Indian Economy GK Questions and Answer in hindi – भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित सामान्य ज्ञान
Indian Economy GK Questions and Answer in Hindi: Indian economy is an important part of all Indian government exam syllabus, especially in the bank exam. In exam papers, so many times asked questions about the Indian Economy. Here we collected the most important objective type GK Question and Answer related Economics. This MCQ’s GK questions are important for top government examinations like UPSC, PSC, Bank Exams, Railway Exam (RRB NTPC), SSC, Eligibility Tests, State and Central Government Exams, etc.
Contents
Let’s Start Economics Quiz in Hindi
Question: भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) मुंबई
(B) हैदराबाद
(C) नई दिल्ली
(D) चेन्नई
Answer- मुंबई
Question: गरीबी हटाओ नारा देश की किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत दिया गया था?
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) पांचवी
(D) छठी
Answer- पांचवी
Question: देश की राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है?
(A) रिजर्व बैक और इंडिया
(B) वित्त मंत्रालय
(C) केंद्रीय संख्किया संगठन
(D) राष्ट्रीय संख्किया संगठन
Answer- केंद्रीय संख्किया संगठन
Question: भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान किसने लगाया था?
(A) दादा भाई नैरोजी
(B) जवहार लाल नेहरू
(C) रमेश दत्त मजूमदार
(D) एस.एन बनर्जी
Answer- दादा भाई नैरोजी
Question: राजीव गाँधी श्रमिक कल्याण योजना कब शुरू हुई थी?
(A) 15 अप्रैल 2006
(B) 1 अप्रैल 2006
(C) 3 अप्रैल 2007
(D) 16 दिसंबर 2008
Answer- 1 अप्रैल 2006
Question: देश में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू हुई थी?
(A) 1 अप्रैल 1948
(B) 1 अप्रैल 1949
(C) 1 अप्रैल 1951
(D) 1 अप्रैल 1955
Answer- 1 अप्रैल 1951
Question: राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) वित्तमंत्री
(D) प्रधानमंत्री
Answer- प्रधानमंत्री
Question: पंचवर्षीय योजनाओं के इतिहास में अब तक किस पंचवर्षीय योजना को सबसे असफल माना गया है?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) पांचवी
Answer- तीसरी
Question: प्रत्यक्ष कर क्या है?
(A) संपत्ति कर
(B) उपहार कर
(C) आयकर
(D) ये सभी
Answer- ये सभी
Question: इनमें से कौन से कर केंद्र सरकार द्वारा लगाये जाते?
(A) निगम कर
(B) आयकर
(C) सीमा शुल्क
(D) ये सभी
Answer- ये सभी
Objective Type Question of Economics in Hindi
Question: वेट (VAT) किस प्रकार का कर है?
(A) अप्रत्यक्ष कर
(B) प्रत्यक्ष कर
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- अप्रत्यक्ष कर
Question: देश में वेट (VAT) किस वर्ष में लागू किया गया था?
(A) 2006
(B) 2009
(C) 2012
(D) 2005
Answer- 2005
Question: स्टैट बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना कब की गयी थी?
(A) 1 अप्रैल 1936
(B) 1 अप्रैल 1937
(C) 1 अप्रैल 1935
(D) 1 अप्रैल 1938
Answer- 1 अप्रैल 1935
Question: स्टैट बैंक ऑफ़ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?
(A) 26 जनवरी 1951
(B) 1 जुलाई 1955
(C) 2 मार्च 1952
(D) 20 जून 1956
Answer- 1 जुलाई 1955
Question: किस संस्था द्वारा शेयर बाज़ार पर नियंत्रण किया जाता है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) सेबी (SEBI)
(C) आरबीआई (RBI)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- सेबी (SEBI)
Question: योजनाकाल के समय राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सबसे अधिक रहा?
(A) व्यापार
(B) शेयर बाज़ार
(C) कृषि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- कृषि
Question: ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत किस राज्य की घरेलू उत्पाद विकास दर सर्वाधिक रही?
(A) मध्यप्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तरप्रदेश
(D) राजस्थान
Answer- बिहार
Question: मुक्त व्यापार से आप क्या समझते है?
(A) सिर्फ आयात पर कर मुक्त रहता है
(B) सिर्फ निर्यात पर कर मुक्त रहता है
(C) आयात एवं निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- आयात एवं निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है
Question: ग्रामीण विकास के लिए ऋण देने वाला नाबार्ड (NABARD) क्या है?
(A) सरकारी संस्था
(B) प्राइवेट संस्था
(C) बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- बैंक
Question: ‘करेंसी एण्ड फाइनेन्स’ पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा
(B) स्टैट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा
(C) रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा
Economics MCQ in Hindi
Question: ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एवं उनमें बचत की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन देने के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ कब प्रारम्भ की गई थी?
(A) 3 अक्टूबर 1933
(B) 2 अक्टूबर 1933
(C) 5 अक्टूबर 1933
(D) 1 अक्टूबर 1933
Answer- 2 अक्टूबर 1933
Question: नाबार्ड (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी?
(A) पांचवी
(B) सातवी
(C) दसवी
(D) छठवी
Answer- छठवी
Question: विश्व में खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) अमेरिका
(D) चीन
Answer- अमेरिका
Question: निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता है?
(A) राज्य सरकार
(B) वित्त मंत्रालय
(C) केंद्र सरकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- केंद्र सरकार
Question: विश्व का कौनसा देश गेहूँ उत्पादन में सबसे आगे है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) जापान
Answer- चीन
Question: आर्थिक विकास की माप के लिए कौनसी बेहतर माप है?
(A) आयात-निर्यात
(B) राष्टीय आय
(C) शेयर बाज़ार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- राष्टीय आय
Question: ग्यारहवी पंचवर्षीय योजना की मध्यावधि समीक्षा में औसत आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्य 9% से घटाकर कितना कर दिया गया?
(A) 8.8%
(B) 8.2%
(C) 8.1%
(D) 8.4%
Answer- 8.1%
Question: भारत के किस राज्य में शिशु मृत्यु दर सबसे कम है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) असम
Answer- केरल
Question: मनी लॉड्रिंग बिक का उद्देश्य क्या है?
(A) सभी वस्तुओं पर लगाए गए करों पर निगरानी रखना
(B) अवैध रूप से प्राप्त किए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना
(C) देश से बाहर गए धन पर निगरानी रखना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- अवैध रूप से प्राप्त किए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना
Question: भारत में केन्द्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौनसा बैंक सम्पादित करता है?
(A) स्टैट बैंक ऑफ़ इंडिया
(B) बैंक ऑफ़ इंडिया
(C) वित्त मंत्रालय
(D) रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया
Answer- रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया
Economics Quiz in Hindi
Question: खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) पेरिस में
(B) रोम में
(C) न्यूजीलैंड में
(D) भारत में
Answer- रोम में
Question: भारत में सीमान्त किसानों में कितनी धारिता वाले किसानों को सम्मिलित किया जाता है?
(A) एक हेक्टेयर तक
(B) दो हेक्टेयर तक
(C) तीन हेक्टेयर तक
(D) पांच हेक्टेयर तक
Answer- एक हेक्टेयर तक
Question: भारत में आयकर प्रारम्भ करने में कौन उत्तरदायी था?
(A) एडम स्मिथ
(B) जेम्स विल्सन
(C) पी. सी. महालनोबिस
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- जेम्स विल्सन
Question: अर्थशास्त्र का प्रथम अमेरिकी नोबल विजेता कौन था?
(A) एडम स्मिथ
(B) जेम्स विल्सन
(C) पी. सी. महालनोबिस
(D) सैमुलसन
Answer- सैमुलसन
Question: 1949 में गठित ‘राष्ट्रीय आय समिति’ के अध्यक्ष कौन थे?
(A) सुरेश तेंदुलकर
(B) प्रो.वी.के.आर.वी. राव
(C) सर विश्वेश्वरैया की
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- प्रो.वी.के.आर.वी. राव
Question: भारत सरकार का सबसे बड़ा उद्यम कौनसा है?
(A) रेलवे
(B) पर्यटन
(C) नेशनल पार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- रेलवे
Question: मार्केट-लॉ (Market Law) का प्रतिपादन किसने किया?
(A) सुरेश तेंदुलकर
(B) सर विश्वेश्वरैया की
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) जे. बी. से (J.B. Say)
Answer- जे. बी. से (J.B. Say)
Leave a Reply