MP Geography GK Question and Answer for MP Police constable test
MP Geography GK Objective Question and Answer in Hindi – Hello! Aspirants, Now our passionate team creates a 3rd set of MP Police Constable 2020 practice set series. We hope your preparation going well with us or any other platform. The objective test for this Madhya Pradesh government exam date is coming near, so attempt as much as a practice sets that improves your knowledge then you can perform better in the exam. For the 4000 posts of MP Police Constable 2020 so broad amount of candidates are applied. It’s cleared competition is tough and you have to prepared for it. GK Corner team prepares the set based on the MP Police constable 2020 syllabus and old question paper. Your Daily visit on our platform is beneficial for your MP Police constable test.
MP geography questions in hindi
In this Practice set, we covered MP General Knowledge questions, MP Geography GK Question in hindi, MP GK 2020, MP Geography mcq in hindi.
M.P. General Knowledge Questions and Answers For MP Police Constable in Hindi Set-3
Question: भारत में शरदकालीन वर्षा के क्षेत्र है?
(A) उड़ीसा-कर्नाटक
(B) पंजाब-तमिलनाडु
(C) अरुणाचल प्रदेश-बिहार
(D) तमिलनाडु-कर्नाटक
Answer- पंजाब-तमिलनाडु
Question: निम्न भारतीय मिट्टियों में से कौन बेसाल्ट लावा के अपक्षय के कारण निर्मित हुई हैं?
(A) जलोढ़ मिट्टियां
(B) लैटेराइट मिट्टियां
(C) लाल मिट्टियां
(D) रेगुर मिट्टियां
Answer- रेगुर मिट्टियां
Question: भारत की लैटेराइट मिट्टी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) वह साधारणत: लाल रंग की नहीं होती है|
(B) वह नाइट्रोजन और पोटाश से समृद्ध होती है|
(C) इन मिट्टियों में टेपियोका और काजू की अच्छी उपज होती है|
(D) (A) और (B) दोनों
Answer- इन मिट्टियों में टेपियोका और काजू की अच्छी उपज होती है|
Question: निम्नलिखित में कौन सी मिट्टी चाय बागानों के लिए उपयुक्त है?
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) जलोढ़ (कछारी)
(D) रेगुर
Answer- अम्लीय
Question: तटीय क्षेत्रों के निकट…….के कारण रात के समय भूमि पर तापमान कम होता है|
(A) स्थल समीर
(B) समुद्र समीर
(C) तटों पर कम आबादी
(D) स्थल समीर और समुद्र समीर दोनों
Answer- स्थल समीर
Question: भारत के किस राज्य में सर्वाधिक वर्षा होती है?
(A) मेघालय
(B) राजस्थान
(C) उत्तराखंड
(D) केरल
Answer- मेघालय
Question: देश की निम्नलिखित मिट्टियों में से किसे स्वतः जुदाई की मिट्टी कहा जाता है?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लैटेराइट मिट्टी
(C) मरुस्थलीय मिट्टी
(D) कपास की काली मिट्टी
Answer- कपास की काली मिट्टी
Question: निम्नलिखित में से किस राज्य में दम्फा टाइगर रिजर्व स्थित है?
(A) असम
(B) कर्नाटक
(C) मिजोरम
(D) उड़ीसा
Answer- मिजोरम
Question: बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) झारखंड
Answer- मध्य प्रदेश
Question: गैंडे के लिए प्रसिद्ध अभ्यारण कौन सा है और यह किस राज्य में स्थित है?
(A) गिर, गुजरात
(B) काजीरंगा, असम
(C) रणथंभौर, राजस्थान
(D) जिम कॉर्बेट, उत्तराखंड
Answer- काजीरंगा, असम
Question: पश्चिम बंगाल की सीमा कितने देशों के साथ लगती है?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4
Answer- 3
Question: भारत का वह कौन सा स्थान है, जहां बंगाल की खाड़ी अरब सागर तथा हिंद महासागर मिलते हैं?
(A) कन्याकुमारी
(B) इंदिरा प्वाइंट
(C) नागरकोइल
(D) रामेश्वरम
Answer- कन्याकुमारी
Question: भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरेन द्वीप कहां स्थित है?
(A) अंडमान द्वीपसमूह
(B) निकोबार द्वीपसमूह
(C) लक्षद्वीप
(D) मिनिकॉय
Answer- अंडमान द्वीपसमूह
Question: खेबर दर्रा कहां स्थित है?
(A) भूटान
(B) बांग्लादेश
(C) भारत
(D) पाकिस्तान
Answer- पाकिस्तान
Question: जहां तक कृषि मंत्रालय के सरकारी वर्गीकरण का संबंध है, भारत में कितने सूक्ष्म कृषि-जलवायु क्षेत्र हैं?
(A) 123
(B) 126
(C) 127
(D) 122
Answer- 127
Question: सिंधु नदी का उद्गम होता है|
(A) हिंदूकुश पर्वतमाला से
(B) शिवालिक पर्वतमाला से
(C) कैलाश पर्वतमाला से
(D) काराकोरम पर्वतमाला से
Answer- कैलाश पर्वतमाला से
Question: क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में विश्व का कौन सा स्थान है?
(A) दूसरा
(B) चौथा
(C) छठा
(D) सातवां
Answer- सातवां
Question: अधिकतर राज्यों के साथ सीमा स्पर्श करने वाले राज्य के क्या नाम है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मेघालय
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
Answer- उत्तर प्रदेश
Question: उत्तर-पश्चिम में भारत भूमि की सीमाएं किस देश के साथ लगती हैं?
(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान
Answer- पाकिस्तान
Question: निम्नलिखित दर्रों में से कौन सा सतलुज नदी घाटी में स्थित है?
(A) नाथूला
(B) जेलेप्ला
(C) शिपकिला
(D) शेराबथांगा
Answer- शिपकिला
Question: डंकन पैसेज निम्नलिखित में से किसके मध्य स्थित है?
(A) अंडमान व निकोबार
(B) दक्षिणी व लिटिल अंडमान
(C) उत्तरी व मध्य अंडमान
(D) उत्तरी व दक्षिणी अंडमान
Answer- दक्षिणी व लिटिल अंडमान
Question: माउंट एवरेस्ट नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(A) इंग्लैड के सम्राट के नाम पर
(B) शिखर पर चढ़ने वाले पहले पर्वतारोही के नाम पर
(C) भारत के एक महासर्वेक्षण के नाम पर
(D) भारत के वायसराय के नाम पर
Answer- भारत के एक महासर्वेक्षण के नाम पर
Question: एक ट्रांस-हिमालयी-नदी है?
(A) सतलज
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) कृष्णा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: सतलज
Question: उत्पत्ति के आधार पर, भारतीय जल निकासी प्रणाली कितने प्रकारों में विभाजित है?
(A) 5
(B) 5
(C) 2
(D) 1
Answer: 2
Question: प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है
(A) यमुना
(B) नर्मदा
(C) गोदावरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: गोदावरी
Question: सिंधु नदी को नदी भी कहा जाता है।
(A) गंगा
(B) सिंधु
(C) घाघरा नदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: सिंधु
Question: गंगोत्री ग्लेशियर किस राज्य में स्थित है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) उत्तराखंड
(C) असम
(D) महाराष्ट्र
Answer: उत्तराखंड
Question: ब्रह्मपुत्र नदी की कुल लंबाई कितनी है?
(A) 3500
(B) 2500
(C) 2900
(D) 1856
Answer: 2900
Question: किस नदी को बिहार का सोरो कहा जाता है?
(A) अलकनंदा
(B) गंगा
(C) गोमती
(D) कोसी
Answer: कोसी
Question: बद्रीनाथ किसके तट पर स्थित है?
(A) मंदाकिनी नदी
(B) गंगा
(C) अलकनंदा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: अलकनंदा
Question: ब्रह्मपुत्र नदी का स्रोत क्या है?
(A) आंग्सी ग्लेशियर
(B) महाबलेश्वर
(C) गांधी सरोवर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: आंग्सी ग्लेशियर
Leave a Reply