MP GK Objective Question Answer in Hindi- मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान

Question 21: मध्य प्रदेश का पहला मदर मिल्क बैंक किस जिले में खोला गया?

(A) भोपाल

(B) इंदौर

(C) होशंगाबाद

(D) विदिशा

Answer- होशंगाबाद

Question 22: मध्य प्रदेश का पहला पर्यावरण न्यायालय कहाँ पर है?

(A) इंदौर

(B) भोपाल

(C) अशोकनगर

(D) गुना

Answer- भोपाल

Question 23: देश का पहला पुतात्विक पार्क कहाँ है?

(A) रीवा

(B) पन्ना

(C) दमोह

(D) भोपाल

Answer- दमोह

Question 24: देश का पहला राज्य जहाँ ई-बैंकिंग के द्वारा मजदूरी का भुगतान किया गया?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) मध्य प्रदेश

(D) गुजरात

Answer- मध्य प्रदेश

Question 25: देश का पहला रामायण म्यूजियम कहा स्थापित किया गया था?

(A) पटना

(B) गोरखपुर

(C) ओरछा

(D) भोपाल

Answer- ओरछा

Question 26: भारत का सबसे बड़ा गुलाब उद्धान मेघदूत गार्डन कहाँ है?

(A) इंदौर

(B) जयपुर

(C) बैंगलोर

(D) अहमदाबाद

Answer- इंदौर

Question 27: मध्य प्रदेश के पश्चिम में कौन से 2 राज्य प्रदेश की सीमा को स्पर्श करते हैं?

(A) उत्तर प्रदेश- बिहार

(B) राजस्थान – गुजरात

(C) उतर प्रदेश – छत्तीसगढ़

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- राजस्थान – गुजरात

Question 28: भारत का हृदय प्रदेश किस राज्य को कहा जाता है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) बिहार

Answer- मध्य प्रदेश

Question 29: क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्रदेश कौन सा है?

(A) राजस्थान

(B) मध्य प्रदेश

(C) बिहार

(D) उत्तर प्रदेश

Answer- मध्य प्रदेश

Question 30: मध्य प्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लंबाई कितनी है?

(A) 605 किलोमीटर

(B) 870 किलोमीटर

(C) 880 किलोमीटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- 870 किलोमीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*