MP GK Objective Question Answer in Hindi- मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान

Question 41: क्रांतिकारी दल का गठन कहां हुआ था?

(A) जबलपुर में

(B) नीमच में

(C) ग्वालियर में

(D) इंदौर में

Answer- जबलपुर में

Question 42: 1939 में द्वितीय विश्व युद्ध आरंभ हो जाने पर कहां से महात्मा गांधी ने अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत की थी?

(A) जबलपुर

(B) नागपुर

(C) भोपाल

(D) अहमदाबाद

Answer- जबलपुर

Question 43: जंगल सत्याग्रह के नेता थे?

(A) तात्या टोपे

(B) बख्तार सिंह

(C) गंजन सिंह कोरकू

(D) उक्त सभी

Answer- गंजन सिंह कोरकू

Question 44: किसने 1920 में जबलपुर में कांग्रेस का प्रांतीय अधिवेशन बुलाया था?

(A) गंगाधर चिटनिस

(B) पंडित सुंदरलाल शर्मा

(C) नारायण सिंह

(D) हरिसिंह गौर

Answer- गंगाधर चिटनिस

Question 45: त्रिपुरा किस राज्य की राजधानी थी?

(A) परमार

(B) कलचुरी

(C) होल्कर  

(D) सिंधिया

Answer- कलचुरी

Question 46: तिगवां किस जिले में स्थित है?

(A) जबलपुर में

(B) इंदौर में

(C) मुरैना में

(D) ग्वालियर में

Answer- जबलपुर में

Question 47: भरहुत के स्तूप की खोज किसने की थी?

(A) कनिंघम ने

(B) स्मिथ ने

(C) मार्शल ने

(D) दयाराम साहनी ने

Answer- कनिंघम ने

Question 48: प्राचीन भारत में सती प्रथा के प्रचलन के प्रथम पुरातात्विक साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं?

(A) सांची (रायसेन)

(B) विदिशा (बेसनगर)

(C) ऐरण (सागर)

(D) तिगवा (जबलपुर)

Answer- ऐरण (सागर)

Question 49: ताम्रपाषाण संस्कृति से संबद्ध स्थल कायथा निम्न में से किसके समीप है?

(A) भोपाल

(B) जबलपुर

(C) ग्वालियर

(D) उज्जैन

Answer- उज्जैन

Question 50: अनूप किसका प्राचीन नाम था?

(A) नरवर

(B) दमोह

(C) खजुराहो

(D) निमाड़

Answer- निमाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*