारेश्वर

Question 89: मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी, भोपाल स्थापित हुई?

(A) 1954

(B) 1984

(C) 1956

(D) 1969

Answer- 1969

Question 90: जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कहां है?

(A) रीवा

(B) सागर

(C) जबलपुर

(D) भोपाल

Answer- जबलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*