{मुहावरे} Hindi Muhavare GK Question Answer: सामान्य हिंदी व्याकरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

General Hindi Vyakran Questions with Answer: हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है और यह सरकारी परीक्षा के नजरिये से भी बेहद ही महत्वपूर्ण है। भारत के होने वाली कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PSC, IBPS RRB Clerk & PO, Police, SI, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में हिंदी भाषा से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि आप सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी टीम द्वारा आपके लिए सामान्य हिंदी व्याकरण (Hindi Vyakran Muhavre) से सम्बंधित क्विज तैयार की गया है, जोकि आपके अभ्यास के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। यदि हिंदी भाषा (Hindi Language GK Question & Answer) आपकी परीक्षा के Syllabus में शामिल है तो आप नियमित रूप से हिंदी भाषा से सम्बंधित Quiz को जरूर हल करें। इस Quiz से उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी जोड़ा गया है जो सरकारी परीक्षाओं के पुराने पेपर्स में पूछे गए थे। हिंदी भाषा के इस MCQ में Important Hindi Muhavre से सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं। हिंदी मुहावरे की पूरी लिस्ट में से सभी महत्वपूर्ण मुहावरों को इस क्विज में संग्रहित किया गया है।

हिन्दी व्याकरण के मुहावरे

Question: ‘हथेली पर सरसों जमाना’ इस मुहावरे का अर्थ निम्न विकल्पों में से कौन सा है?

A. असंभव काम ना कर दिखाना

B. असंभव काम कर दिखाना

C. संभव काम ना कर दिखाना

D. संभव काम कर दिखाना

Answer- असंभव काम कर दिखाना

Question: ‘अंग-अंग ढीला होना’ इस मुहावरे का अर्थ निम्न विकल्पों में से कौन सा है?

A. बहुत कम थकना

B. बहुत थक न जाना

C. बहुत चोट लगना

D. बहुत थक जाना

Answer- बहुत थक जाना

Question: ‘फूटी आंख न सुहाना’ मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा है?

A. जरा भी अच्छा न लगना

B. फूटी आंख से अच्छा लगना

C. फूटी आंख से अच्छा न लगना

D. अच्छा लगना

Answer- जरा भी अच्छा न लगना

Question: ‘नौ दो ग्यारह होना’ मुहावरे का अर्थ निम्न विकल्पों में से कौन सा है?

A. सरपट भागना

B. सरपट भगाना

C. जोड़ना

D. सिर फोड़ना

Answer- सरपट भागना

Question: ‘धाक जमाना’ मुहावरे का अर्थ निम्न विकल्पों में से कौन सा है?

A. रोब जमाना

B. रोब में ना रहना

C. रोब ना जमुना

D. रोष करना

Answer- रोब जमाना

Indian All River GK Questions and Answers in Hindi

Question: ‘अंधे की लकड़ी’ मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा है?

A. अंधे के हाथ की लकड़ी

B. बुढ़ापे का कई सहारा होना

C. बुढ़ापे का एकमात्र सहारा

D. बुढ़ापे का एकमात्र सहारा ना होना

Answer- बुढ़ापे का एकमात्र सहारा

Question: ‘अंगारे उगलना’ मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा है?

A. प्रेम से कठोर वचन ना बोलना

B. प्रेम में कठोर वचन बोलना

C. क्रोध में कठोर वचन ना बोलना

D. क्रोध में कठोर वचन बोलना

Answer- क्रोध में कठोर वचन बोलना

Question: ‘भांडा फोड़ना’ मुहावरे का अर्थ निम्न विकल्पों में से कौन सा है?

A. सच छुपाना

B. भेद खोलना

C. भेद ना खोलना

D. रूप बदलना

Answer- भेद खोलना

Question: ‘माथा ठनकना’ मुहावरे का अर्थ निम्न विकल्पों में से कौन सा है?

A. शक्की ना होना

B. शक्की हो जाना

C. शक ना होना

D. शक हो जाना

Answer- शक हो जाना

Question: ‘अपना उल्लू सीधा करना’ मुहावरे का अर्थ निम्न विकल्पों में से कौन सा है?

A. दूसरे का काम निकालना

B. अपना काम निकालना

C. अपने काम से काम रखना

D. इनमें से कोई नहीं

Answer- अपना काम निकालना

मुहावरे इन हिंदी प्रश्न उत्तर

Question: ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरे का अर्थ निम्न विकल्पों में से कौन सा है?

A. दूसरे की बुद्धि नष्ट करना

B. बुद्धि कष्ट होना

C. बुद्धि नष्ट हो जाना

D. बुद्धि नष्ट ना होना

Answer- बुद्धि नष्ट हो जाना

Question: ‘नाक में दम करना’ मुहावरे का अर्थ निम्न विकल्पों में से कौन सा है?

A. बहुत परेशान करना

B. बहुत खुश करना

C. बहुत रोना

D. परेशान ना करना

Answer- बहुत परेशान करना

Question: ‘पत्थर की लकीर’ मुहावरे का अर्थ निम्न विकल्पों में से कौन सा है?

A. अनिश्चित बात

B. पत्थर पर लकीर खींचना

C. निश्चित बात

D. निश्चित बात ना होना

Answer- निश्चित बात

Question: मुहावरे ‘उड़ती चिड़िया पहचानना’ का अर्थ बताइए?

A. अपनी बड़ाई आप करना

B. क्रोध से देखना

C. रहस्य की बात दूर से जानना

D. सब कुछ जानना

Answer- रहस्य की बात दूर से जानना

Question: ‘आँखों पर चढ़ना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?

A. सरे आम धोखा देना

B. पसंद आ जाना

C. बेशर्म होना

D. अत्यधिक क्रोध होना

Answer- पसंद आ जाना

Question: ‘खाई से निकलकर खंदक में कूदना’ इस मुहावरे का अर्थ बताइए?

A. किसी काम को लटकाना

B. एक परेशानी या मुसीबत से निकलकर दूसरी में जाना

C. खाक में मिलना

D. इनमें से कोई नहीं

Answer- एक परेशानी या मुसीबत से निकलकर दूसरी में जाना

Question: मुहावरे गले पर छुरी चलाना से क्या तात्पर्य है?

A. अत्यधिक हानि पहुँचाना

B. किसी को जिम्मेदार ठहराना

C. पसन्द नहीं आना

D. धनी, किन्तु मूर्ख व्यक्ति

Answer- अत्यधिक हानि पहुँचाना

Question: मुहावरे गुलछर्रे उड़ाना से क्या तात्पर्य है?

A. गायब या अनुपस्थित होना

B. त्याग देना या ठुकरा देना

C. मौजमस्ती करना

D. मतलब का साथी

Answer- मौजमस्ती करना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*