MP GK Questions- MP GK 2021 of Polity in Hindi for MP Police Exam (Set-7)

MP GK 2021 of Polity in Hindi for MP Police Exam: MPPEB (Madhya Pradesh Professional Examination Board) recruitment test will begin on 6 March 2021. We prepared MP GK Questions Practice set series for the candidates who are appearing in this exam. In the practice set, we covered all the subjects related to the MP Police syllabus like Indian Polity, Science, Geography, History, Important Days of India, Sports, Most Important MP GK Questions, and more. So Practicing these quizzes for your upcoming exam.

MP Police GK 2021 Question and Answer practice set series we added so many most important general knowledge questions from MP Police old papers and Punekar MP GK book 2021.

MP GK Questions for MP Police Constable Exam (Set-7)

Question: प्रधानमंत्री की नियुक्ति का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?

(A) अनुच्छेद-72

(B) अनुच्छेद-75

(C) अनुच्छेद-73

(D) अनुच्छेद-76

Answer- अनुच्छेद-75

Question: राष्ट्रीय विकास परिषद में कौन शामिल होते हैं?

(A) केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य

(B) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री

(C) सभी राज्यों और केंद्र के मंत्री मंडल सदस्य

(D) संसदीय प्राक्कलन समिति के सदस्य

Answer- सभी राज्यों के मुख्यमंत्री

Question: भारत का प्रधानमंत्री तब तक अपने पद पर रहता है जब तक उसे प्राप्त है?

(A) सशस्त्र बलों के लिए समर्थन

(B) राज्यसभा का विश्वास

(C) लोकसभा का विश्वास

(D) जनता का समर्थन

Answer- लोकसभा का विश्वास

Question: निम्नलिखित में से कौन प्रधानमंत्री बनने के समय लोकसभा के सदस्य थे?

(A) एच.डी. देवगौड़ा

(B) इंद्र कुमार गुजराल

(C) चंद्रशेखर

(D) डॉ मनमोहन सिंह

Answer- चंद्रशेखर

Question: सरकारिया आयोग का गठन किस विषय पर सुझाव देने के लिए किया गया था?

(A) कावेरी जल विवाद

(B) केंद्र-राज्य संबंध

(C) राम जन्मभूमि विवाद

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- केंद्र-राज्य संबंध

Question: कैबिनेट का तात्पर्य है?

(A) शासन के सभी मंत्रीगण

(B) कैबिनेट स्तर के मंत्री

(C) राज्य मंत्रीगण

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- कैबिनेट स्तर के मंत्री

Question: राष्ट्रीय एकता परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) वित्त मंत्री

(C) गृह मंत्री

(D) भारत के राष्ट्रपति

Answer- प्रधानमंत्री

Question: उप प्रधानमंत्री के पद का सृजन?

(A) मूल संविधान के अंतर्गत हुआ था

(B) संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ

(C) 44 वें संविधान संशोधन के द्वारा हुआ

(D) प्रत्याशी वे संविधान संशोधन के द्वारा हुआ

Answer- संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ

Question: भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकारों की अवधारणा किस देश के संविधान से ग्रहण की गई है?

(A) फ्रांस

(B) ब्रिटेन

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) रूस

Answer- संयुक्त राज्य अमेरिका

Question: बी.आर. अंबेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था?

(A) पश्चिमी बंगाल से

(B) बम्बई प्रेसीडेंसी से

(C) तत्कालीन मध्य भारत से

(D) पंजाब से

Answer- बम्बई प्रेसिडेंसी से

Question: यदि भारतीय संघ में एक नए राज्य का सृजन किया जाना है, तो संविधान की किस अनुसूची में संशोधन करना आवश्यक होगा?

(A) पांचवी अनुसूची

(B) तीसरी अनुसूची

(C) दूसरी अनुसूची

(D) प्रथम अनुसूची

Answer- प्रथम अनुसूची

Question: भारतीय संविधान के अनुसार, जीवन का अधिकार एक-

(A) राजनीतिक अधिकार है

(B) आर्थिक अधिकार है

(C) मौलिक अधिकार है

(D) धार्मिक अधिकार है

Answer- मौलिक अधिकार है

Punekar MP GK 2021

Question: मूल अधिकारों के अंतर्गत कौन सा अनुच्छेद बालकों के नियोजन से प्रत्यक्ष रूप से संबंधित है?

(A) अनुच्छेद 19

(B) अनुच्छेद 17

(C) अनुच्छेद 23

(D) अनुच्छेद 24

Answer- अनुच्छेद 24

Question: भारतीय संविधान के अनुसार केंद्रीय मंत्री किसकी इच्छा पर अपने पद बना रहता है?

(A) भारत के राष्ट्रपति

(B) भारत के प्रधानमंत्री

(C) संसद

(D) सर्वोच्च न्यायालय

Answer- भारत के राष्ट्रपति

Question: भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए निर्वाचन का आयोजन निम्नलिखित में से कौन करता है?

(A) भारत का उपराष्ट्रपति

(B) भारत का निर्वाचन आयोग

(C) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति

(D) भारत के अटॉर्नी जनरल

Answer- भारत का निर्वाचन आयोग

Question: राज्य में धन विधेयक प्रस्तुत किया जा सकता है?

(A) दोनों में से किसी भी सदन में

(B) दोनों सदनों में एक साथ

(C) केवल विधानसभा में

(D) केवल उच्च सदन में

Answer- केवल विधान सभा में

Question: निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा कोलकाता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी?

(A) रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773

(B) पिट्स इंडिया एक्ट, 1784

(C) चार्टर एक्ट, 1813

(D) चार्टर एक्ट, 1833

Answer- रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773

Question: संविधान के 26 नवंबर, 1949 को अंगीकृत किए जाने के साथ, संविधान के कौन से प्रावधान तुरंत लागू कर दिए गए?

(A) नागरिकता का प्रावधान

(B) चुनाव संबंधी प्रावधान

(C) अंतरिम संसद संबंधी प्रावधान

(D) उपरोक्त सभी प्रावधान

Answer- उपरोक्त सभी प्रावधान

Question: सभी व्यक्ति पूर्णत: और समान रूप से मानव है, यह सिद्धांत जाना जाता है-

(A) सर्वभौमिकता

(B) समाजवाद

(C) अंत: क्रियावाद

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- सर्वभौमिकता

Question: भारतीय संविधान का अनुच्छेद-19 प्रदान करता है?

(A) छह प्रकार की स्वतंत्रताओं को

(B) सात प्रकार की स्वतंत्रताओं को

(C) आठ प्रकार की स्वतंत्रताओं को

(D) नौ प्रकार की स्वतंत्रताओं को

Answer- छह प्रकार की स्वतंत्रताओं को

Question: नए राज्य के गठन की शक्ति किसमें निहित है?

(A) संसद में

(B) राष्ट्रपति में

(C) मंत्रिपरिषद में

(D) पुनर्गठन आयोग में

Answer- संसद में

Question: कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य है?

(A) अधिकतम लोगों का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना

(B) कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबंध करना

(C) सभी नागरिकों को स्वस्थ सुविधाएँ प्रदान करना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- अधिकतम लोगों का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना

Question: भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है?

(A) संसद के सदस्यों द्वारा

(B) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा

(C) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा

(D) संसद और विधानमंडलों के सदस्यों द्वारा

Answer- संसद के सदस्यों द्वारा

MP GK 2021

Question: भारतीय संविधान का अनुच्छेद-249 संबंधित है?

(A) राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों से

(B) लोकसभा के विघटन से

(C) संसद की प्रशासनिक शक्तियों से

(D) राज्य सूची के विषयों के संबंध में संसद की विधायी शक्तियों से

Answer- राज्य सूची के विषयों के संबंध में संसद की विधायी शक्तियों से

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*