Important GK Question In Hindi For RRB NTPC Competitive Exam

Gk Question for RRB NTPC & Group D Exam in Hindi: सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam GK Quiz) में विज्ञान (Railway Science GK Question & Answer) से सम्बंधित प्रशन जरूर पूछे जाते हैं| इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र (NTPC GK Question in Hindi) के ज्यादातर प्रश्न NCRT की किताबों (NCRT Science Quiz In Hindi) में से पूछे जाते हैं, इसीलिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को कक्षा 6 से लेकर 12 तक की NCRT किताबों को पढने की सलाह दी जाती है| इन किताबों में हर तथ्य को विस्तार से समझाया जाता है| साथ ही परीक्षा से सम्बंधित (Question For RRB NTPC Exam in Hindi) पुराने प्रश्न पत्र भी बेहद महत्वपूर्ण होते हैं| कई प्रश्नों को आगामी परीक्षा के प्रश्नपत्रों में दोबारा पूछा जाता है|

Question For RRB NTPC Exam in Hindi

नीचे दिए गए वैकल्पिक प्रश्न NCRT की किताबों और प्रतियोगी परीक्षाओं के पुराने प्रश्नपत्रों से लिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Question For RRB NTPC In Hindi) हैं| आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं (Latest GK Questions and Answers For Upcoming Railway NTPC and Group D Exams) में भी इन प्रश्नों के पूछे जाने की सम्भावना है| परीक्षा से पहले ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए अच्छा विकल्प है| इन महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देकर आप यह भी जान सकते हैं कि आगामी परीक्षा के लिए आपकी तैयारी कैसी है|

Question : उन किस जंतु से प्राप्त किया जाता है?

(A) भेड़

(B) बकरी

(C) खरगोश

(D) सभी

Answer – सभी

Question : रतोंदी किस विटामिन की कमी से होता है?

(A) विटामिन C

(B) विटामिन A

(C) विटामिन B

(D) विटामिन K

Answer – विटामिन A

Question : प्राकृतिक तंतु के उदहारण हैं?

(A) सिल्क

(B) नायलॉन

(C) पॉलिएस्टर

(D) ऐक्रेलिक

Answer – सिल्क

Question : टाइफाइड के उपचार में प्रयुक्त दवा है?

(A) क्लोरोमाईसिटीन

(B) नोवाल्जिन

(C) पैरासीटामोल

(D) कुनैन

Answer – क्लोरोमाईसिटीन

Question : संश्लिष्ट तंतु का उदहारण नहीं है?

(A) जूट

(B) नायलॉन

(C) पॉलिएस्टर

(D) ऐक्रेलिक

Answer – जूट

Question : किनके आक्रमण के कारण आप सर्दी जुकाम होता है?

(A) केवल विषाणु

(B) केवल जीवाणु

(C) केवल प्रजीवगण

(D) विषाणु और जीवाणु

Answer – केवल विषाणु

Question : जूट पादप के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?

(A) जड़

(B) तना

(C) पत्ती

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – तना

Question : मलेरिया रोग का कारण है?

(A) जीवाणु

(B) कवक

(C) विषाणु

(D) परजीवी

Answer – परजीवी

Question : चरखे का इस्तेमाल किया जाता है?

(A) सिलाई के लिए

(B) तंतु ने धागा बनाने के लिए

(C) धागे से कपडा बनाने के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer –  तंतु ने धागा बनाने के लिए

Question : निम्नलिखित में से किसकी वजह से क्वाशिरोकोर बीमारी होती है?

(A) विटामिन

(B) हार्मोन

(C) रक्त

(D) सल्फर एमिनो एसिड

Answer – सल्फर एमिनो एसिड

Question : संश्लिस्ट तंतु का उदहारण है?

(A) फ्लैक्स

(B) सिल्क

(C) नायलॉन

(D) कपास

Answer – नायलॉन

Question : जब किसी व्यक्ति को संक्रमित ज्वर हो जाता है, तब कौन-सी रक्त कोशिकाएं सर्वाधिक सक्रिय होती हैं?

(A) जीवद्रव्य

(B) डब्लूबीसी

(C) प्लेटलेट्स

(D) आरबीसी

Answer – डब्लूबीसी

Question : सिल्क तंतु कहाँ से प्राप्त किया जाता है?

(A) पादप बीज

(B) तना

(C) कीट

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – कीट

Question : कौनसा वर्णक रक्त में लाल रंग देता है?

(A) सीरम ग्लोब्युलिन

(B) हीमोग्लोबिन

(C) प्लाज्मा प्रोटीन

(D) सीरम एल्ब्यूमिन

Answer – हीमोग्लोबिन

Question : कपास पादप के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?

(A) जड़

(B) तना

(C) फल

(D) पत्ती

Answer – फल  

Question : मानव रक्त का pH मान कितना होता है?

(A) 7.8

(B) 7.4

(C) 7

(D) 7.2

Answer – 7.4

Question : लाल रक्त कोशिकाओं का जीवनकाल कितना होता है?

(A) 100-120 दिन

(B) 90-100 दिन

(C) 70-90 दिन

(D) 120-180 दिन

Answer – 100-120 दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*