MP GK Objective Question Answer in Hindi- मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान

Question 11: प्रभाष जोशी अवार्ड मध्य प्रदेश में किस खेल में दिया जाता है?

(A) मलखम्ब

(B) मुक्केबाजी

(C) क्रिकेट

(D) हॉकी

Answer- मलखम्ब

Question 12: उज्जैन में कुंभ मेला किस नदी के किनारे लगता है?

(A) नर्मदा

(B) बेतवा

(C) चम्बल

(D) क्षिप्रा

Answer- क्षिप्रा

Question 13: मध्य प्रदेश में कितने अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं?

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 3

Answer- 0

Question 14: निम्नलिखित में कौन सा हाईवे मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता है?

(A) NH-3

(B) NH-4

(C) NH-12

(D) NH-75

Answer- NH-4

Question 15: मध्य प्रदेश की गुफाओं में किसका संबंध जैन धर्म से है?

(A) पांडव गुफाएं

(B) उदयगिरि

(C) भर्तहरी

(D) बाघ की गुफाएं

Answer- उदयगिरि

Question 16: मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत कब और कहां हुई?

(A) 5 अप्रैल, 2008 को सीधी

(B) 15 अप्रैल, 2008 को देवास

(C) 12 अप्रैल, 2008 को रीवा

(D) 26 अप्रैल, 2008 को भोपाल

Answer- 26 अप्रैल, 2008 को भोपाल

Question 17: बाणसागर परियोजना 15 दिसंबर, 2006 को राष्ट्र को समर्पित की गई, यह किस जिले में है?

(A) सीधी

(B) शहडोल

(C) सतना

(D) जबलपुर

Answer- शहडोल

Question 18: मध्य प्रदेश की सीमा कितने राज्यों से लगी है?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 4

Answer- 6

Question 19: मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ है?

(A) इंदौर

(B) ग्वालियर

(C) जबलपुर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- जबलपुर

Question 20: मध्य प्रदेश में कुल कितने हवाई अड्डे हैं?

(A) 6

(B) 7

(C) 4

(D) 5

Answer- 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*