दसवीं (10th) के बाद क्या करें | What to do After 10th Class |

यदि आपने 10वी तक की पढ़ाई पूरी कर ली हैं और आगे के लिए कौन सी पढ़ाई करे। यह सवाल 10वी की परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंस के मन में आता है की आखिर आगे की पढाई के लिए कौन से विषय को लिया जाए। बहुत से छात्र को विषय चुनने में काफी परेशानी का समाना करना पड़ता हैं। उनको यह समझ में नहीं आता की उनके लिए कौन सी स्ट्रीम अच्छी रहेगी। जिससे उनको जल्द से जल्द नौकरी मिल जाएं, और वो अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। इसके लिए आप इस लेख को पूरा पढे।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको दसवीं के बाद क्या करें ? दसवीं के बाद कौन से विषय लेने चाहिए? दसवीं कक्षा के बाद कौन कौन से कोर्स होते हैं ? दसवीं के बाद कौन सी स्ट्रीम से पढ़ाई करनी चाहिए ? इन सभी प्रश्नों की जानकारी इस लेख में दी जाएगी।

दसवीं (10th) के बाद कौन सा सब्जेक्ट का चयन करे

दसवीं की परीक्षा को पास करने के बाद स्टूडेंट्स के मन में कही सारे प्रश्न आते है की वो 11वि की कक्षा में कौन कौन से विषय ले। इसके लिए छात्र को स्वयं सोचना चाहिए। उसको अपने कौशल और रुचि का आकलन करके विषय का चयन करना चाहिए। यदि आप फिर भी निर्णय नहीं ले पा रहे हो तो इसके लिए आप अपने माता पिता या टीचर से विचार विमर्श कर सकते हैं। इसके बाद आपको जो विषय अच्छा लगता हो उसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

दसवीं के बाद कोर्स

दसवीं कक्षा पास करने के बाद Students के पास कई सारे Option होते हैं। लेकिन आगे कौन सा कोर्स सही रहेगा, इसकी जानकारी उनके पास नही होती हैं। दसवीं कक्षा पास करने के बाद निम्न श्रेणी में Course को बाटा गया हैं। आप इनमे से किसी भी कोर्स के लिए Apply कर सकते हैं।

  • Science
  • Commerce
  • Arts
  • Stream Independence Career

दसवीं के बाद आर्ट्स

ऐसे बहुत से छात्र होते है जो गणित विषय में काफी कमजोर होते हैं। इस कारण से वह आर्ट वर्ग से आगे की पढ़ाई करते हैं। यदि आप दसवीं के बाद कला वर्ग या फिर प्रोफेशनल कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स को करने से आपको ह्यूमन विहेबियर के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। समाज में हमे एक दूसरे से कैसे बात करनी चाहिए। इसके लिए आप Arts वर्ग को इंसान की पढ़ाई के नाम से जाना जाता हैं। लेकिन इसमें students को काफी सीखने को मिलता हैं।

Arts Stream में आवश्यक विषय

यदि आप दसवीं के बाद Arts Stream का चयन करते है तो आपको निम्न सब्जेटक्स का चयन करना होगा।

  • English
  • Hindi
  • Fine Arts
  • History
  • English
  • Political Science
  • Geography
  • Literature
  • Economics
  • Psychology

Arts Stream से बाद Career ऑप्शन

कला वर्ग से पढ़ाई करने के बाद इनमे से किसी भी में अपने करियर बना सकते हैं।

  • Fine Arts
  • Civil services
  • Geographer
  • Research
  • Writing
  • Law
  • Teaching
  • Economists
  • Historian
  • Psychology
  • Political Science
  • Philosophy
  • Sociology
  • Population Science

दसवीं के बाद Arts स्ट्रीम लेने से फायदे

दसवीं कक्षा पास होने के बाद बहुत सारे स्टूडेंट्स Science स्ट्रीम या फिर Commerce Stream का चयन करते हैं, लेकिन बहुत ही कम स्टूडेंट्स Arts Stream का चयन करते हैं। बहुत से स्टूडेंट्स का मानना होता है की Arts Stream से वही छात्र अध्यन करता है जो 10th में कम नंबर लाया था। लेकिन आपकी यह सोचा बहुत गलत हैं। Arts Stream लेने से स्टूडेंट्स को बहुत फायदा होता हैं। इस स्ट्रीम से अध्यन करने के बाद छात्र के पास बहुत सारे करियर ऑप्शन आ जाते हैं। यदि आप यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो इससे अच्छा कोई Stream नही हैं। आप दसवीं के बाद Arts Stream का चयन कर सकते हैं।

Science Stream के सब्जेक्ट्स

विज्ञान वर्ग से अध्यन करने पर आपको निम्न विषयो का अध्यन करना होगा।

  • Biology
  • Physics
  • Mathematics
  • English
  • Computer Science
  • Chemistry
  • Biotechnology

Science Stream के बाद कैरियर ऑप्शन

इस स्ट्रीम से अध्ययन करने के बाद आपके सामने मेडिकल साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अलग अलग ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।

Medical Science

  • Biomechanics
  • Biophysics
  • Cytology
  • Pathology
  • Cytology
  • Microbiology

Engineering

  • Civil Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Computer Science Engineering
  • Nuclear Engineering
  • Electronics Engineering
  • Chemical Engineering
  • Industrial Engineering
  • Material Engineering
  • Plastic Engineering

दसवीं के बाद साइंस स्ट्रीम लेने के फायदे

इस विषय से अध्यन करते है तो आपको कई प्रकार के कोर्स मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के कोर्स को चुन सकते हैं।

दसवीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम

बहुत से स्टूडेंट्स का सपना बैंक या फिर बिजनेस करने का होता हैं। इसके लिए वह Commerce Stream का चुनाव कर सकते हैं। इस स्ट्रीम में उनको business और ट्रेड करने के बारे में सिखाया जाता हैं। इस वर्ग से अध्यन करने के बाद Finance Planning, Accountancy, Tax Practitioners आदि कई फील्ड में कार्य कर सकते हैं।

Commerce Stream के लिए विषय

  • English
  • Economic
  • Mathematics
  • Statistics
  • Business Studies
  • Accountancy

Career Option

  • Banking
  • Finance
  • Broking
  • CA
  • Tax Practitioners
  • Accountancy

दसवीं के बाद प्रोफेशनल कोर्स

यदि आप साइंस वर्ग, कॉमर्स वर्ग, कला वर्ग से अध्यन करना नही चाहते हो तो आप प्रोफेशनल कोर्स में से किसी को कर सकते हो। यह कई प्रकार के होते हैं। इन कोर्स को Stream Independent कोर्स भी कहते हैं।

Vocational Course ( Independent Course)

यह कोर्स किसी वर्ग से संबंध नहीं रखते हैं। इनके अलग अलग फील्ड में कार्य होते हैं। जैसे Computer Technology, Health Care, Office Manager, आदि। इन कोर्स को करने के बाद आप बहुत ही कम समय में एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

Steam Independent Course

  • Cyber Law
  • Social Media Handle
  • Fashion Designing
  • Fire And Safety
  • Interior Designer

इन कोर्स को आप 10वी के बाद कर सकते हैं। इसके अलावा 12वी कक्षा पास करने के बाद भी बहुत सारे करियर ऑप्शन होते हैं। आज के समय में लोग Maas Communication, Law, Sports, Digital Marketing आदि कोर्स आ गए हैं।

आप अपने अनुसार कोर्स का चयन करके आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं। सारे स्ट्रीम सही होते है या आपके उप्पर निर्भर करता है की आप किस विषय से आगे की शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको दसवीं के बाद क्या करे? कौन कौन सा कोर्स कर सकते हैं। कौन सा विषय आसान रहेगा। इसके बारे में सारी जानकारी दी हैं। आशा करता हु, यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। यदि अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*