MP GK Objective Question Answer in Hindi- मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान

Question 31: मध्य प्रदेश की सर्वाधिक सीमा किस राज्य से स्पर्श करती है?

(A) राजस्थान

(B) छत्तीसगढ़

(C) उत्तर प्रदेश

(D) गुजरात

Answer- उत्तर प्रदेश

Question 32: मध्यप्रदेश का झाबुआ जिला किन दो राज्यों की सीमा को स्पर्श करता है?

(A) गुजरात-छत्तीसगढ़

(B) गुजरात-राजस्थान

(C) राजस्थान-उत्तर प्रदेश

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- गुजरात-राजस्थान

Question 33: निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध नर्मदा नदी से सम्बंधित नहीं है ?

(A) महेश्वर    

(B) इंदिरा सागर 

(C) बरगी

(D) गाँधी सागर

Answer- गाँधी सागर

Question 34: बाणसागर बाँध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?

(A) केन

(B) नर्मदा     

(C) बेतवा      

(D) सोन

Answer- सोन

Question 35: मध्यप्रदेश में होलकारों का महल कहा पर हैं?

(A) इन्दौर     

(B) रतलाम    

(C) विदिशा     

(D) झाबुआ

Answer- इन्दौर

Question 36: मध्यप्रदेश में चलाया गया ऑपरेशन ‘प्लेफील्ड’ किससे सम्बन्धित है?

(A) शिक्षण सुधार

(B) नैतिक सुधार

(C) खेल सुधार  

(D) स्वास्थ्य सुधार

Answer- खेल सुधार    

Question 37: माखनलाल चतुर्वेदी जी का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

(A) राजगढ़

(B) भिंड

(C) होशंगाबाद

(D) उज्जैन

Answer- होशंगाबाद

Question 38: मध्य प्रदेश का पहला शिल्पग्राम स्थित है?

(A) छतरपुर में

(B) भोपाल में

(C) इंदौर में

(D) रायसेन में

Answer- छतरपुर में

Question 39: ऊर्जा राजधानी के रूप में मध्य प्रदेश जिला जाना जाता है?

(A) मंडला

(B) सिंगरौली

(C) कटनी

(D) बालाघाट

Answer- सिंगरौली

Question 40: किसने 1810 में लश्कर (ग्वालियर) को अपनी राजधानी बनाया?

(A) दौलतराव सिंधिया

(B) माधवराव सिंधिया

(C) जीवाजी राव सिंधिया

(D) माधोजी सिंधिया

Answer- माधोजी सिंधिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*