CG Vyapam Mandi Nirikshak GK Questions From Previous Papers | Mandi Inspector Practice Set

CG GK Questions for Vyapam Mandi Nirikshak 2022: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल इस वर्ष CG Mandi Inspector पद के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रही है। लम्बे समय बाद CG Vyapam द्वारा कोई Vacancy निकली गई है। आवेदन करने वाले छात्र काफी समय से CG Vyapam Mandi Nirikshak Exam का इंतजार कर रहे थे। जो भी अभ्यार्थी इस प्रतियोगी परीक्षा का इंतजार कर रहे थे उन्होंने पूरी जोश के साथ इसकी तैयारी करनी शुरू कर दी है। आपकी तैयारी को और मजबूत बनाने के लिए GK Corner टीम ने CG Vyapam Mandi Nirikshak Exam के लिए Practice Set तैयार किया है। इस Practice Set में CG GK Questions को शामिल किया गया है, साथ ही इसमें Mandi Nirikshak के Previous Papers से भी Important Questions को जोड़ा गया है। कई बार Old Papers में से भी प्रश्नों को पूछ लिया जाता है।

CG GK Questions for Vyapam Mandi Nirikshak 2022

Question: छत्तीसगढ़ देश का कौन सा राज्य है?

(A) 26वां

(B) 21वां

(C) 24वां

(D) 20वां

Answer- 26वां

Question: छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 नवंबर 2002 

(B) 1 नवंबर 2002

(C) 15 नवंबर 2000 

(D) 1 नवंबर 2000 

Answer- 1 नवंबर 2000 

Question: छत्तीसगढ़ में सबसे ऊँचे जलाश्य का नाम क्या है?

(A) तांदुला

(B) सोंढूर

(C) खरखरा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- सोंढूर

Question: छत्तीसगढ़ का लोकनृत्य लोक नृत्य कौन सा है?

(A) राई नृत्य

(B) सुआ नृत्य

(C) भांगड़ा नृत्य

(D) कत्थकली नृत्य

Answer- सुआ नृत्य

Question: छत्तीसगढ़ में कुल कितने जिले हैं?

(A) 35

(B) 32

(C) 27

(D) 23

Answer- 27

Question: छत्तीसगढ़ में राज्य सभा सीटों की कुल संख्या कितनी है?

(A) 6

(B) 10

(C) 8

(D) 5

Answer- 5

Question: क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में छत्तीसगढ़ का कौनसा स्थान है?

(A) 12वां

(B) 10वां

(C) 15वां

(D) 8वां

Answer- 10वां

Question: जनसंख्या की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का कौनसा स्थान है?

(A) 17वां

(B) 18वां

(C) 13वां

(D) 10वां

Answer- 17वां

Question: छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) अजीत जोगी

(B) भूपेश बघेल

(C) राम नरेश यादव

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- भूपेश बघेल

Question: छत्तीसगढ़ राज्य का राजकीय पशु कौनसा है?

(A) जंगली भैंस

(B) गाय

(C) बकरी

(D) घोडा

Answer- जंगली भैंस

छत्तीसगढ़ से सम्बंधित प्रश्न

Question: छत्तीसगढ़ राज्य का राजकीय वृक्ष कौनसा है?

(A) ब्रेड फ्रूट

(B) सैल

(C) तेजतर्रार

(D) ब्लू जकरंदा

Answer- सैल

Question: असल में छत्तीसगढ़ का मतलब क्या है?

(A) 36 किले

(B) सबसे प्राचीन भूमि

(C) राजा की भूमि

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- 36 किले

Question: पृथक होने से पूर्व छत्तीसगढ़ किस राज्य जा हिस्सा था?

(A) गोवा

(B) राजस्थान

(C) मध्यप्रदेश

(D) उत्तरप्रदेश

Answer- मध्यप्रदेश

Question: छत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है?

(A) रायपुर

(B) पणजी

(C) जशपुर

(D) दुर्ग

Answer- रायपुर

Question: छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?

(A)  गुरु घासीदास

(B)  इंद्रावती 

(C) कांगेरघाटी

(D) कान्हा किसली

Answer- गुरु घासीदास

Question: छत्तीसगढ़ में ‘सुआ नृत्य’ किस पर्व पर किया जाता है?

(A) होली

(B) मकर संक्रांति

(C) दीपावली

(D) छठ पूजा

Answer- दीपावली

Question: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) पं. सुंदरलाल शर्मा

(B) श्रीमोहन शुक्ला

(C) अजीत जोगी

(D) बनवारीलाल अग्रवाल

Answer- अजीत जोगी

Question: छत्तीसगढ़ का मिनीमाता बाँध किस नदी पर अवस्थित है?

(A) केलो

(B) मांड

(C) हसदेव

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- हसदेव

Question: छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल का नाम क्या था?

(A) डी एन सहाय

(B) श्रीमोहन शुक्ला

(C) बनवारीलाल अग्रवाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- डी एन सहाय

Question: छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध डण्डारी नृत्य कौन-से पर्व पर होता है? 

(A) दीपावली

(B) होली

(C) दशहरा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- होली

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

Question: मध्यप्रदेश से कितने जिले लेकर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया था?

(A) 16

(B) 20

(C) 21

(D) 25

Answer- 16

Question: जनसंख्या की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है? 

(A)  राजनांदगांव

(B) रायपुर

(C) सरगुजा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- रायपुर

Question: निम्नलिखित में से छतीसगढ़ में सबसे ज्यादा जनसंख्या किस जनजाति की है?

(A) भील

(B) चकमा

(C) गोंड

(D) कमर

Answer- गोंड

Question: छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु कौनसा है?

(A) हिल मैना

(B) कोयल

(C) मोर

(D) कबूतर

Answer- हिल मैना

Question: छत्तीसगढ का प्रथम मासिक समाचार पत्र कौन-सा था?

(A) राज एक्सप्रेस

(B) नव भारत

(C) छत्तीसगढ़ गजट

(D) छत्तीसगढ़ मित्र

Answer- छत्तीसगढ़ मित्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*