MP GK 2022- Top 100 GK Questions in Hindi – मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Set-1)

Hello Aspirants! We started the MP GK 2022  series of Top 100 GK Questions in Hindi. Our team included the most important questions about MP GK (MP General Knowledge) that were asked so many times in Madhya Pradesh government exams like MPPSC, MP Police Constable, Sub-inspector, MPPEB Primary Teacher, Jail Prahari, Samvida Shikshak Varg 1, MP Patwari. By practicing this quiz you will defiantly score well in your upcoming government exams of Madhya Pradesh.

MP GK 2022 – Top 100 GK Questions in Hindi (Set-1)

Question 1: रातापानी अभ्यारण कहां स्थित है?

(A) होशंगाबाद

(B) रायसेन

(C) भोपाल

(D) राजगढ़

Answer- रायसेन

Question 2: नदियों का मायका किसे कहा जाता है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) बिहार

Answer- मध्य प्रदेश

Question 3: चूलिया जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?

(A) नर्मदा नदीं

(B) पार्वती नदी

(C) चंबल नदी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- चंबल नदी

Question 4: मध्य प्रदेश का पहला आदिवासी खेल विद्यालय कहां स्थित है?

(A) मुरैना

(B) भिंड

(C) अलीराजपुर

(D) सिंगरौली

Answer- अलीराजपुर

Question 5: मध्य प्रदेश के पहले आकाशवाणी केंद्र की स्थापना कहां और कब हुई थी?

(A) भोपाल में 22 मई 1955 को

(B) इंदौर में 22 मई 1955 को

(C) ग्वालियर में 22 मई 1955 को

(D) जबलपुर में 22 मई 1955 को

Answer- इंदौर में 22 मई 1955 को

Question 6: मुक्तगिरी जैन तीर्थस्थल कहां स्थित है?

(A) बैतूल जिले में

(B) विदिशा जिले में

(C) सीहोर जिले में

(D) बुरहानपुर जिले में

 Answer- बैतूल जिले में

Question 7:  प्राचीन काल में नर्मदा नदी को किस नाम से जाना जाता था?

(A) रावी नदी

(B) रेवा नदी

(C) बेनगंगा नदी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- रेवा नदी

Question 8: बाघ की गुफाएं मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं?

(A) सतना जिले में

(B) धार जिले में

(C) रीवा जिले में

(D) विदिशा जिले में

Answer- धार जिले में

Question 9: विदिशा किस नदी के किनारे पर स्थित है?

(A) नर्मदा नदी

(B) पार्वती नदी

(C) ताप्ति नदी

(D) बेतवा नदी

Answer- बेतवा नदी

Question 10: माखनलाल चतुर्वेदी जी का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

(A) राजगढ़

(B) भिंड

(C) होशंगाबाद

(D) उज्जैन

Answer- होशंगाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*