Indian All River GK Questions and Answers in Hindi – नदियों से सम्बंधित प्रश्न

Indian River GK Questions and Answer in Hindi: Indian Rivers are the most important part of Indian Geography. So many times in Government Examination asked questions about the Indian River. Here we collected the most important objective type GK Question and Answer related Indian River. This MCQ’s GK questions are important for top government examinations like UPSC, PSC, Bank Exams, Railway Exam (RRB NTPC), SSC, Eligibility Tests, State and Central Government Exams, etc.

Indian River GK Quiz in Hindi

Question: नासिक किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) कृष्णा

(B) गोदावरी

(C) महानदी

(D) ताप्ती

Answer- गोदावरी

Question: निम्न में से किस नदी का स्त्रोत भारत से बाहर है?

(A) व्यास नदी

(B) रवि नदी

(C) झेलम नदी

(D) ब्रम्हपुत्र नदी

Answer- ब्रम्हपुत्र नदी

Question: सिंधु नदी का उद्गम कहाँ से होता है?

(A) कराकोरम पर्वतमाला से

(B) हिमालय पर्वतमाला से

(C) कैलाश पर्वतमाला से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- कैलाश पर्वतमाला से

Question: तिब्बत में सांगपो कहलाने वाली नदी कौनसी है?

(A) गंगा

(B) सिंध

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) गंगा

Answer- ब्रह्मपुत्र

Question: भागीरथी और अलकनंदा का संगम कहाँ होता है?

(A) कर्ण प्रयाग

(B) विष्णु प्रयाग

(C) देव प्रयाग

(D) रूद्र प्रयाग

Answer- देव प्रयाग

Question: निम्नलिखित में से भारत में तलछट को परिवहित करने वाली प्रमुख नदी कौन-सी है?

(A) सिंध

(B) यमुना

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) गंगा

Answer- गंगा

Question: निम्नलिखित में से कौन-सी नदी रास्ता बदलते राजने के लिए प्रसिद्ध है?

(A) नर्मदा

(B) गंगा

(C) कोसी

(D) दामोदर

Answer- कोसी

Question: बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?

(A) सोन नदी

(B) गंडक नदी

(C) गंगा नदी

(D) कोसी नदी

Answer- कोसी नदी

Question: भारत की निम्न में से कौन-सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है?

(A) गंगा

(B) महानदी

(C) गोदावरी

(D) ताप्ती

Answer- ताप्ती

GK Questions on Indian River

Question: निम्न में से कौनसा राज्य नर्मदा नदी की घाटी का हिस्सा नहीं है?

(A) राजस्थान

(B) महाराष्ट्र

(C) मध्यप्रदेश

(D) गुजरात

Answer- राजस्थान

Question: प्रायद्वीपीय भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में नहीं मिलती?

(A) नर्मदा

(B) ताप्ती

(C) कावेरी

(D) पेरियार

Answer- कावेरी

Question: निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय के पार से निकलती है?

(A) गंगा

(B) यमुना

(C) सरस्वती

(D) सिंधु

Answer- सिंधु

Question: भारत में कौनसी नदी को खुला नाला कहा जाता है?

(A) गंगा

(B) गोदावरी

(C) नर्मदा

(D) यमुना

Answer- यमुना

Question: निम्नलिखित में से किस नदी को दक्षिण की गंगा कहा जाता है?

(A) कृष्णा

(B) गोदावरी

(C) महानदी

(D) कावेरी

Answer- गोदावरी

Question: कौनसी नदी एश्चुरी नहीं बनाती है?

(A) नर्मदा

(B) महानदी

(C) मांडवी

(D) ताप्ती

Answer- महानदी

Question: भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है?

(A) नर्मदा

(B) कावेरी

(C) गोदावरी

(D) कृष्णा

Answer- गोदावरी

Question: भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौनसी है?

(A) नर्मदा

(B) गोदावरी

(C) कावेरी

(D) कृष्णा

Answer- गोदावरी

Question: कौनसी सी नदी बंगाल का शोक कहलाती है?

(A) गंडक

(B) सोन

(C) फुगली

(D) दामोदर

Answer- दामोदर

Question: किस नदी को उसकी पवित्रता के कारण दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है?

(A) महानदी

(B) कृष्णा

(C) कावेरी

(D) महानदी

Answer- कावेरी

Indian River GK MCQ in Hindi

Question: भारत में प्रायद्वीपीय नदी से सम्बद्ध सबसे ऊँचा निकास बेसिन कौन-सा है?

(A) नर्मदा

(B) कृष्णा

(C) गोदावरी

(D) महानदी

Answer- कृष्णा

Question: कौनसी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है?

(A) बेतवा

(B) कृष्णा

(C) कावेरी

(D) गोदावरी

Answer- बेतवा

Question: ताप्ती नदी का उद्गम किस राज्य से हुआ है?

(A) बिहार

(B) मध्यप्रदेश

(C) गुजरात

(D) उत्तरप्रदेश

Answer- मध्यप्रदेश

Question: सिंधु नदी का उद्गम स्थल है?

(A) रोहतांग दर्रा

(B) मानसरोवर झील

(C) शेषनाग झील

(D) सतुंग हिमानी

Answer- शेषनाग झील

Question: दो नदियों के बीच उपजाऊ भूमि को कहते हैं?

(A) तराई

(B) जल-विभाजक

(C) दोआब

(D) जलसम्भर

Answer- दोआब

Question: नर्मदा नदी का उद्गम स्थल किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) गुजरात

(C) मध्यप्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Answer- मध्यप्रदेश

Question: निम्नलिखित में से कौनसी नदी अरब सागर में गिरती है?

(A) यमुना

(B) गंगा

(C) नर्मदा

(D) कावेरी

Answer- नर्मदा

Question: निम्नलिखित में से कौनसी नदी अरब सागर में गिरती है?

(A) गोदावरी

(B) महानदी

(C) कृष्णा

(D) माही

Answer- माही

Question: शिप्रा किस नदी की सहायक नदी है?

(A) महानदी

(B) नर्मदा

(C) गोदावरी

(D) चंबल नदी

Answer-चंबल नदी

Question: निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय नदी पश्चिम की ओर बहती है तथा सागर में गिरती है?

(A) महानदी

(B) गोदावरी

(C) गंगा

(D) नर्मदा

Answer- नर्मदा

Bharat Ki Nadiya GK

Question: भारत में कितने मुख्य बंदरगाह हैं?

(A) 6

(B) 9

(C) 12

(D) 11

Answer- 12

Question: गंगा का उद्गम स्थल किस राज्य में है?

(A) बिहार

(B) राजस्थान

(C) उत्तराखंड

(D) उत्तरप्रदेश

Answer- उत्तराखंड

Question: दक्षिण भारत की सबसे लंबी नदी कौनसी है?

(A) गोदावरी

(B) कृष्णा

(C) कावेरी

(D) नर्मदा

Answer- गोदावरी

Question: सुंदरवन का डेल्टा कौनसी नदी बनाती है?

(A) नर्मदा और ताप्ती

(B) गंगा और ब्रहमपुत्र

(C) पार्वती-जोहीला

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- गंगा और ब्रहमपुत्र

Question: भारतीय मरुस्थल की एक महत्वपूर्ण नदी है?

(A) लूनी

(B) नर्मदा

(C) कृष्णा

(D) व्यास

Answer- लूनी

Question: सतपुड़ा और विध्यं के बीच कौनसी नदी बहती है?

(A) गोदावरी

(B) गंडक

(C) ताप्ती

(D) नर्मदा

Answer- नर्मदा

Question: भारत की सब्से अधिक नौगम्य नदियाँ कौनसी हैं?

(A) कावेरी और गंगा

(B) गंगा और ब्रह्मपुत्र

(C) ब्रह्मपुत्र और यमुना

(D) गंगा और सिंधू

Answer- गंगा और ब्रह्मपुत्र

Question: विजयवाड़ा किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) कावेरी

(B) महानदी

(C) ताप्ती

(D) कृष्णा

Answer- कृष्णा

Question: ब्रह्मपुत्र और गंगा की सयुंक्त जलधरा किस नाम से जानी जाती है?

(A) मेघना

(B) जमुना

(C) पद्मा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- मेघना

Question: माजुली, संसार का सबसे बड़ा नदी द्वीप किस राज्य में स्थित है?

(A) मिजोरम

(B) असम

(C) त्रिपुरा

(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer- असम

Static Indian GK in Hindi

Question: भारत का कृतिम बंदरगाह कौन-सा है?

(A) चेन्नई या मद्रास

(B) मंगलूर

(C) कांडला

(D) हल्दिया

Answer- चेन्नई या मद्रास

Question: भारत की किस नदी का अंतर्देशीय जल निकास है?

(A) ताप्ती नदी

(B) लूनी नदी

(C) गोदावरी नदी

(D) नर्मदा नदी

Answer- लूनी नदी

Question: भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी कौनसी है?

(A) गंगा

(B) कृष्णा

(C) गोदावरी

(D) नर्मदा

Answer- गंगा

Question: गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?

(A) जमुना

(B) पद्मा

(C) सांगपो

(D) सरस्वती

Answer- पद्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*