Haryana Police Constable Commando Wing Syllabus 2022, Exam Pattern | Download PDF

HSSC Haryana Police Constable Commando Syllabus and other detail in Hindi 2022: Haryana Police Department द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए Haryana Police Constable Commando Recruitment 2022notification जारी कर दिया है। इच्छुक युवा अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से Online Application form भर सकते हैं। आइए इस पोस्ट में Haryana Police Constable Commando Recruitment 2021 syllabus, exam pattern, exam Fees से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानते हैं। आप Haryana Police Constable Free Syllabus 2022 in Hindi pdf download भी कर सकते हैं।

Haryana Police Constable Commando Wing Recruitment 2022 Detail

Haryana Staff Service Commission (HSSC) द्वारा Haryana Police Constable Commando Recruitment 2021 के अंतर्गत 520 पदों के लिए notification जारी किया है। यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो 14 जून 2021 से अधिकारिक वेबसाईट hssc.gov.in से कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून निर्धारित की गई है। किसी भी विषय से 12वीं पास अभ्यार्थी Haryana Police Constable Commando Post के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से 21 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन शुल्क काफी कम रखा गया है,
जनरल, ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपए और एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 25 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

Haryana Police Constable Commando Wing Salary | Exam Pattern | Syllabus

Haryana Police Constable Commando Wing पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी जो 60 नंबर की होगी। इसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका जवाब 90 मिनट समय सीमा में देना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, इसके अलावा एक सही उत्तर के लिए 0.60 अंक प्रदान किये जायेंगे।

लिखित परीक्षा पास करने वालों को फिजिकल टेस्ट देना होगा। हाई जंप (137 सेमी से अधिक) के लिए 10 मार्क्स, चिन-अप (कम से कम 8) के लिए  10 मार्क्स, दौड़ (2 किमी- 7 मिनट 30 सेकेंड में) के लिए 10 मार्क्स दिए जाएंगे। वेतनमान- 21700-69100/- के बीच दिया जावेगा।

Haryana Police Constable Commando Wing Syllabus in Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले उसके सिलेबस को ध्यान से देखना चाहिए, इससे आपकी तैयार बेहतर होती है और परिणाम भी अच्छे आते हैं। नीचे आप Haryana Police Constable Commando Wing Syllabus 2021 In Hindi देख सकते हैं।

Haryana Police Constable Commando Wing General Knowledge Syllabus in Hindi

  • सामान्‍य विज्ञान का संक्षिप्त ज्ञान
  • भारत का इतिहास एवं संस्कृति
  • स्‍वतंत्रता संग्राम
  • विश्‍व का भूगोल
  • भारत का भूगोल
  • राष्‍ट्रीय व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय जानकारी
  • हरियाणा की शिक्षा संस्‍कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्‍बन्‍ध में जानकारी
  • भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था
  • भारतीय कृषि
  • वाणिज्‍य एवं व्‍यापार
  • भारत की जनसंख्‍या
  • पर्यावरण
  • आंतरिक सुरक्षा
  • भारत और उसके पडोसी देशों के बीच सम्‍बन्‍ध

Haryana Police Constable Commando Wing Maths Syllabus in Hindi

  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • साझेदारी
  • लाभ और हानि
  • समय और काम
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • मेन्सुरेशन
  • संख्या पद्धति
  • सरलीकरण
  • लघुत्तम समावार्तक
  • तालिका और ग्राफ़ का उपयोग
  • दशमलव अंश
  • छेत्रमिति, ज्यामिति
  • अंकगणितीय संगणनाए
  • साधारण ब्याज
  • औसत
  • समय और काम, समय और दूरी

Haryana Police Constable Commando Wing Hindi/English Syllabus

  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची
  • अनेकार्थी शब्द
  • तत्सम और तद्भव
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • लोकोक्तियाँ और मुहावरे
  • प्रसिद्ध कवि लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिन्‍दी भाषा में पुरस्‍कार
  • लिंग, वचन, कारक
  • सर्वनाम, विशेषण, क्रिया
  • काल, वाच्‍य, अव्‍यय,
  • उपसर्ग, प्रत्‍यय
  • सन्‍धि, समास
  • विराम-चिन्‍ह
  • रस छंद अलंकार
  • अपठित बोध
  • विविध आदि

English

  • Part Of Speech
  • Reading Comprehension
  • Error Detection
  • Fill In The Blanks
  • Rearrangement of Sentences
  • Close Test
  • Jumbled Word
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Haryana Police Constable Commando Wing Reasoning Syllabus in Hindi
  • Syllogism
  • Coding and Decoding
  • Blood Relations
  • Input and Output
  • Logical Reasoning
  • Pattern
  • Analytical Reasoning
  • Syllogism
  • Direction Test Non-Verbal Reasoning

1 Comment on “Haryana Police Constable Commando Wing Syllabus 2022, Exam Pattern | Download PDF

Leave a Reply to gkcorner Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*