MP GK 2022- Top 100 GK Questions in Hindi – मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Set-1)

Question 11: डचेस फॉल जल प्रपात कहां स्थित है?

(A) पचमढ़ी

(B) बैतूल

(C) भोपाल

(D) इंदौर

Answer- पचमढ़ी

Question 12: मध्यप्रदेश में स्वच्छता माह वर्ष 2009 में किस माह में मनाया जाता है?

(A) अक्टूबर

(B) अगस्त

(C) सितंबर

(D) जनवरी

Answer- अक्टूबर

Question 13: कृषि महाविद्यालय कहां खोला गया है?

(A) गंजबासौदा

(B) रीवा

(C) सतना

(D) शहडोल

Answer- गंजबासौदा

Question 14: मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत कब और कहां हुई?

(A) 5 अप्रैल, 2008 को सीधी

(B) 15 अप्रैल, 2008 को देवास

(C) 12 अप्रैल, 2008 को रीवा

(D) 26 अप्रैल, 2008 को भोपाल

Answer- 26 अप्रैल, 2008 को भोपाल

Question 15: प्रदेश में दूसरा जैव रिजर्व मंडल कहां है?

(A) पचमढ़ी

(B) जबलपुर

(C) अमरकंटक

(D) भोपाल

Answer- अमरकंटक

Question 16: बाणसागर परियोजना 15 दिसंबर, 2006 को राष्ट्र को समर्पित की गई, यह किस जिले में है?

(A) सीधी

(B) शहडोल

(C) सतना

(D) जबलपुर

Answer- शहडोल

Question 17: मध्य प्रदेश की सबसे कम सीमा किस राज्य से लगती है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात

(D) राजस्थान

Answer- छत्तीसगढ़

Question 18: भोपाल राज्य के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) नवाब हसन सिद्दीकी

(B) शंकर दयाल शर्मा

(C) विजय शंकर उपाध्याय

(D) पंडित रविशंकर शुक्ल

Answer- शंकर दयाल शर्मा

Question 19: कौन सा जलप्रपात नर्मदा नदी पर नहीं है?

(A) भेड़ाघाट जलप्रपात

(B) कपिलधारा जलप्रपात

(C) भालकुंड जलप्रपात

(D) दुग्ध धरा जलप्रपात

Answer- भालकुंड जलप्रपात

Question 20: मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रथम नेता प्रतिपक्ष थे?

(A) कैलाश नाथ काटजू

(B) विश्वनाथ तामस्कर

(C) राजा नरेश चंद्र

(D) डॉ. हरिसिंह गौर

Answer- विश्वनाथ तामस्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*