Medieval History Question in Hindi: मध्यकालीन इतिहास के प्रश्न उत्तर

Medieval History Question in Hindi: मध्यकालीन इतिहास के प्रश्न उत्तर

Medieval India history Gk Question in Hindi 2020: Candidates who are preparing for Competition Exams Such As IAS, PSC, UPSC, Railway and SSC, and Searching for Medieval India history Questions are at the Right Place. Here we shared the Medieval History Gk Question in Hindi for all competitive Exams. By solving these questions you can Easily Get 1-2 marks on the Examination. Because these types of questions are asked in every competition. So Regularly practice these questions to get a good score in General Knowledge Section.

Medieval History Questions in Hindi

मध्यकालीन इतिहास के प्रश्न उत्तर: जब आप किसी भी कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहें हो तो ऐसे स्टडी मटेरियल चुनना बहुत आवश्यक होता है जो महवपूर्ण हो. अगर आप किसी भी भी परीक्षा जैसे IAS, PSC, Railway और SSC की तैयारी कर रहें हैं और इतिहास के Question को सर्च कर रहें हैं तो आप एक दम सही जगह पर हैं. यहाँ पर Medieval history questions in Hindi उपलब्ध कराये हैं. आप इन प्रश्नों की प्रैक्टिस करके परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.

बता दें कि IAS, PSC, Railway और SSC जैसी परीक्षा में मध्यकालीन भारतीय इतिहास से कई प्रश्न पूछे जाते हैं. यहाँ पर हमने परीक्षा की तैयारी करने के लिए सभी तरह के प्रश्न प्रश्न किये हैं. रोजाना रोज प्रैक्टिस करके इन प्रश्नों को आसानी से याद कर सकते हैं.

Medieval indian history objective questions in Hindi

Question: मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन है
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूं
(D) शाहजहां

Answer- बाबर

Question: बाबर मूल रूप से कहाँ से भारत आया था?

(A) फ़रग़ना
(B) Khiva
(C) खुरासान
(D) काबुल

Answer- फ़रग़ना

Question: बाबर ने इनमे से किसे को हराकर 1526 में मुगल साम्राज्य की नींव रखी?

A) दौलत खान लोदी
B) इब्राहिम लोदी
C) राणा सांगा
D) अलाउद्दीन खिलजी

Answer- इब्राहिम लोदी

Question: एक महान मुगल शासक जिसने अपनी आत्मकथा लिखी थी?

(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूं
(D) शाहजहां

Answer- बाबर

Question: बाबर ने मुख्य रूप से पानीपत की लड़ाई जीती इस वजह से जीती थी?

A) उसकी घुड़सवार सेना
B) उसका सैन्य कौशल
ग) तुलुघमा प्रणाली
(D) B और C

Answer- B और C

Question: बाबर की मृत्यु कहाँ हुई?

(A) आगरा
(B) काबुल
(C) लाहौर
(D) दिल्ली

Answer- आगरा

Question: निम्नलिखित मुगलों में से किसे शासक को सबसे अधिक साहसी माना जाता है?

(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूं
(D) शाहजहां

Answer- बाबर

Question: बाबर का मकबरा है

(A) आगरा
(B) काबुल
(C) लाहौर
(D) दिल्ली

Answer- काबुल

Question: खानवा का युद्ध किसके बीच में लड़ा गया था?

(A) बाबर और हेमू
B) अकबर और राणा प्रताप
C) बाबर और संग्राम सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

Answer- बाबर और संग्राम सिंह

Question: इनमे से किसने बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया?

(A) इब्राहिम लोदी
B) दौलत खान लोदी
(C) चेंज खान
D) तैमूर लंगड़ा

Answer- दौलत खान लोदी

History GK Questions in Hindi

Question: पानीपत की पहली लड़ाई कहाँ लड़ी गई थी
A) हरियाणा
B) हिमाचल प्रदेश
C) राजस्थान
D) इनमें से कोई नहीं

Answer- हरियाणा

Question: पानीपत की पहली लड़ाई कब लड़ी गई थी?

(A) 1526
B) 1528
(C) 15623
D) 1536

Answer- 1526

Question: पानीपत की पहली लड़ाई की समाप्ति के बाद कौन विजयी हुआ?

A) बाबर
B) इब्राहिम लोदी
C) चेंज खान
D) इनमे से कोई नहीं

Answer- बाबर

Question: किस शासक ने भारत में पहली बार बंदूक का इस्तेमाल किया?

(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूं
(D) शाहजहां

Answer- बाबर

Madhyakalin Bharat itihas ke question answer

Question: पानीपत की पहली लड़ाई के दौरान बाबर ने किन दो महत्वपूर्ण शहरों पर कब्जा किया था?

A) दिल्ली और आगरा
(B) जयपुर और आगरा
C) अमृतसर और दिल्ली
D) इनमे से कोई नहीं

Answer- दिल्ली और आगरा

Question: बाबर की मृत्यु कब हुई?

A) 1530 ई
B) 1527 ई
C) 1562 ई
D) इनमे से कोई नहीं

Answer- 1530 ई

Question: बाबर को पहले कहाँ दफनाया गया था?

(A) आगरा
(B) काबुल
(C) लाहौर
(D) दिल्ली

Answer- आगरा

Question: बाबर दफन करने के बाद आगरा से किस स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया?
(A) आगरा
(B) काबुल
(C) लाहौर
(D) दिल्ली

Answer- काबुल

Question: बाबर ने किस युद्ध की जीत के बाद लगभग पूरे उत्तर भारत का मालिक बन गया?

A) घाघरा की लड़ाई
B) पानीपत की लड़ाई
(C) खानवा की लड़ाई
D) इनका कोई नहीं

Answer- घाघरा की लड़ाई

Question: राणा साँगा के विरुद्ध “जिहाद” का नारा किसने दिया?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूं
(D) शाहजहां

Answer- बाबर

Indian History GK Questions and Answers in Hindi

Question: खानवा के युद्ध की जीत के बाद बाबर ने किस उपाधि को ग्रहण किया?

(A) गाजी
(B) तैमूर
(C) सुल्तान
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer- गाजी

Question: “तुजुक-ए-बाबरी” क्या है?
(A) एक जीवनी
(B) आत्मकथा
(C) उपन्यास
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer- आत्मकथा

Question: “तुजुक-ए-बाबरी” किस भाषा में लिखी गई है?
(A) तुर्की
(B) फारसी
(C) उर्दू
(D) इनका कोई नहीं

Answer- फारसी

Question: “तुजुक-ए-बाबरी” को किस नाम से जाना जाता है?
(A) बाबरनामा
(B) बाबर-ए
(C) A और B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer- बाबरनामा

Question: बाबरनामा का फारसी भाषा में अनुवाद किसने किया था?
(A) अब्दुल्ला खान
(B) अताउर खान
(D) अब्दुर रहीम खान
(D) इनका कोई नहीं

Answer- अब्दुर रहीम खान

Question: आगरा में आरामबाग का निर्माण किसने करवाया था?

(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूं
(D) शाहजहां

Answer- बाबर

Question: अयोध्या में बाबर द्वारा बाबरी मस्जिद के रखरखाव के कार्य का प्रभारी किसे नियुक्त किया गया था?

A) मीर याकी
(B) नूरुद्दीन
(C) मीर अब्दुल्ला
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer- मीर याकी

Question: बाबर का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) फ़रग़ना
(B) खीवा
(C) खुरासान
(D) उज़्बेकिस्तान

Answer- उज़्बेकिस्तान

Question: बाबर ने कब काबुल पर कब्जा किया था?

(A) 1497
(B) 1504
(C) 1483
(D) 1494

Answer- 1504

Question: भारत में बाबर द्वारा साम्राज्य का नाम बताएं?
(A) पठान
(B) मुगल
(C) अरब
(D) गुप्ता

Answer- मुगल

Indian History GK MCQ in Hindi

Question: किस शहर को “बाबर के बाग़” कहा जाता था?

(A) काबुल
(B) दिल्ली
(C) आगरा
घ) इनका कोई नहीं

Answer- काबुल

Question: बाबरनामा किसने लिखा था?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) हुमायूं
(D) इनका कोई नहीं

Answer- बाबर

Question: 1528 में बाबर ने किस राज्य पर विजय प्राप्त की थी?
(A) चंदेरी
(B) ग्वालियर
(C) बड़ौदा
(D) इनका कोई नहीं

Answer- चंदेरी

Question: 1529 में घाघरा की लड़ाई में बाबर ने किसे पराजित किया

(A) बहलोल लोदी
(B) सिकंदर लोदी
(C) महमूद लोदी (अफगान)
(D) इनका कोई नहीं

Answer- सिकंदर लोदी

Question: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती कब मनाई जाती है?

(A) 20 फ़रवरी

(B) 24 मार्च

(C) 19 फ़रवरी

(D) 21 अप्रैल

Answer- 19 फ़रवरी

Question: ताजमहल मुग़ल वंश के किस शासक ने बनवाया था?

(A) बाबर

(B) औरंगजेब

(C)  अकबर

(D) शाहजहाँ

Answer- शाहजहाँ

Question: शिवाजी की आठ सदस्य परिषद् (अष्टप्रधान) में निम्नलिखित मंत्रियों में से किसने वित्त का प्रभार संभाला था?

(A) अमात्य

(B) पेशवा

(C) सुमंत

(D) पंडित राव

Answer- अमात्य

किस वर्ष में ताजमहल को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का हिस्सा बनाया गया?

(A) 1988

(B) 1983

(C)  1980

(D) 1987

Answer- 1983

Important Gk Question in Hindi For all Exam

Science Gk Question in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*